सपने में पोहा देखना (Seeing Flattended Rice in Dreams) – नमस्कार दोस्तों swapnduniya.com में आप का स्वागत है आज हम आपको सपनें में पोहा देखने का मतलब बताने जा रहे हैं। पोहा खाना ,बनाना, खरीदना, और बेचना किसी को खिलाने आदि के बारे मे हम विस्तार से जानेंगे पोहा भारतीय लोगों का मुख्य नाश्ता होता है। और यह सुबह में बनाया जाता है। पोहा खाने से स्वास्थ्य ठीक रहता है और पोहा खाने से दिन की शुरुआत बहुत हि अच्छी होती है और यह हमारे भारतीय समाज में पोहे को शुभ माना गया है। यह हर त्यौहार पर चिवड़े के रूप मे भी बनाया जाता है। पर हमारे शास्त्रों के अनुसार पोहा Sapne Me Poha Dekhna और चिवड़े एकादशी को नहीं खाना चाहिए। क्योंकि पोहा चावल का बनता है और चावल को एकादशी को नहीं खाना चाहिए। हमारे शास्त्रों में चावल क्यों नहीं खाना चाहिए। उसके बारे में पौराणिक कथा प्रचलित है। तो आइये जानते हैं। पोहा यदि आप सपने में खाते हैं तो उसका क्या संकेत होता है।
सपने में पोहा बनाना Sapne Me Poha Banana
यदि आप सपनें में पोहा बनाते हैं तो यह आपके लिए बहुत हि शुभ संकेत होता है। आप कुछ भी कार्य कर रहे हैं। उसमें आपको सफ़लता मिलने वालीं है। आप का स्वास्थ्य ठीक रहेगा और आप को यह भी संकेत मिलता है कि आप को कुछ भी कार्य करने के लिए सिर्फ अपनी सोच समझ का ही इस्तेमाल करना चाहिए। दुसरों से सलाह नहीं ले जो आपको सही लगे वहीं कार्य करे। बहुत से लोग आप को बेवजह सलाह मशविरा दे कर आप के कार्यो में बांधा डालकर आप का कार्य बिगाड़ सकते है।
सपने में पोहा खाना Sapne Me Poha Khana
सपनें में पोहा खाना यदि आप सपने में पोहा खाते हैं तो यह संकेत मिलता है कि आप अपने कार्यक्षेत्र में इतना व्यस्त रहते हैं कि आप अपने सेहत की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आप खाने पीने में ध्यान नहीं दे रहे हैं। आप को रोज सुबह नाश्ता करना चाहिए। सुबह का नाश्ता अच्छा होने पर आप का पूरा दिन बहुत ही अच्छे से निकलेगा और आप अपने कार्यो को जल्दी पूरा कर पाएंगे।
आप सपनें में देखते हैं कि आप सुबह उठने के बाद नाश्ते में पोहे खा रहे हैं। और आप को पोहा खाते समय पोहा बहुत अच्छा लग रहा हैं और का मन कर रहा है कि थोडे और पोहे आप को खाने का मन कर रहा है तो आप को अपने घर में पोहे बनाकर खा लेना चाहिए। अपनी इच्छा को पूरी करने से मन को शांति मिलती हैं। बहुत से लोगों को जब उनकी कुछ खाने की इच्छा होती हैं तो वह यदि पूरी नहीं होती है तो उनका उनके काम में मन नहीं लगता है इसलिए यदि आप को अपने काम को अच्छे से पूरा करना है तो आप को पोहे खा लेने चाहिए।
सपने में पोहा खिलाना Sapne Me Poha Khilana
यदि आप किसी को पोहे खिलाते है। तो यह बहुत अच्छा संकेत है। आप को किसी की मदद करनी पड़ सकती हैं। और यदि आप ने किसी की मदद करी तो उसका आप को कई गुना ज्यादा लाभ मिलने वाला है। क्योंकि किसी को भी नाश्ता करवाने से यदि आप का कोई कार्य नहीं हो रहा है तो आप का बहुत जल्दी कार्य होने लगता है हमारे शास्त्रों में यह लिखा है कि भूखे व्यक्ति को भोजन या नाश्ता यदि आप कराते हैं तो आप पर माँ अन्नपूर्णा देवी की कृपा सदा बनी रहती हैं।
यदि आप किसी होटल में पोहे खा रहे हैं और कोई गरीब व्यक्ति आप से कुछ खाने के लिए मांग रहा है तो उसे रुपये कभी नहीं देना चाहिए उसे कुछ खाने की चीज़ दे दे। हमारे शास्त्रों में यह भी लिखा है कि आप किसी गरीब को धन नहीं दे। उन्हें खाने के लिए कुछ भी दे दे। यदि वह नहीं भी खाएगा तो उस भोजन को कोई जानवर खा लेगे। पर यदि आप ने उसे रुपये दिए और वह उन रुपयों से कुछ एसी चीज़ ले आए जेसे की मछलियों को पकड़ने का जाल तो वो कोई भी गलत कार्य करेगा तो उसके गलत कार्यों की सजा आप को भी मिलेगी।
सपने में पोहा खरीदना Sapne Me Poha Kharidna
यदि आप सपने में पोहा खरीदते हैं तो यह बहुत शुभ संकेत होता है। आप को धन लाभ प्राप्त हो सकता है। आप एसी चीज़ खरीदने वाले हैं जिसका आप को आने वाले समय में दुगना लाभ मिलेगा। आप को यह संकेत मिलता है कि इस समय यदि आप सोना चांदी या जमीन जायदाद खरीदना चाहते हैं तो आप के लिए समय बहुत अच्छा है आप को कुछ ही समय बाद दुगना लाभ मिलने वाला है।
सपने में पोहा होटल में खाना Sapne Me Hotel Me Poha Khana
सपनें में पोहा होटल में खाना बहुत ही शुभ माना गया है। आप का दिन बहुत ही अच्छा जाने वाला है। होटल में पोहा खाने कई लोग आते है जिससे आप को यह संकेत मिलता है कि आप को लोगों से मेलजोल बड़ाकर आप को लाभ प्राप्त होगा। आप को मित्र बनाने चाहिए जो कि आप के काम आ सके। अच्छे मित्र बनाये। जो आप को अच्छी राह पर ले जाए और आप अपना जीवन सुधार सके।
सपने में पोहा दोस्तों के साथ खाना Sapne Me Dosto Ki Saath Poha Khana
सपनें में पोहा दोस्तों के साथ खाना बहुत अच्छा संकेत है। आप के मित्र आप की सहायता कर सकते है। उनसे अच्छा व्यवहार रखे आप उनकी सहायता करे और समय आने पर उनसे भी सहायता मांगे आप को यह संकेत मिलता है कि कुसंगति नहीं करे। जो मित्र आप को गलत रास्ते पर ले जाना चाहते हैं उन से दूर रहे। आप को अपने परिवार वालों की बात मानना चाहिए। यदि कोई मित्र आप को आए दिन कुछ खिलाता हैं तो आप भी उन्हें खिलाएं। आगे चलकर कभी वह आप से उधार पेसे मांग ले और फिर आप को शर्मिंदा होना पड़े।
सपने में पोहा के पकौड़े खाना Sapne Me Pohe Ke Pakode Dekhna
पोहा के पकौड़े बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं। और यदि सपने में आप पकौड़े खाते हैं तो आप को बहुत बडी सफ़लता मिलने वालीं है। यह संकेत मिलता है। आप का मनोबल बढ़ने वाला है आप बहुत ही उत्साहित होने वाले आप को सफ़लता मिल ने पर आप की कार्य करने की क्षमता बढ़ जाएगी। आप को एक के बाद एक खुशखबरी मिलेगी। आप को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा जो भी कार्य आप करते हैं। उसमें आप को यदि बहुत ज्यादा सफ़लता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको गणेशजी और लक्ष्मी जी का नाम लेकर प्रारम्भ करे आप को दुगना लाभ मिलने लगेगा।
सपने में पोहा बेचना Sapne Me Poha Bechna
सपनें मे पोहा बेचना आप को आप को आप की नौकरी में और व्यापार में बहुत लाभ मिलने वाला है। आप किसी को पोहा बेच रहे है आप पोहा की दुकान पर बने हुए या कच्चे पोहे बेच रहे हैं और सामने वाला व्यक्ति आप को रुपये दे रहा हैं तो यह बहुत शुभ संकेत होता है। आप को एक के बाद एक खुशखबरी मिलेगी। आप को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा जो भी कार्य आप करते हैं। उसमें आप को यदि बहुत ज्यादा सफ़लता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको गणेशजी और लक्ष्मी जी का नाम लेकर प्रारम्भ करे आप को दुगना लाभ मिलने लगेगा।
सपने में कच्चा पोहा देखना Sapne Me Kaccha Poha Dekhna
सपनें मे यदि आप कच्चे पोहै देखते हैं तो यह आपके लिए शुभ होता है आप को जल्दी हि सफ़लता मिल जाएगी यदि कोई आप कार्य करना शुरू करते हैं तो आप को एक बात का ध्यान रखना चाहिए। सिर्फ आप को अपनी आंखों पर विश्वास करना है आप को एसे लोग बहुत मिल सकते है जो आप को भड़काने का काम कर सकते है। और आप को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
सपने में पोहा तलना Sapne Me Poha Talna
सपने में पोहा तलना आप के लिए शुभ संकेत होता है पोहा तलने यानी आप जो भी कार्य करना शुरू करेगे वह समय पर पूरा करेगे। आप को अपनी आवश्यकता से ज्यादा लाभ प्राप्त होने वाला है। तेल मे आप पोहा तल रहे या कोई और पोहा तल रहा हैं आप इस तरह का सपना देखते हैं। या फिर आप तले हुए पोहे को मजे लेकर खाते हैं तो यह आप को संकेत मिलता है कि आप को अपने जीवन में कभी भी बिना मेहनत के पेसा नहीं मिलेगा आप को मेहनत करना पड़ेगी। पर यदि आप मेहनत करेगे तो आप को अपनी मेहनत से दुगना लाभ प्राप्त होगा। आप को लोगों से मेलजोल बड़ा कर अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सफ़लता मिलेगी।
सपने में पोहा खराब होना Sapne Me Kharab Poha Dekhna
यदि आप को सपनें में पोहा खराब हो जाते है। आप देखते हैं कि आप के पोहा उसमें से बदबू आ रही है और कच्चे पोहा है उसमें कीड़े हो गये हैं तो यह आप के लिए आप के स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देना चाहिए। आप को आर्थिक हानि भी हो सकती हैं। कहीं न कहीं आप से या आप के परिवार में अन्न का अपमान हो रहा है। खाना खाने का बार बार अपमान करना अच्छा नहीं माना जाता है। रोज घर में अलग अलग खाने की चीजे बनती है और आप को पसंद नहीं आती है। खाना फेंकना पड़ रहा है। इस तरह यदि कुछ हो रहा है तो आप को सावधान हो जाना चाहिए।और गाय को रोटी या कुत्ते को रोटी खिलाना शुरू कर दे।
सपनें में पोहा जलना Sapne Me Poha Jalna
सपनें में यदि आप से पोहे जल जाते हैं तो यह संकेत अच्छा नहीं माना गया है। याने हमारे जीवन में बहुत मुश्किलें आने वाली है। आप अपने लक्ष्य से बार बार भटक जाते हैं। आप जो भी कार्य करते हैं उसमें आप का मन नहीं लगता है। जिसकी वजह से आप को हार का सामना करना पड़ता है। आप को अपना लक्ष्य निर्धारित करना है और जिस चीज़ में आप का मन लगता है वह कार्य ही करे आप को ही अपने आप को सुधारने की जरूरत है। आप को अपने आप को बदलने की जरूरत है।
पोहा बनाने की विधि Poha Recipe In Hindi (Flattended Rice Recipe)
A)पोहा हम कई तरह से बना सकते है यह बहुत ही कम समय में बन जाता है आप को कभी अचानक भूख लगने लगती हैं तो आप लगभग 10 मिनिट में पोहा बना सकते है। पोहा 1 कटोरी लेले और पोहा को साफ़ करले फिर पोहे को धोले दो से तीन बार साफ पानी से धोले और पोहे को एक जाली दार बर्तन में निकाल ले। जिससे कि पोहे मेसे सारा पानी निकल जाए।
B)कढ़ाई पर एक बड़ा चम्मच तेल ले ले और उसे अच्छा गर्म कर उसमें जीरा और राइ डालकर अच्छा भुन ले फिर तेल में दो हरी मिर्च काटकर डाल दे। और थोड़ी सी हींग भी डाल दे और थोड़ी सी बहुत कम मात्रा में हल्दी डाल दे फिर तेल में मिर्ची को अच्छे से भुनले पोहे में एक छोटी चम्मच शक्कर और नमक स्वादानुसार डाल दे।
और पोहे को कड़ाई में डालकर अच्छी तरह मिला ले।
C)एक कच्चा प्याज और पोहे में डालने की सेव डालकर खाना शुरू करे।
D)पोहे के अंदर आलू , मटर, टमाटर, फूल गोभी और अंकुरित अनाज चने, मूंग ये सब्जियां और मूँगफली के दाने डालने से पोहे का स्वाद बढ़ जाता हैं। जब हम पोहा बनाते हैं तो हरि मिर्ची के बाद यह सब्जियां डालकर अच्छे से इन्हें पका ले और फिर पोहे डाल दे।
पोहे के बारे में अन्य जानने लायक अन्य तथ्य Some Lesser Known Facts About Flattended Rice
- पोहा हमारे यहाँ पर बहुत ही लोग खाना पसंद करते हैं। यह बहुत ही जल्दी बनने वाला व्यंजन होता है ।
- पोहा दिवस हमारे यहाँ पर सात जून को पोहा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
- पोहा चावल से बनता है ।चावल जो कि छिलके वाले होते हैं उनका छिलका उतारा जाता है और कंकड़ और जो भी कचरा रहता है उसे साफ़ किया जाता है।
- छिलका निकाल ने के बाद चावल को गर्म पानी में उबाला जाता है। फिर उनको चपटा किया जाता है। यह सब कार्य मशीनों के जरिए आसानी से अब हो जाता है।
- पोहा मेले रंग का दिखने वाला पोहा अच्छा होता है उसमें केमिकल और सफेद रंग नहीं डला हुआ होता है पर मेले रंग के पोहे बनाने से पहले उन्हें अच्छी तरह से धोले।
- पोहे को बिना बघारे भी खा सकते हैं। क्योंकि पोहे पके हुए होते हैं यदि आप को बहुत भूख लग रही हो तो पोहे को अच्छी तरह से धोले और उसमें नमक और शक्कर मिला कर कच्ची प्याज काटकर और उसमें सेव मिलाकर भी खा सकते हैं।
- मेरे एक अंकल थे जो कि इंडियन आर्मी मिलिट्री में थे । उन्होंने भारत और पाकिस्तान की लड़ाई में और भारत और चीन की लड़ाई में जब उन्हें भूख लगती थी वहां पर कोई भी सुविधा नहीं हुआ करती थीं तब वह अपना पेट भरने के लिए पोहे इस तरह से खा लिया करते थे। और कई बार वे भूखे भी रहते थे। वह मेरे आदर्श है। उन्होंने उस लड़ाई में हुए खून खराबे को देखकर सन्यास ले लिया और भोलेनाथ जी की भक्ति में अपना पूरा जीवन बिताया। इसलिए हमे अन्न को कभी भी बिगाड़ना नहीं चाहिए।
- पोहे चावल के बनते है इनको बहुत ही शुभ माना गया है।हमारे शास्त्रों में पोहा और चावल देखने से धन लाभ होता है। क्योंकि हम जब नवग्रह शांति करवाते हैं तो उसमें चावल का विशेष महत्व बताया गया है। कहते है की सुदामा जी ने भगवान श्रीकृष्ण को तीन मुट्ठी चावल भेट किये थे। उसी वज़ह से उनकी दरिद्रता समाप्त हो गई थी।
- पोहे है के पकौड़े भी बहुत ही स्वादिष्ट लगते है।
- पोहे की खीर और पराठे भी बनाये जाते हैं।