Sapne Mein Mungfali Dekhna सपने में मूँगफली देखना

Sapne Mein Mungfali Dekhna सपने में मंगलफली देखना : नमस्कार दोस्तों, हम सभी लोग खाने के शौकीन होते हे और हम सभी को विभिन्न प्रकार के पदार्थ खाना अच्छा लगता हे। और अगर बात करे ड्राई फ्रूट्स की तो वह हमें खाने में बेहद स्वादिष्ट लगते हे, लेकिन हम सब उसे अफ़्फोर्ड नहीं कर सकते लेकिन कुछ सस्ते खाद्य पदार्थ जैसे मूंगफली जिसको मिडिल क्लास लोगो का बादाम कहा जाता हे वह खाके हम संतुष्ट हो जाते हे। आज हम जानेंगे की मूंगफली को सपने में देखना कैसा होता हे।

Sapne Mein Mungfali Ke Daane Dekhna सपने में मूंगफली के दाने देखना

सपने में मूंगफली के दाने देखना एक बेहद ही अच्छा सपना हे और आने वाले दिनों में आपकी दिन ढुंगणी और रात चौगनी तरक्की होना पक्का हे। यह स्वप्ना आपके तरक्की के सभी रस्ते खोल देगा और साथ ही साथ आपको ऐसी बहोत सारे मोके मिलेंगे जो आपकी लाइफ बदल देंगे।

Sapne Mein Mungfali Khana सपने में मूंगफली खाना

अगर आप ऐसा सपना देखते हे जहा आप मूंगफली खा रहे हे या कोई और मूंगफली खा रहा हे तो यह स्वप्न आपको बता रहा हे की आप किसी ऐसे काम को कर रहे हे जिसमे मुनाफा ज्यादा नहीं हे लेकिन आपको वह पसंद आ रहा हे और आप ऐसे लोगो से जुड़े हुए हे जो आपका टाइम वास्ते कर रहे हे । आपका अवचेतन मन आपको यह सन्देश दे रहा हे की आपको कुछ बड़ा करने की जरुरत हे क्युकी आप अपनी काबिलियत का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हे ।

Sapne Mein Mungfali Kharidna सपने में मूंगफली खरीदना

अगर सपने में आप खुद को मूँगफी खरदीते देख रहे तो आपको सतर्क होने की जरुरत हे। आप जो भी काम अपने जीवन में कर रहे हे उसका क्रेडिट कोई और ले सकता हे । आप एक बेहद ही भोले व्यक्ति हे और आपके करीबी लोग आपका फायदा उठाने की फ़िराक में रहते हे जो आपका अवचेतन मन साफ़ साफ़ बता रहा हे।

Sapne Mein Mungfali Bechna सपने में मूंगफली बेचना

सपने में मूंगफली बेचना बहोत अच्छा मनीषजी द्वारा बहोत अच्छा मन गया हे। अगर कोई व्यक्ति ऐसा सपना देख रहा हे तो उसके भाग्य के सभी दरवाजे खुल जावेंगे और उसपे आने वाली सभी मुसीबते तल जाएगी। यह सवप्न देखने वाला व्यक्ति अगर बिज़नेस या व्यपार से जुड़ा हुआ हे तो उसे बहोत बड़ी सफलता हाथ लग सकती हे । और कोई नौकरी पैसा व्यक्ति का प्रमोशन हो सकता हे।

अगर यह स्वप्न कोई गर्भवती महिला देखती हे तो उसके जीवन में खुशियां आएगी और उनके परिवार का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा ।

छोटे बच्चे अगर यह स्वप्न देखते हे तो इसका कोई अर्थ नहीं बनता ।

Sapne Mein Mungfali Khet Se Todna सपने में मूंगफली खेत से तोडना

सपने में मूंगफली खेत से तोडना संकेत दे रहा हे की आप में बहोत ज्यादा जूनून और मेहनत करने की लगन हे । आप एक ऐसे व्यक्ति हे जिसे लोग कभी भी भिड़ना नहीं चाहेंगे । आप जिस काम को एक बार हाथ में लेते हे वह पूरा किये बिना चैन से नहीं बैठते। आप एक पराक्रमी और साहसी व्यक्ति के धनि हे ऐसा आपका अवचेतन मन यह स्वप्न द्वारा दर्शा रहा हे ।

Sapne Mein Mungfali Ka Dkher Dekhna सपने में मूंगफली का ढेर देखना

यह एक बेहद ही दुर्लभ स्वप्न हे और इस स्वप्न को देखने वाले व्यक्ति में अगर ईमानदारी और सच्चाई हे तो ऐसा व्यक्ति बहोत बड़े बड़े पदों पर बेथ सकता हे । यह स्वप्न बहोत काम लोगो द्वारा देखा जाता हे और यह बात पक्की हे जो व्यक्ति यह स्वप्न बार बार देखते हे वह असाधाराम प्रतिभा के धनि होते हे ऐसा साफ़ साफ़ अवचेतन मन कहता हे ।

Sapne Mein Mungfali Batna सपने में मूंगफली बाटना


सपने में मूंगफली बात ते हुए देखना अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मरने जैसा हे । अगर आपके के पास कोई जानकारी हे जिससे आप आगे बढ़ सकते हे और वह आपने किसी और को बता दी तो यह आपके तरक्की के लिए बाधक हो जाएगी । आपको हमेशा ऐसी लोगो से दूर रहने की जरूरत हे हो आपकी हर बात जान लेने में इंटरेस्ट रखते हे ।

Sapne Mein Mungfali Mandi Mein Dekhna सपने में मूंगफली मंडी में देखना

सपने में मूंगफली को मंडी में देखना यह दर्शा रहा हे की आप को आने वाले समय में कुछ ाचे काम हाथ लग सकते हे और अगर अपने उसको सही तरह से किया तो आपको बड़ा फायदा होना निश्चित हे और हो सकता हे वह फायदा इतना बड़ा हो जिसकी आपने कभी कल्पना भी न की हो ।

Sapne Mein Mungfali Ki Fasal Dekhna सपने में मूंगफली के फसल देखना

सपने में मूंगफली की फसल देखना बहोत अच्छे स्वप्न हे और आपको काम म्हणत में ज्यादा धन प्राप्त करने के योग बन रहे हे । आप अवचेतन मन यह साफ़ साफ बता रहा हे की आप किसी भी चीज़ को जल्दी सिख लेते हे और आपकी कार्य समता दुसरो से कई गुना अधिक हे ।

Sapne Mein Mungfali Ki Kheti Karna सपने में मूंगफली की खेती करना

अगर आप सपने में मुगफली की खेती करते हए खुद को या किसी अन्य व्यलक्ति को देखते हे तो आपको यह जान लेना चाहिए की आप इस समय बहोत ज्यादा थके हुए हे और आपको अपने कार्य से कुछ दिनों का आराम लेने की जरुरत हे । अगर आप यह नहीं कर पा रहे हे तो दिन में 10 मिनिट आपको योग प्राणायाम का सहारा लेना चाहिए ।

Sapne Mein Mungfali Ki Sabji Banana सपने में मुगफली के सब्जी बनाना

सपने में खुदको मूंगफली की सब्जी बनाते देखना आपके क्रिएटिव साइड को दिखता हे । आप की सोचने की समता अकल्पनीय हे और आप जानते हे आपके आइडियाज बहोत बेहतर हे और आप लगे हुए हे उनपे काम करने के लिए । आपको सफलता मिलने के बहोत ज्यादा चांस हे ।

Sapne Mein Mungfali Tolna सपने में मूंगफली तोलना

सपने में मूंगफली तोलना एक सकारात्मक सपना मन गया हे जिसमे अवचेतन मन यह साफ़ साफ़ दर्शा रहा हे की स्वप्ना दृष्टा अपने आपको हर एक मोड़ पर तोलने की कोशिश क्र रहा हे । उसको ज़िन्दगी में क्या चाहिए वह कैसे पाना चाहता हे उसे अच्छे से पता हे क्युकी वह अपने लक्ष्य की और देख रहा हे और बाकि सभी चीज़ो से वह दूर हे।


Sapne Mein Mungfali Mein Kide Lage Dekhna सपने में मूंगफली में कीड़े लगे देखना

सपने में मूंगफली में कीड़े लगे देखना अपने कार्य में अवरोध पैदा होने का सूचक हे । कोई न कोई हे आपकी ज़िन्दगी में जो आपको आगे बढ़ते नहीं देख सकता और वह अपनी पूरी बाज़ी लगा रहा हे ताकि आप आगे न बढ़ सके तरक्की न कर सके । आपको अपने कर्त्तव्य पथ पर आगे बढ़ना हे और यह नहीं सोचना लोग आपको क्यों रोकना चाहते हे आपको बस लगे रहना हे।

Sapne Mein Mungfali Ubalna सपने में मूंगफली उबालना

सपने में मूंगफली उबलते देखना एक अच्छा सपना हे और आपको सुचना देता हे आपको हमेशा वही करना चाहिए जो आप हमेशा से करना चाहते थे । आपको एक सकारात्मक ज़िन्दगी जीना चाहुये ऐसा यह सपना कहता हे ।

Sapne Mein Mungfali Gharmein Bikhri Huyi Dekhna सपने में मूंगफली घर में बिखरी हुयी देखना

सपने में मूंगफली घरमें बिखरे देखना रिश्तो में खटास पड़ने की और इशारा कर रहा हे और आपको इस समय अपने रसीहतो को मजबूत बनाने की जरुरत हे ।