Sapne Mein Chawal Dekhna सपने में चावल देखना

सपने में चावल का देखना बहुत ही शुभ माना गया है ।इसके पीछे अन्य बहुत सारे कारण हैं जिसकी वजह से चावल को बहुत ही शुभ माना गया है . चावल बहुत ही शुभ धान है ।जो सभी शुभ कार्यों में का प्रयोग किया जाता है और भगवान की पूजा पाठ करने में भी चावल को बहुत ही शुभ माना गया है ।

मुट्ठी भर चावल सुदामा ने भगवान श्रीकृष्ण को अर्पित किए थे । तो उनकी सारी दरिद्रता समाप्त हो गई थी। इसी प्रकार चावल का बहुत ही हमारे शास्त्रों में और स्वप्न शास्त्र में बहुत ही महत्व है ।

चावल से बने पदार्थ मिठाइयां आदि हम सपने में देखते हैं और चावल के सपने हम अनेक प्रकार से देख सकते हैं उनका सपने में देखने से उनका क्या फल प्राप्त होता है यह बताने का प्रयास कर रहे हैं

Sapne Mein Kacche Chawal Dekhna

कच्चे चावल देखना यह बहुत ही शुभ माना गया है शास्त्रों के अनुसार कच्चे चावल देखना आपकी दरिद्रता दूर होने वाली है यह संकेत देता है । लंबे समय से आप की आर्थिक स्थिति आपकी खराब होने की वजह से आप जो परेशानियां में पड़े हुए थे ।

वह परेशानियां समाप्त हो जाएगी और आप को धन की प्राप्ति होगी। कच्चे चावल जिस प्रकार से कृष्ण भगवान को सुदामा ने अर्पित किए थे जिससे सुदामा की
जन्म जन्म की दरिद्रता समाप्त हो गई थी और उन्हें जीवन में भगवान की भक्ति प्राप्त हुई थी।

इसी तरह आप को भी कच्चे चावल अगर सपने में दिखाई देते हैं। तो आपकी भी दरिद्रता समाप्त हो जाती है और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है कच्चे चावल का सपने में देखना या खाना भगवान कृष्ण का आशीर्वाद समझना चाहिए ।

और भगवान कृष्ण से हमें प्रार्थना करनी चाहिए ।कि जिस प्रकार उन्होंने सुदामा की दरिद्रता दूर की थी उसी प्रकार हमारी भी दरिद्रता दूर करें और भगवान को चावल में घी शक्कर डालकर या दही डालकर भगवान कृष्ण को भोग लगाना चाहिए। जिससे आपका सपना जल्द ही सच हो जाए।

Sapne Mein Chawal Ki Phasal Ya Khet Dekhna सपने में चावल की फसल या खेत देखना

सपने में यदि आप चावल की फसल या खेत को देखते हो तो यह शुभ माना गया है चावल एक ऐसी फसल है जो बहुत ही कठिन परिश्रम करने से फलती फूलती है ।
इसलिए आपको कठिन परिश्रम करना पड़ेगा पर सफलता आपको जरूर मिलेगी .

चावल की खेती का सपना देखना बहुत ही अच्छा माना गया है आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है। आपको कर्ज की समस्या से छुटकारा मिलेगा । आपके व्यापार में व्यापार व्यवसाय में वृद्धि होगी।

Sapne Mein Chawal Ki Phasal Ya Khet Dekhna सपने में चावल की फसल या खेत देखना
Sapne Mein Chawal Ki Phasal Ya Khet Dekhna सपने में चावल की फसल या खेत देखना

चावल का आटा देखना है यह संकेत अच्छा माना गया है ।धन प्राप्ति का संकेत होता है आपसे यदि किसी ने कर्ज लिया है तो वह आपको जल्दी ही पैसे लौटा देगा आप को पैतृक संपत्ति प्राप्त हो सकती है पर आपको बहुत परिश्रम करना पड़ेगा।
चावल का आटा देखना शुभ होता है । चावल का आटा देखने से आपके सारे रोग दूर हो जाएंगे ।

Sapne Mein Pake Hue Chawal Dekhna

पके हुए चावल देखना बहुत ही शुभ माना गया है पके हुए चावल देखना या खाना आपके लिए बहुत ही शुभ है। यदि आप सपने में पके हुए चावल देखते हैं तो यह आपके जीवन की सभी प्रकार की मुसीबतों समाप्त होने वाली है

चावल सफेद रंग का होता है और इसका रंग चंद्रमा के रंग के समान सफेद होता है जिसकी वजह से हमें चंद्रमा का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है चंद्र देवता को जल चढ़ाने से और ज्यादा या स्वप्न बहुत ही फलदायक बनता है.

चंद्रदेव हमारे विवाहित जीवन में आ रही मैं आ रही परेशानियों को समाप्त करते हैं पके हुए चावल देखने से हमें यह संकेत मिलता है कि हमारे परिवार में अब मतभेद लड़ाई झगड़े अब समाप्त हो जाएंगे और विवाहित जीवन सुखमय बीतेगा।

Sapne Mein Bhagwan Ko Chawal Ka Bhog Lagana चावल का भगवान को भोग

सपने में यदि आप चावल का भगवान को भोग लगाते हैं तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना गया है भगवान का तो आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा ही साथ में आपकी समस्त दरिद्रता दूर हो जाएगी और आपको धन की प्राप्ति होगी ।

आपके परिवार में मतभेद समाप्त हो जाएगा । यदि आप का विवाह नहीं हो रहा है विवाह जल्दी हो जाएगा और पति पत्नी में मधुर संबंध रहेंगे पति पत्नी के बीच होने वाले विवाद सदा के लिए समाप्त हो जाएंगे।

Sapne Mein Chawal Ki Mithai Dekhna सपने में चावल की बनी मिठाई देखना

चावल के बने हुए लड्डू या केसरिया भात देखना या खाना ya मिठाई देखना बहुत ही शुभ माना गया है और खीर और लड्डू आदि सभी बहुत ही शुभ माने गए हैं ।दही चावल देखना बहुत शुभ माना गया है.

इस तरह की मिठाई यदि सपने में दिखाई देती है तो यह हमारा भाग्य बदलने का संकेत होता है हमारा दुर्भाग्य सौभाग्य में बदलने वाला है और भगवान का आशीर्वाद हमें प्राप्त होगा।

हमें अचानक धन भी प्राप्त हो सकता है यदि सपने में आप चावल खीर आदि को खाते हैं या मिठाई देखते हैं तो यह बहुत ही अच्छा माना गया है चावल को खाते हुए देखना तो बहुत ही शुभ माना गया है.

चावल की खीर यदि आप खाते हैं तो आपको मां दुर्गा मां का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है चावल माता जी को बहुत ही प्रिय है और माता जी को चावल की खीर का भोग लगाएं।

Sapne Mein Dal Chawal Khana सपने में दाल चावल खाना या दाल भात खाना

दाल चावल सपने में खाना यदि आप सपने में दाल चावल खाते हैं तो यह बहुत ही शुभ संकेत होता है दाल चावल खाने से हमें यह संकेत मिलता है कि हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होगी.

Sapne Mein Dal Chawal Khana सपने में दाल चावल खाना या दाल भात खाना

दाल चावल खाने से आपका स्वास्थ अच्छा रहेगा। चावल खाते हुए दिखाई देते हैं तो आप के चंद्र देव की कृपा होगी ।चंद्र ग्रह की शांति से आपका व्यवसाय वह नौकरी में आ रही बाधाएं दूर होगी और आपका व्यापार तेजी से चलेगा और आपको व्यापार में लाभ प्राप्त होगा।

Sapne Mein Phuli Ya Parmal Dekhna सपने में चावल की फूली देखना या परमल देखना मुरमुरे

चावल की परमल देखना चावल की फूली या परमल देखना बहुत ही शुभ संकेत माना गया है घर में लक्ष्मी जी का आगमन होगा आपके घर में चल रही समझ समस्याएं समाप्त हो जाएगी और मां लक्ष्मी की कृपा आप पर सदा बनी रहेगी। और सब कार्य मंगलमय होगा आपका भाग्य बदलने वाला है ।और आप को कानून संबंधी कार्यों में भी आपको जीत प्राप्त होगी।

चावल की परमल को मां लक्ष्मी जी को भी चढ़ाया जाता है। प्रसाद के रूप में और यह बहुत ही शुभ मानी गई हैं दीपावली के त्यौहार पर गेहूं और चावल की फूली मां लक्ष्मी जी को चढ़ाने से धन और वैभव की कभी कमी नहीं होती है और माता लक्ष्मी जी हमेशा प्रसन्न रहती है।

Sapne Mein Chawal Dhan Dekhna सपने में छिलके वाले चावल देखना

सपने में यदि आपको छिलके वाले चावल देखते हैं तो यह संकेत आपको यह बताता है । कि आप किसी चिंता में बहुत ही डूबे रहते हैं और व्यर्थ की चिंता करेंगे और आप मानसिक रूप से आप बहुत ही परेशान रहने वाले हैं.

आप किसी न किसी बात को लेकर बहुत परेशान हो और अपने मन आपका मन शांत नहीं रहने वाला है।आप किसी प्रकार की चिंता में डूबे रहेंगे और आपका किसी भी कार्य में मन नहीं लगेगा और आप फिजूल खर्च भी बहुत ही अधिक करेंगे ।आपको धन प्राप्त होगा पर उसमें समय लगेगा ।

आपको किसी से पैसा उधार मांगना पड़ सकता है अगर यदि सपने में ऐसा सपना आए तो आपको भगवान श्री कृष्ण को दही चावल और शक्कर डालकर भगवान को भोग लगाना चाहिए जिससे आपका कर्ज जल्दी ही उतर जाएगा और आपके पास धन की कभी कमी नहीं होगी

Sapne Mein Pile Rang Ke Chawal Dekhna पीले रंग के चावल सपने में देखना

पीले रंग के चावल देखना सपने में यदि आप पीले रंग के चावल देखते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत है क्योंकि पीले रंग के चावलों को बहुत ही शुभ माना गया है.

यह हमें यह दर्शाता है कि आपका विवाह बहुत ही जल्दी होने वाला है और विवाह में आ रही परेशानियां अब समाप्त हो जाएगी। पीले रंग के चावल का उपयोग हमारे हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को प्रारंभ करने में किया जाता है।

पीले चावल शादी की पत्रिका और ग्रह उद्यापन और अनेक प्रकार के शुभ कार्यों में पीले चावल का प्रयोग किया जाता है जिससे स्वास्थ अच्छा होता है और धन की वृद्धि होती है और पीले चावल बृहस्पति देवता को भी बहुत प्रिय होते हैं जिससे हमारा परिवार सुख में होता है और दरिद्रता दूर होती है

Sapne Mein Chawal Ho Bahte Hue Dekhna सपने में चावल को बहते हुए देखना

चावल को पानी में बहते हुए देखते हैं। तो यह बहुत ही शुभ माना गया है इसका यह संकेत होता है कि अब आपके जीवन में अचानक बदलाव आएगा और आपकी सारी परेशानियां समाप्त हो जाएगी.

कोई मित्र आपको ऐसा मिलने वाला है जिससे कि आपकी सारी परेशानियां समाप्त हो जाएगी जो आपकी हर प्रकार से मदद करेगा। आपको सच्चा मित्र मिलने वाला है.

आपको भगवान कृष्ण का आशीर्वाद मिल रहा है और आपकी दरिद्रता हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी कुछ ऐसा रास्ता आप को मिल जाएगा जिससे कि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे और आपके आगे बढ़ने के सारे रास्ते आपको अपने आप आसानी मिलने वाले हैं।

Sapne Mein Kide Pade Hue Chawal Dekhna सपने में चावल में कीड़े पड़े हुए या सड़े हुए देखना

सपने में यदि आपको कीड़े पड़े हुए या सड़े हुए चावल दिखाई देते हैं तो यह बहुत ही अशुभ संकेत माना गया है। इसका यह संकेत होता है कि आपका धन फिजूल खर्चे में आपका धन खर्च होगा आपको धन की हानि हो सकती है.

व्यापार व्यवसाय में हानि होने के संकेत होते हैं सपने में यदि ऐसा संकेत आपको दिखाई देता है तो आपको भगवान शिव पर चावल चढ़ाने चाहिए ।भगवान शिव पर कच्चा दूध चढ़ाने से आपको धन की हानि नहीं होगी.

और आपका स्वास्थ्य और आपके परिवार का स्वास्थ्य अच्छा होगा। ऐसा सपना आने पर आप एकादशी को चावल नहीं खाए चावल या चावल से बनी कोई भी वस्तु एकादशी को नहीं खाए।

Sapne Mein Chawal Pakate Hue Dekhna सपने में चावल पकाते हुए देखना या बनाते हुए देखना

सपने में चावल पकाते हुए देखना यदि आप सपने में चावल को पकाते हुए देखते हैं तो यह बहुत ही शुभ संकेत है क्योंकि चावल को यदि आप पकाते हैं यह आपको यह समझना चाहिए कि आपका भाग्य अब धीरे-धीरे बदलने वाला है.

आपके मित्र आपकी सहायता करेंगे और आपके दुश्मन आपके शत्रु आप से हार मानेंगे शत्रु पर आपको विजय प्राप्त होगी । जिस तरह चावल धीरे-धीरे पकते हैं उसी प्रकार ही आपकी सारी परेशानियां समाप्त होगी।

Sapne Mein Chawal Ka Pulao Khichdi Dekhna चावल का पुलाव देखना या चावल की खिचड़ी सपने में दिखाई देना

चावल का पुलाव चावल की खिचड़ी सपने में दिखाई देना यह संकेत बहुत ही अच्छा संकेत है क्योंकि चावल की खिचड़ी भगवान को भी बहुत अच्छी लगती है और खिचड़ी का भोग भगवान को भी लगाया जाता है।

चावल की खिचड़ी या चावल का पुलाव सपने में देखना बहुत ही शुभ संकेत माना गया है आपका स्वास्थ्य बहुत ही अच्छा रहेगा और आपके सारे रोग समाप्त हो जाएंगे खिचड़ी का भोग भगवान जगन्नाथ के मंदिर में भी लगाया जाता है.

जिसके पीछे बहुत ही सुंदर कथा प्रचलित है खिचड़ी और पुलाव देखना सपने में बहुत ही शुभ माना गया है यदि आप सपने में खिचड़ी और पुलाव देखते हैं या खाते हैं तो आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आपके सारे रोग दूर हो जाएंगे और भगवान कृष्ण का आपको आशीर्वाद प्राप्त होगा।

यदि आपके घर में बच्चे नहीं हैं तो आप को बच्चों का सुख प्राप्त होगा बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आपके बच्चों का भाग्य उदय होगा उनकी सारी परेशानियां समाप्त होगी।

Sapne Mein Jale Huye Chawal Dekhna सपने में जले हुए चावल देखना

यदि आपको सपने में जले हुए चावल दिखाई देते हैं तो यह संकेत शुभ नहीं माना गया है आपके शत्रु आप पर हावी हो सकते हैं और आपके घर परिवार वाले सभी आप के किसी फैसले से नाराज हो सकते हैं।

आपके परिवार वाले आपका साथ नहीं देंगे ऐसा संकेत होता है आपको अकेले ही अपना फैसला लेना पड़ेगा ।आपको आत्मविश्वास रखकर आप जो करना चाहते हैं वह फैसला सोच समझ कर करें.

आपको जो उचित लगे वही करें परिवार वाले आपका साथ नहीं दे तो आपको घबराना नहीं चाहिए और आपको भगवान पर विश्वास रखना चाहिए और अपने कार्य को अपने लक्ष्य को पूरा करना चाहिए।

Sapne Mein Chawal Ki Bori Dekhna सपने में चावल की बोरी देखना या चावल का ढेर देखना

चावल की बोरी देखना या चावल का ढेर देखना यह संकेत बहुत ही अच्छा माना गया है आपके घर में शुभ कार्यों का आगमन होगा और चावल का ढेर देखने से आपके घर में आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपकी दरिद्रता दूर होगी चावल का ढेर देखना बहुत ही शुभ माना गया है.

चावल के ढेर देखने से आपके घर में अतिथियों का आगमन हो सकता है। और आपकी सारी परेशानियां समाप्त हो जाएगी। यदि आप का विवाह नहीं हुआ है तो आपको अच्छे धनवान परिवार से रिश्ता आ सकता है.

Sapne Mein Chawal Ki Bori Dekhna सपने में चावल की बोरी देखना या चावल का ढेर देखना
Sapne Mein Chawal Ki Bori Dekhna सपने में चावल की बोरी देखना या चावल का ढेर देखना

आपको अच्छे नौकरी मिल सकती है और आपके व्यापार व्यवस्था में लाभ हो सकता है।

चावल के परमल या मुरमुरे भेलपुरी बनाने में बहुत ही इसका यूज किया जाता है और चावल की परमल बहुत ही पौष्टिक होती है। सेव के साथ परमल भी खाया जाता है और यह बहुत ही टेस्टी लगती है चावल की परमल को प्रसाद में मखाने के साथ भी इसे मंदिरों पर बांटा जाता है ।

भेलपूरी के रूप में और लोग नाश्ते में परमल को खाना बहुत ही पसंद करते हैं इसका सपने में देखना बहुत ही अच्छा है। आपका स्वास्थ्य बहुत ही अच्छा रहेगा क्योंकि यह बहुत ही पौष्टिक रहती है।

और यदि हमें चावल की फूली हमें फेंकी हुई दिखाई देती है तो यह अच्छा नहीं माना गया है। इसी वजह से आपको धन की हानि हो सकती है यदि ऐसा सपने में आपको दिखाई देता है तो आपको चावल की फूली की माला बनाकर मां लक्ष्मी जी को पहना देनी चाहिए।

Sapne Me Chawal Kharidna सपने में चावल खरीदना

यदि आप सपने में चावल खरीदते हैं तो यह संकेत है कि आप को यह संकेत मिलता है कि यदि आप आने वाले समय में कुछ भी खरीदते हैं तो उसका आप को दुगना लाभ मिलेगा। और आप के जीवन में आगे बढ़ने का मोका आप को मिलने वाला है आप की हर इच्छा पूरी होने वालीं है। व्यापार में और नौकरी में आप को लाभ प्राप्त होगा ।

Sapne Me Chawal Ka Daan karna सपने में चावल दान करना

यदि आप सपने में चावल दान करते हैं तो यह संकेत होता है कि चावल का दान करना चंद्रग्रह का आप को शुभ फल प्राप्त होने वाला है। पति पत्नि के बीच लड़ाई झगड़े समाप्त होने वाले हैं। विवाह में आने वाली सभी परेशानियों से छुटकारा मिलने वाला है।

Sapne Me Chawal Ki Kheer Dekhna Khana सपने में चावल की खीर देखना,खाना

Sapne Me Chawal Ki Kheer Dekhna Khana सपने में चावल की खीर देखना,खाना

यदि आप सपने में चावल की खीर देखते हैं तो यह संकेत बहुत ही शुभ संकेत है। खीर माँ लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय होती हैं और सभी देवी देवताओं को खीर का भोग लगाया जाता है। आप के बहुत हि खुशियां आने वाली है आप को आप कि मेहनत का फल जल्दी हि मिलने वाला है।

Sapne Me Kadhi Chawal Dekhna Khanaसपने में कड़ी चावल देखना, खाना

यदि आप सपने में कड़ी चावल देखते हैं तो खाते या बनाते हैं तो यह बहुत हि शुभ संकेत होता है। आप के घर में शुभ कार्य होने वाले हैं।

दूसरे लोग आप के बारे मे क्या सोचते हैं यह व्यर्थ कि बात पर ध्यान नहीं देना है। और तो आप बहुत जल्दी सफ़लता मिलेगी।

आप को समय को अब बर्बाद नहीं करना चाहिए। क्योंकि इस तरह के लोग आप को बहुत मिलने वाले हैं।