Sapne Me Bhagwan Shiv Ko Dekhna सपने में शिवजी को देखने का मतलब

भगवान शिव के दर्शन Sapne Me Bhagwan Shiv Ko Dekhna करने से हमें की क्या शुभ अशुभ फल की प्राप्ति होती है यह हम आज आपको बताने का प्रयास कर रहे हैं. भगवान शिव आदि अनंत है महादेव हैं आदि योगी भगवान शिव की शक्ति अनंत है भगवान शिव की शक्ति पर संदेह करना बहुत बड़ी मूर्खता है। भगवान शिव की पूजा करना पूजा और ध्यान करना जितना शुभ फलदायक होता है उतना ही उन्हें यदि हम सपने में देखते हैं तो हमें उनके अलग-अलग रूपों को देखने से बहुत से शुभ और फलों की प्राप्ति होती है। भगवान शिव सभी की मनोकामना पूरी करते हैं और सपने में शिवजी को देखने का मतलब और अनेक रूपों में अलग-अलग रूपों में अपने परिवार के साथ अर्धनारीश्वर रूप में तांडव करते हुए गले में सर्प लिपटे हुए। भगवान शिव सर्वशक्तिमान है जो भी भक्त उनकी पूजा आराधना करते हैं चाहे वह भक्त देव हो या दानव भक्त हो वे उनकी मनोकामना जरूर पूरी करते हैं।

प्रत्येक मनुष्य का मन जिज्ञासु प्रवृत्ति का होता है भगवान के बारे में भी बहुत ही तर्क वितर्क करके ही लोगों को भगवान की शक्ति पर विश्वास होता है। सही जानकारी प्राप्त नहीं होने पर लोग भगवान की शक्ति पर भी संदेह करने लगते हैं। भगवान पर यदि आप विश्वास नहीं करोगे तो उसमें भगवान का कुछ भी अहित नहीं होने वाला है। यदि मनुष्य को अपना जीवन सुखमय बनाना है तो भगवान की शक्तियों पर विश्वास करके भगवान की पूजा आराधना अवश्य करनी चाहिए।

एक मनुष्य ही जीवन है जिसमें हम मोक्ष की प्राप्ति कर सकते हैं और मृत्यु लोक से छुटकारा पा सकते हैं जीवन मरण का चक्र जब तक चलता है जब तक हमें मोक्ष की प्राप्ति नहीं होती है। भगवान हमें संकेत के रूप में स्वप्न में दर्शन देते हैं और हमारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।

भगवान शिव के बारे में बहुत से लोगों ने गलत बातें फैला रखी है जैसे कि भगवान शिव पर दूध चढ़ाने पर भी लोगों ने बहुत सी बातें कहि है। भगवान शिव पर दूध क्यों चढ़ाया जाता है और भगवान शिव के मृत्युंजय मंत्र के जाप से हमें क्या फल की प्राप्ति होती है । हमारे शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव के स्वप्न देखने से ही है जीवन में बहुत ही शुभ घटनाएं घटित होती है।

भगवान शिव के अनेक स्वरूपों के दर्शन हमें सपने में होते हैं उसके बारे में हम आपको जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं।भगवान का स्वप्न किसी भी समय आए बहुत ही शुभ माना गया है चाहे दिन में आए रात में आए सुबह आए उसका शुभ फल मिलता है। भगवान स्वप्न के रूप में संकेत देकर हमें हमारे जीवन में आने वाली परेशानियों से अवगत कराते हैं।

Sapne Me Shiv Ji Ko Yog Mudra Me Dekhna सपने में भगवान शंकर को योग मुद्रा में देखना

शंकर भगवान को यदि आप योग मुद्रा में ध्यान करते हुए देखते हैं तो यह संकेत आपके लिए बहुत ही शुभ माना गया है. आप में आध्यात्मिकता का विकास होगा और भगवान के प्रति आपका विश्वास बढ़ेगा और आपको भगवान की शरण प्राप्त होगी.

Sapne Me Shiv Ji Ko Yog Mudra Me Dekhna सपने में भगवान शंकर को योग मुद्रा में देखना
Sapne Me Shiv Ji Ko Yog Mudra Me Dekhna सपने में भगवान शंकर को योग मुद्रा में देखना

आप का अपने लक्ष्य के प्रति मन एकाग्र होगा । आपका मन और शरीर ऊर्जा से भर जाएगा। आपका तनाव कम होगा और शारीरिक और मानसिक रूप से आप में अपार ऊर्जा का संचार होगा ,आपको बहुत ही शांति महसूस होगी

Sapne Me Shiv Ji Ka Naag Dekhna सपने में भगवान शंकर को नाग के साथ देखना

भगवान शिव को सपने में नाग के साथ देखते हैं तो यह संकेत बहुत ही शुभ माना गया है। हमारे शास्त्रों के अनुसार सर्वश्रेष्ठ नाग शेषनाग और उसके बाद वासु की और तक्षक नाग के बारे में बताया गया है।

शेषनाग भगवान विष्णु का नाग बताया गया है कश्यप मुनि के पुत्र वासु की ने भगवान शिव की घोर तपस्या की थी जिसकी वजह से भगवान शिव ने उन्हें अपने आभूषण के रूप में गले में लिपटे रहने का वरदान दिया था और उसे नागों का राजा बनने का भी आशीर्वाद दिया था।

Sapne Me Shiv Ji Ka Naag Dekhna सपने में भगवान शंकर को नाग के साथ देखना
Sapne Me Shiv Ji Ka Naag Dekhna सपने में भगवान शंकर को नाग के साथ देखना

इस प्रकार का यदि आप को सपना आता है तो आपको धन प्राप्ति का योग बनता है धन प्राप्त या तो आप आपकी मेहनत से भी आपको मिल सकता है।
ससुराल पक्ष से भी आपको धन प्राप्त हो सकता है या फिर माता पिता के द्वारा किसी भी प्रकार से आपको धन प्राप्ति का योग बनता है ।

भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है हमारे सारे विश रूपी दुखों को दूर करते हैं।इस प्रकार का यदि आपको सपना दिखता है तो आपको भगवान शिव पर कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए ।

Sapne Me Shiv Parvati Ko Dekhna सपने में भगवान शंकर को माता पार्वती जी के साथ देखना

भगवान शंकर को माता पार्वती जी के साथ देखना शुभ संकेत माना गया है शिव पार्वती जी को भगवान शंकर को उनकी पत्नी के साथ देखने से अर्धनारीश्वर रूप या माता पार्वती जी के साथ देखने से पति पत्नी में मधुर संबंध स्थापित होंगे।

यदि आप का विवाह नहीं हुआ है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी पत्नी या पति मिलने का योग बनता है । आपको बहुत ही अच्छा जीवनसाथी मिलेगा और भगवान शिव के आशीर्वाद से आपके परिवार में सभी खुशियां प्राप्त होगी धन पुत्र विद्या सभी की प्राप्ति आपको होगी ।

Sapne Me Shiv Parvati Ko Dekhna सपने में भगवान शंकर को माता पार्वती जी के साथ देखना
Sapne Me Shiv Parvati Ko Dekhna सपने में भगवान शंकर को माता पार्वती जी के साथ देखना

शिव शक्ति से ही पूर्ण है पति-पत्नी में विश्वास बढ़ेगा और विवाद हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा । पति-पत्नी का कुछ कानूनी संबंधी विवाद चल रहा है तो वह अब जल्द ही समाप्त हो जाएगा ।

पति या पत्नी जिसे भी ऐसा सपना आए तो और यदि आप में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा हो तो ध्यान से सोच समझकर फैसला ले और यदि वह विवाद ज्यादा बड़ा नहीं हो तो एक दूसरे को क्षमा करने का प्रयास करें।

Sapne Me Shiv Ji Ke Pariwar Ko Dekhna सपने में भगवान शंकर को अपने परिवार के साथ देखना।

भगवान शिव का परिवार एक बहुत ही खुशहाल परिवार माना गया है। भगवान शंकर उनके परिवार के सहित देखना बहुत ही शुभ माना गया है भगवान गणेश जी जो की विघ्नहर्ता है और रिद्धि सिद्धि उनके साथ ही आती है हमारा दुर्भाग्य सौभाग्य में बदलने वाला है। हर प्रकार की पारिवारिक समस्या से आप को छुटकारा मिलने वाला है और आप का जीवन सुखमय बनने वाला है।

भगवान शंकर को उनके पूरे परिवार के साथ देखना बहुत ही शुभ माना गया है यह कहा जाता है कि भगवान शंकर के परिवार शिव परिवार की तस्वीर या मूर्ति यदि घर में रहती है ।तो आपका परिवार हमेशा आपके साथ रहता है आपके परिवार में सुख समृद्धि आती है इसी प्रकार यदि सपने में आपको भगवान शिव का परिवार दिखता है तो जिस प्रकार भगवान शिव का परिवार खुशहाल होता है उसी प्रकार आपके परिवार में भी अनेक खुशियां आएगी।

Sapne Me Shiv Damru Dekhna सपने में भगवान शंकर को डमरु के साथ देखना

भगवान शंकर का डमरू भगवान शंकर का डमरू देखना यह आपके लिए यह संकेत देता है कि आपके जीवन में आ रही मुसीबतों के प्रति आपको कठोर कदम लेना पड़ेगा। आपका आज तक जो भी अपमान हुआ है या आपके साथ जो भी गलत हो रहा है उसके प्रति आपको चुप नहीं रहना है । आपको गलत सहन नहीं करना है आपको भगवान शिव का ध्यान करते हुए अपने साथ हो रहे कुछ भी गलत कार्यों के प्रति आपको लोगों से आपको अपने हक के लिए संघर्ष करना पड़ेगा ।

Sapne Me Shiv Damru Dekhna सपने में भगवान शंकर को डमरु के साथ देखना
Sapne Me Shiv Damru Dekhna सपने में भगवान शंकर को डमरु के साथ देखना

और संघर्ष में आपके खिलाफ बहुत से लोग आपके मित्र आपके परिवार रही से संबंधित लोग भी हो सकते हैं जो आपके खिलाफ होंगे पर फिर भी आपको भगवान पर पूर्ण विश्वास करके सही जो सही है वह करना चाहिए। आपको अपने साथ अन्याय नहीं होने देना है आपको भगवान पर पूर्ण विश्वास करके कदम उठाना पड़ेगा नहीं तो भविष्य में आप को बहुत हानि हो सकती है।

भगवान शिव का डमरू यही है कि अब आपको अत्याचार आपके प्रति हो रहे अपमान का आपको बदला लेना है यह मैं यह नहीं कहना चाहती हूं कि आप कुछ गलत कदम उठाए पर खुद के साथ कुछ बुरा नहीं होने देना है। कोई आपका अपमान करे आपको सहन नहीं करना है।

Sapne Me Shiv Trishul Dekhna सपने में भगवान शंकर को त्रिशूल के साथ देखना भगवान

शिव का त्रिशूल सपने में देखना बहुत ही अच्छा संकेत देता है। त्रिशूल भगवान शिव के साथ उनके हाथों में हमेशा रहता है और हमेशा भगवान ने अपने त्रिशूल से गलत करने वालों को सजा दी है।

इसी प्रकार आपके साथ जो कुछ भी आज तक गलत हुआ है आपके शत्रु हैं उनको अब उनके कर्मों का फल जल्द ही मिलने वाला है जिन्होंने भी आपका मन दुखाया है या आपको हानि पहुंचाई है उन शत्रुओं पर आपको विजय प्राप्त होगी। जमीन जायदाद पारिवारिक मामले आदि में आपको विजय की प्राप्ति होगी।

Sapne Me Shiv Ji Ko Ram Ji Ki Puja Karte Dekhna सपने में भगवान शंकर को भगवान राम की पूजा करते हुए देखना


भगवान शंकर को भगवान राम की पूजा करते हुए या ध्यान करते हुए देखना बहुत ही शुभ माना गया है ।शंकर भगवान के आराध्य देव प्रभु श्रीराम हैं। आराध्य देव भगवान राम हैं और इस प्रकार का सपना यदि आपको दिखाई देता है तो यह आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत है ।

भगवान शिव ने हनुमान जी के रूप में भगवान राम की भक्ति करने के लिए अंश के रूप में जन्म लिया ।भगवान शिव ने भगवान राम के नाम की महिमा बताते हुए कहा है कि भगवान राम का नाम हजारों नाम के बराबर होता है राम की पूजा से सारे रोग हमेशा के लिए खत्म हो जाते हैं।

राम के नाम पर रामबाण आयुर्वेद में दवाई को रामबाण कहा जाता है भगवान राम का नाम एक ऐसा नाम है जिस का जाप करने से व्यक्ति के रोग समाप्त हो जाते हैं ।सारी परेशानियां शारीरिक मानसिक सभी प्रकार परेशानियों से मुक्त हो जाता है ।

Sapne Me Shiv Tandav Dekhna सपने में भगवान शंकर को तांडव करते हुए देखना

यद्यपि भगवान शंकर का तांडव करता हुआ रूप यदि आपको दिखाई देता है तो यह संकेत हमारे शास्त्रों में अच्छा नहीं माना गया है । क्योंकि ऐसे समय में वह बहुत ही क्रोधित थे क्योंकि मां सती ने अपने आप को भगवान शिव का अपमान होने पर उन्होंने अपने आप को हवन कुंड में भस्म कर लिया था।

उस वक्त भगवान ने तांडव नृत्य किया था जिससे संपूर्ण विश्व का विनाश हो सकता था ।परंतु यह एक सच्चे प्यार के मिलने का भी संकेत होता है यदि आपको ऐसा सपना आता है तो आपको सच्चे प्यार की प्राप्ति हो सकती है।

Sapne Me Shiv Tandav Dekhna सपने में भगवान शंकर को तांडव करते हुए देखना
Sapne Me Shiv Tandav Dekhna सपने में भगवान शंकर को तांडव करते हुए देखना

भगवान शिव के अंदर मां देवी सती के लिए सच्चा प्यार था इसलिए उन्हें क्रोध आया था ऐसा स्वप्न देखना सच्चे प्यार की प्राप्ति का भी होता है ऐसा सच्चा प्यार जिसके लिए इंसान अपना जीवन की भी परवाह नहीं करता है ऐसा प्यार आपको मिल सकता है।

Sapne Me Shiv Ji Ko Bhasm Ramaye Dekhna सपने में भगवान शंकर को भस्म लगाए हुए देखना

सपना बहुत ही शुभ माना गया है भस्म का सिंगार करे हुए देखना आप पर भगवान शिव की तो कृपा होगी साथ में भगवान राम की भी कृपा होगी। हिंदू धर्म में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उस समय भगवान राम का नाम लिया जाता है उसी वजह से भगवान शिव भस्म को अपने शरीर पर लगाना पसंद करते हैं ।

Sapne Me Shiv Ji Ko Jal Chadhana सपने में भगवान शिव पर जल चढ़ाते हुए देखना या गंगा जल चढ़ाना

यदि आप इस तरह का सपना देखते हैं। यह बहुत ही शुभ फल देने वाला होता है। मां गंगा का जल बहुत ही पवित्र माना गया है और मां गंगा का जन्म भगवान श्री हरि के श्री चरणों को जब ब्रह्मा जी ने धोया था तो उस जल को भगवान ब्रह्मा जी ने अपने कमंडल में संभाल कर रखा था।

उस जल से कन्या के रूप मां गंगा का जन्म हुआ मां गंगा का जल बहुत ही पवित्र माना गया है और हमारे हिंदू धर्म में मां गंगा मुक्ति प्रदान करने वाली है । भगवान शंकर की जटाओं से यदि हमें मां गंगा की जलधारा बहती हुई दिखाई देती है तो यह संकेत बहुत ही शुभ माना गया है ।

हमारे पापों से मुक्ति मिल गई है और अब हमारे अभी तक के जो भी कर्म है उनका फल हम देख चुके हैं । आने वाला जीवन हमारा सुखमय होने वाला है और मां गंगा के आशीर्वाद से और भगवान शिव के आशीर्वाद से अब हमारे जीवन की सारी परेशानियां समाप्त होने वाली है।

ऐसा सपना आने पर भगवान शिव को गंगाजल से जरूर स्नान कराएं । मां गंगा जी ने गणेश जी को भी जीवन प्रदान किया था इसलिए मां गंगा को सपने में देखना बहुत ही शुभ माना गया है ।

Sapne Me Shiv Tandav Dekhna सपने में भगवान शंकर को तांडव करते हुए देखना
Sapne Me Shiv Ji Ko Jal Chadhana सपने में भगवान शिव पर जल चढ़ाते हुए देखना या गंगा जल चढ़ाना

आपके जीवन में अभी तक के जो भी गलतियां हुई है उसके लिए भगवान ने आपको क्षमा कर दिया है और आने वाले जीवन में आपको बहुत ही खुशियां मिलने वाली है। भगवान शिव पर जल या गंगा जल चढ़ाते हुए सपने देखना बहुत ही शुभ माना गया है आपको आत्मीय शांति मिलेगी और आपको भगवान की शरण प्राप्त होगी आपको वर्तमान जीवन में मानसिक रूप से जो आपके जीवन में तनाव रह रहा है वह समाप्त हो जाएगा।

आपका मन एकाग्र होगा और आपको मोक्ष की प्राप्ति होगी। शिवलोक की प्राप्ति होगी।भगवान शिव पर जल चढ़ाना बहुत ही शुभ माना गया है और ऐसा सपना दिखाई दे तो नियमित रूप से शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।

Sapne Me Shivling Par Doodh Chadhana सपने में भगवान शंकर पर या शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हुए देखना

भगवान शिव पर दूध चढ़ाते हुए स्वप्न देखना यह बहुत ही अच्छा संकेत माना गया है यद्यपि भगवान शिव पर दूध चढ़ाने के बारे में लोगों ने बहुत ही गलत धारणा मन में बना रखी है कि यह दूध भगवान शिव पर नहीं चढ़ाना चाहिए। दूध गरीबों में दे देना चाहिए।

भगवान शिव बहुत ही भोले हैं और उन्हें सिर्फ मन में भी आप यह सोचकर विचार करके आप मानस पूजा भी करेंगे तो भी भगवान शिव आपकी पूजा से प्रसन्न हो जाते हैं।समुंद्र मंथन के समय समुद्र मंथन से जो विष निकला था भगवान शिव ने अपने कंठ में ग्रहण कर लिया था। वह विष इतना खतरनाक था कि उसकी एक बूंद भी यदि पृथ्वी पर गिर जाती तो पूरी पृथ्वी का विनाश हो जाता।

सावन के महीने में भगवान शिव को दूध चढ़ाने की प्रथा इसलिए भी बनाई गई थी क्योंकि सावन के महीने में बारिश की नए पत्ते जब गाय खाती है तो उनके साथ वह बहुत सारे कीड़े छोटे जीव भी खा लेती जिससे गाय का दूध विषैला हो जाता है उस समय में लोग हिंदू धर्म में लोग सावन के महीने में दूध का कम सेवन करते थे और भगवान शिव को चढ़ा देते थे ।

और एक अन्य और कथा प्रचलित है हमारे शास्त्रों में गाय का बहुत ही महत्व बताया गया है गाय समुंद्र मंथन से निकली थी उसका दूध और मूत्र भी बहुत ही पवित्र माना गया है। गाय को पवित्र महत्वपूर्ण बताने के हिसाब से भगवान शिव को गाय का दूध चढ़ाया जाता है।

Sapne Me Shivling Par Doodh Chadhana सपने में भगवान शंकर पर या शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हुए देखना
Sapne Me Shivling Par Doodh Chadhana सपने में भगवान शंकर पर या शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हुए देखना

गाय का जीवन में महत्व मालूम पड़े गाय में सभी देवताओं का निवास होता है । गायकी को पवित्र मानने के लिए और इसी वजह से भी गाय का दूध चढ़ाया जाता है गाय का दूध पवित्र होने के साथ-साथ शक्ति वर्धक भी होता है इसलिए हमारे शास्त्रों में गाय को बहुत ही अच्छा माना गया है इसलिए गाय का महत्व बढ़ाने के लिए भगवान शिव पर उसका दूध चढ़ता है।

जब इतना जहरीला विष भगवान शिव ने अपने गले में कंठ में धारण किया , तो देवताओं ने भगवान शिव पर जल और दूध चढ़ाया था जिससे भगवान शिव बहुत ही प्रसन्न हुए और उन्हें बहुत ही अच्छा अनुभव हुआ।

भगवान शिव पर दूध चढ़ाने से व्यक्ति के सारे रोग दूर होते हैं और उसकी लंबी आयु होती है।व्यक्ति की दरिद्रता दूर होती है । व्यक्ति के जीवन में विष के समान आई हुई सारी समस्याएं समाप्त होने लगती है भगवान शिव पर दूध चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।

Sapne Me Shiv Ji Ko Krodhit Dekhna सपने में भगवान शंकर को गुस्से में देखना

सपने में यदि आप भगवान शिव को क्रोध करते हुए देखते हो तो यह स्वप्न अच्छा नहीं माना गया है परंतु आपको ऐसे स्वप्न से घबराना नहीं चाहिए। आपको सर्वथा आपको पूजा में कभी किसी प्रकार से जाने-अनजाने कोई गलती हो रही हो तो उस की ओर ध्यान करते हुए आपको देखना चाहिए। भगवान शिव बहुत ही जल्दी प्रसन्न होने वाले देवों में से भगवान महादेव यदि आपने सच्चे मन से प्रार्थना करें और क्षमा प्रार्थना करें तो भगवान बहुत ही जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं।

यदि आप को ऐसा दिखाई देता है कि भगवान श्री क्रोध में आपको दिखाई दे रहे हैं तो आपको सबसे पहले यह विचार करना चाहिए कि आप मैं कभी किसी मंदिर में कोई मन्नत ली हो तो उसे पूरी करें भगवान शिव पर पंचामृत से अभिषेक करें। और भगवान शिव की पूजा करने से पहले भगवान गणेश जी की पूजा पहले करें जिससे आपकी मनोकामना बहुत ही जल्दी पूरी होगी। सपने में भगवान शंकर को क्रोध करते हुए गुस्से में देखना यदि आपको ऐसा सुनने दिखाई देता है तो यह सपना का क्यों पर कौन है

Sapne Me Shiv Mandir Dekhna सपने में भगवान शंकर का शिव मंदिर देखना

शिव मंदिर देखना बहुत ही शुभ माना गया है शिव मंदिर में जब भी हम किसी मंदिर में जाते हैं तो हमें एक मानसिक शांति का अनुभव होता है और हम भगवान से अपने सारे दुख दूर करने के लिए प्रार्थना करते हैं। यदि हमें सपने में शिव मंदिर दिखाई देता है तो इसका यही कारण है कि अब हमारे सारे दुख दूर होने वाले हैं। हमें मानसिक और शारीरिक प्रकार से शांति प्राप्त होगी और हमारे दुखों का अंत होने वाला है।

हमारे जीवन में सुख का आगमन होगा हमारा दुर्भाग्य सौभाग्य में बदलने वाला है ऐसा स्वप्न दिखे तो हमें भगवान शिव की नियमित रूप से पूजा करना
सोमवार को पूजा करना चाहिए और भगवान शिव पर एक लोटा जल अवश्य चढ़ाना चाहिए।

Sapne Me Shiv Mandir Dekhna सपने में भगवान शंकर का शिव मंदिर देखना
Sapne Me Shiv Mandir Dekhna सपने में भगवान शंकर का शिव मंदिर देखना

जिससे हमारा जल्दी से जल्दी मनोकामना पूर्ण हो भगवान जल्दी से हमारा दुख दूर करें यही भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए।यह संकेत एक यह भी होता है की पिछले जन्म में आप का नाग की योनी में जन्म हुआ हो या आप की जन्म कुंडली में काल सर्प दोष भी हो तो इस तरह के सपने दिखाई देते हैं। भगवान शिव के भक्त होने का संकेत मिलता है।

इस तरह के सपने आने पर भगवान शिव की नियमित पूजा करने से आपके जीवन में आने वाली समस्त परेशानी समाप्त हो जाएंगी।

Sapne Me Shivling Ke Darshan Karna सपने में भगवान शंकर को शिवलिंग के रूप में देखना

भगवान शंकर को शिवलिंग के रूप में देखना भी बहुत ही शुभ माना गया है। भगवान शंकर शिवलिंग के रूप में दिखाई दे तो यह समझना चाहिए कि आपकी मनोकामना बहुत ही जल्दी पूर्ण होने वाली है क्योंकि भगवान शिव ने शिवलिंग का रूप लोगों के दुखों को दूर करने के लिए ही लिया था ।

शिवलिंग में भगवान की अपार शक्तियां होती हैंयदि आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं है और आप को सपने में शिवलिंग दिखाई देता है तो आपका स्वास्थ्य जल्दी ठीक हो जाएगा।पारिवारिक रिश्तो में कुछ भी विवाद चल रहा होतो वह अब समाप्त होने वाला है और आपके जीवन की सारी परेशानियां समाप्त होने वाला है।

सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होगी और आप अपने कार्य में सफल होंगे ।व्यापार में और नौकरी में आपको लाभ की प्राप्ति होगी आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

Sapne Me Nandi Bel Ko Dekhna सपने में भगवान शंकर को नंदी के साथ देखना

नंदी भगवान शंकर का बहुत ही बड़ा भक्त था भगवान शिव ने प्रसन्न होकर उसे अपने साथ हमेशा रहने का वरदान दिया और भगवान शिव को नंदी के साथ देखना बहुत ही शुभ माना गया है नंदी भगवान शिव की सवारी है। भगवान शिव के मंदिर में नंदी की मूर्ति हमेशा होती है नंदी भगवान शिव का वाहन है कहा जाता है कि यदि हम नंदी से अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए प्रार्थना करते हैं।

तो वे हमारी मनोकामना जल्दी पूर्ण करवाने में हमारी सहायता करते हैं पौराणिक कथाओं के अनुसार नंदी शीलाद ऋषि मुनि का पुत्र था और नंदी की आयु बहुत ही कम थी वह अल्पायु था जिसकी वजह से शीलाद मुनि बहुत ही चिंतित रहते थे ।

Sapne Me Nandi Bel Ko Dekhna सपने में भगवान शंकर को नंदी के साथ देखना
Sapne Me Nandi Bel Ko Dekhna सपने में भगवान शंकर को नंदी के साथ देखना

नंदी ने भगवान शिव की घोर तपस्या की और भगवान शिव से हमेशा उनके साथ रहने का वरदान मांगा भगवान शिव ने उस पर प्रसन्न होकर को वरदान दिया कि वह हमेशा मेरे साथ रहेगा और मेरे वाहन के रूप में पूजा जाएगा। नंदी के कान में अपनी मनोकामना बोलने से मनोकामना बहुत ही जल्दी पूर्ण होती है।इस प्रकार सपने में भगवान शिव का नंदी देखने से भगवान शिव की कृपा हमें प्राप्त होती है।

जन्मों-जन्मों के पाप समाप्त होते हैं और हमारा सुखमय जीवन व्यतीत होता है।हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और हमें धन पुत्र विद्या सभी प्रकार का सुख प्राप्त होता है

Sapne Me Shiv Ji Ki Puja Karnaसपने में भगवान शिव की पूजा करते देखना

इस प्रकार का स्वप्न में यदि आपको दिखाई देता है तो यह संकेत आपके लिए बहुत ही शुभ माना गया है। भगवान शिव आप में समा रहे हैं और आपके मन में और आपके विचारों में भगवान शिव निवास करने लगे हैं ।

आपको भगवान शिव की भक्ति प्राप्त हो रही है। ऐसा सपना आने पर आपको भगवान शिव की नियमित रूप से पूजा अर्चना करना प्रारंभ कर देना चाहिए।
आपके जीवन में आने वाली समस्त परेशानियां अपने आप समाप्त होती चली जाएगी और आपका जीवन सुखमय हो जाएगा आपको आत्मीय शांति मिलेगी।

Sapne Me Shiv Ji Ki Shaadi Dekhna सपने में भगवान शंकर की पार्वती के साथ शादी होते हुए देखना।

सपने में शंकर भगवान और माता पार्वती जी का विवाह देखना प्रकार का सपना देखना बहुत ही शुभ माना गया है यदि आपका विवाह नहीं हुआ है तो आप का विवाह बहुत ही जल्दी होगा। आपको आपके परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा आपको अच्छा जीवन साथी जीवन साथी या जीवनसंगिनी प्राप्त होगी आपके सारे कष्ट दूर होंगे और आपके घर में मांगलिक कार्य होंगे।

Sapne Me Shiv Ji Ko Bhaang Pite Huye Dekhna सपने में भगवान शंकर को भांग का सेवन करते हुए देखना

भगवान शिव को यदि आप सपने में भांग का सेवन करते हुए देखते हैं तो यह एक अच्छा संकेत नहीं होता है। भगवान शिव भांग का सेवन नहीं करते थे यह तो लोगों ने झूठी बातें फैलाई है कि भगवान शिव भांग का सेवन करे थे भगवान शिव तो सिर्फ भगवान राम की भक्ति में भक्ति में डूबे रहते थे। वह हमेशा भगवान श्री राम का नाम लेते रहते थे।

आपने हमेशा भगवान शिव को ध्यान मुद्रा में योग लगाए हुए देखा होगा । धार्मिक ग्रंथों में भगवान शिव के बारे में ऐसा कहीं भी नहीं लिखा हुआ है कि वह भांग का नशा करते थे। भगवान शिव ने हमेशा विषैली चीजों को ग्रहण किया है जिससे कि उनके भक्तों को कोई परेशानी नहीं आए भगवान शिव ने विष भी पिया है।

और उसी तरह विष के समान भांग और नशीली चीजें होती है जो शरीर को रोगों से ग्रस्त कर देती है लोगों ने भगवान शिव पर चढ़ाकर उनका त्याग करने के लिए लोगों को संदेश देना चाहते थे । पर कुछ लोगों ने इन चीजों का सेवन करना प्रारंभ कर दिया और लोगों को यह संदेश देना प्रारंभ कर दिया की यह प्रसाद है। भगवान शिव तो विष पी सकते हैं पर यह चीजें हमारे लिए नहीं होती है।

यदि आप को इस तरह का सपना आता है तो आप को सावधान रहने की जरूरत है। कोई व्यक्ति आप को गलत रास्ते पर ले जाने की कोशिश कर सकता है।

Sapne Me Shiv Ji Ko Bel Patra Chadhana सपने में भगवान शंकर पर बेलपत्र चढ़ाते हुए देखना

यह संकेत बहुत ही अच्छा माना गया है बेल पत्र हमारे शरीर के विष को कम करने में सहायता करता है। बेलपत्र हमारे कई रोगों को ठीक करने में सहायता करता है। भगवान ने जब विष को पिया था तो देवताओं ने उन पर बेलपत्र चढ़ाए थे। भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाने से उनको अच्छा महसूस हुआ था उनके विष का प्रभाव कम हुआ ।

Sapne Me Shiv Ji Ko Bel Patra Chadhana सपने में भगवान शंकर पर बेलपत्र चढ़ाते हुए देखना
Sapne Me Shiv Ji Ko Bel Patra Chadhana सपने में भगवान शंकर पर बेलपत्र चढ़ाते हुए देखना

बेलपत्र को भगवान शिव पर चढ़ाने से हमारे जीवन की विष रुपी समस्याएं समाप्त होती है। ऐसा सपना देखने पर हमें बेलपत्र पर चंदन से राम भगवान श्री राम का नाम लिखकर भगवान शिव को चढ़ाना चाहिए ।

जिससे हमारे जन्मों जन्मों के पाप नष्ट होते हैं और हमारा जीवन समस्त प्रकार की धन पुत्र विद्या और व्यापार संबंधी सभी परेशानियां समाप्त होती है। आपको शत्रु पर विजय प्राप्त होगी और भगवान शिव की कृपा को प्राप्त होगी। सभी कष्टों से मुक्ति मिलती हैं।

Sapne Me Shiv Ji Ko Prasad Chadhana भगवान शंकर को प्रसाद चढ़ाते हुए देखना

सपने में भगवान शिव को प्रसाद चढ़ाते या भगवान शिव का प्रसाद खाते हुए देखना बहुत ही शुभ संकेत माना गया है। ऐसा सपना दिखता है तो आपको ऐसा समझना चाहिए कि अब भगवान आपके जीवन में आ रही समस्याओं को दूर करने वाले हैं। कहीं लंबी यात्रा पर जाना हो सकता है। रोज़गार से संबंधित परेशानियां समाप्त हो सकती है।

Sapne Me Shiv Ji Ko Om Ka Uccharan Karte Dekhna सपनें में भगवान शिव को ओम का उच्चारण करते हुए देखना

यह स्वप्न बहुत ही दुर्लभ है पर यदि आपको ऐसा सपना आता है जिसमें आप ओम शब्द का उच्चारण कर रहे हैं भगवान शिव आपको दिखाई दे रहे हैं तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना गया है। आपको ब्रह्मा विष्णु महेश समस्त ब्रह्मांड के 32 करोड़ देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। आपके अंदर आध्यात्मिक विकास होने वाला है और आप का मन ऊर्जा से भर ने वाला है।

आप अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र होने वाले हैं अभी तक आपने जो भी समय व्यर्थ गवाया है अब आपको हर समय अपने लक्ष्य का ध्यान करते हुए आगे बढ़ना है । और आपको कड़ी मेहनत करके आपके लक्ष्य को प्राप्त करना है आपको नौकरी व्यवसाय व्यापार में सफलता प्राप्त होने वाली है । आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही मजबूत होने वाली है । भगवान शिव की कृपा आप पर है।

Sapne Me Shiv Ji Ko Chandan Lagana सपने में भगवान शिव पर चंदन चढ़ाते हुए देखना

भगवान शिव को चंदन बहुत ही प्रिय है और चंदन की खुशबू चंदन की खुशबू बहुत ही अच्छी होती।चंदन भगवान शिव को जब हम लगाते हैं तो भगवान शिव को शीतलता प्राप्त होती है और चंदन लगाने से उन्हें प्रसन्नता होती है। चंदन मन को शांति देने वाला सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाला और अनेक रोगों को दूर करने वाला होता है चंदन लगाने से मस्तिक तनाव से मुक्त हो जाता है और चंदन लगाने से अनेक रोगों में भी लाभ मिलता है चंदन लगाने से चर्म रोग दूर होते हैं।

चंदन लगाने से चंदन की खुशबू से मस्तिष्क में शक्तियों का संचार होता है और मन को शांति भगवान शिव को चन्दन प्रिय होता है इस लिए चन्दन के पेड़ को नाग भी पसंद करते हैं । नागों को बेलपत्र का पेड़ भी पसंद होता है और इन पेड़ो पर नाग होते हैं। चंदन एक ऐसा वृक्ष है जिसमें बहुत ही अच्छी खुशबू होती है माथे पर पर लगाने से मन को शांति मिलती है ।

भगवान शिव पर चंदन का लेप लगाते हुए देखना या बहुत ही शुभ संकेत माना गया है आपको मानसिक शारीरिक सभी प्रकार से संतुष्टि प्राप्त होगी और आपको अंदर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाएगी ।

Sapne Me Shiv Ji Ardhnarishwar Roop Me Dekhna सपने में भगवान शिव को अर्धनारीश्वर रूप में देखना

भगवान शिव का अर्धनारीश्वर देखना बहुत ही शुभ संकेत है। भगवान शिव का यदि आप अर्धनारीश्वर रूप देखते हैं तो आपको पारिवारिक सुख की प्राप्ति होगी। भगवान शिव और माता पार्वती जी का रूप होता है पति पत्नी में मधुर संबंध स्थापित होते है भगवान शिव का आपको आशीर्वाद प्राप्त होगा।

भगवान शिव की पूजा उनकी पत्नी सहित माता पार्वती जी के साथ करना चाहिए जिससे आपकी मनोकामना जल्दी पूर्ण होगी। भृगु ऋषि जो भगवान शिव के भक्त थे वे माता पार्वती जी की पूजा आराधना नहीं करते थे।

Sapne Me Shiv Ji Ardhnarishwar Roop Me Dekhna सपने में भगवान शिव को अर्धनारीश्वर रूप में देखना
Sapne Me Shiv Ji Ardhnarishwar Roop Me Dekhna सपने में भगवान शिव को अर्धनारीश्वर रूप में देखना

तब भगवान शिव ने अर्धनारीश्वर रूप में भृगु ऋषि मुनि को दर्शन दिए अपने भक्तों को यह समझाने का प्रयास किया कि वे और माता पार्वती जी दोनों एक ही है और उन्होंने अपने भक्तों को यह समझाने का प्रयास किया कि भगवान शिव शक्ति से ही पूर्ण है ।

Sapne Me Shiv Ji Ke Mastak Par Ardh Chandra Dekhna भगवान शिव के मस्तक पर अर्धचंद्र दिखाई देना

शिव के मस्तक पर अर्धचंद्र दिखाई देना यह बहुत ही शुभ संकेत है। भगवान शिव पर अर्धचंद्र का दिखाई देना चंद्रमा शीतलता का प्रतीक है आपको सभी प्रकार से शांति महसूस होगी मानसिक तनाव कम होगा। मस्तक पर चंद्रमा का दिखाई देना चंद्र ग्रह की शांति का भी प्रतीक माना गया है चंद्र ग्रह से आपके जीवन में आ रही पारिवारिक परेशानियां समाप्त हो जाएगी।

परिवार में लंबे समय से जो विवाद चल रहे हैं वह धीरे-धीरे समाप्त हो जाएंगी और आपके जीवन में अच्छे मित्रों का आगमन होगा जो आपकी हमेशा सहायता करेंगे और आपके जीवन को बदल देंगे आपकी हमेशा सहायता करेंगे ।

Sapne Me Shiv Ji Ki Teesri Ankh Dekhna सपने में भगवान शिव की तीसरी आंख दिखाई देना

सपने में यदि आपको भगवान शिव की तीसरी आंख दिखाई देती है तो यह संकेत आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत है । आपको भगवान शिव की तरह अपना तीसरा नेत्र खोलने की जरूरत है मतलब आपको सावधान होने की जरूरत है ।

आप को जो दिखाई दे रहा हैं वह सब एक छलावा है आप के अपने ही आप का प्यार समझ नहीं पायेगे। आप अपने आप को अकेला पायेगे। आप का मन उदास रहेगा। सभी मतलब के रिश्ते हैं इसलिए आपको सबसे पहले अपने बारे में सोचना है।आप को धोखा मिल सकता है।

Sapne Me Maha Mrityunjaya Mantra Ka Jap Karna सपने में भगवान शिव के महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना

भगवान शिव का महामृत्युंजय मंत्र बहुत ही शक्तिशाली है इस मंत्र के जाप से व्यक्ति की मृत्यु टल जाती अगर किसी व्यक्ति की तबीयत खराब है और हम उसके लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते हैं तो उस व्यक्ति की अकाल मृत्यु टल जाती है । भगवान शिव की कृपा से और व्यक्ति स्वस्थ हो जाते हैं महामृत्युंजय मंत्र दुर्घटनाओं में होने वाली अकाल मृत्यु टल जाती है यदि ऐसा सपना सपने में दिखाई देता है तो आपको यह संकेत मिलता है कि आप पर कोई विपत्ति आने वाली है।

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ

जिसके लिए भगवान आपको संकेत दे रहे हैं आपको भगवान शिव की नियमित रूप से पूजा आराधना करनी चाहिए और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए।
यदि आपसे रोज महामृत्युंजय का जाप नहीं हो तो आप सिर्फ सोमवार को महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर सकते हैं।

जाप रुद्राक्ष की माला से करना चाहिए और भगवान शिव को गंगाजल व दूध से स्नान कराना चाहिए । महामृत्युंजय मंत्र के जाप से समस्त रोग ठीक होते हैं। भविष्य में होने वाली दुर्घटनाएं टल जाती है महामृत्युंजय मंत्र बहुत ही प्रभावशाली मंत्र है और जो भी व्यक्ति इस मंत्र का जाप करता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है।

भगवान शिव की उपासना का यह मंत्र है इसमें 32 करोड़ देवी देवता की स्तुति शामिल है ।यह मंत्र शुरू करने से पहले गणेश जी और माता पार्वती जी और मां गंगा का स्मरण करना चाहिए। भगवान शिव से प्रार्थना करनी चाहिए कि वह हमारी मनोकामना पूर्ण करें फिर इस मंत्र का जाप करना चाहिए जिससे आपको बहुत ही जल्दी शुभ फल की प्राप्ति होगी।माता गंगा ने लोगों के कल्याण के लिए इस मंत्र के लिए भगवान शिव की घोर तपस्या की थी।