नमस्कार दोस्तों आज हम आप को सपने में रोटी देखना, खाना ,बनाना ,बेचना और खिलाना इन के क्या स्वपन फल होते हैं । यह आज हम आपको बतायेंगे।
रोटी अनेक प्रकार की होती हैं जेसे गेहूं की रोटी, मक्के की रोटी, बाजरे की रोटी, मैदे की रोटी, ज्वार की रोटी, चने के आटे की रोटी, जो कि रोटी ।
इस प्रकार के सपने किसी भी व्यक्ति को आ सकते है जो हमें हमारे भविष्य के बारे मे संकेत मिलता है।
रोटी देखना हमारे लिए शुभ और अशुभ अलग अलग महत्व रहता है। तो आइये जानते हैं।
Sapne Me Roti Dekhna, Khana सपने में रोटी देखना, खाना
यदि आप सपने में रोटी देखते हैं या खाते हैं तो यह बहुत हि शुभ संकेत होता है। माँ अन्नपूर्णा देवी जोकि पार्वती जी का रूप है। उनका आशीर्वाद मिल रहा है और वे आपको यह संदेश देना चाहती हैं कि आप के घर में अन्न की कभी कमी नहीं होगी। आप के घर में सुख समृद्धि आएगी और आप को व्यापार व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे।
Sapne Me Roti Banana सपने में रोटी बनाना
यदि आप सपने में रोटी बनाते हुए किसी को देखते हैं या खुद बनाते हैं तो यह सपना आप को यह संदेश देता है कि आने वाले समय में आप को आप कि मेहनत का बहुत हि अच्छा फल मिलने वाला है।
आप को अपने लक्ष्य कि और ध्यान देना हे और व्यर्थ की बातों पर ध्यान नहीं देना है आप को आप की पसंद का कोई काम मिल सकता है।
पर यदि कोई स्त्री उदास हो कर या गुस्से में या बड़बड़ाती हुई रोटी बनाती हैं तो यह अशुभ संकेत होता है।
आप का स्वास्थ्य खराब हो सकता है शास्त्रों में लिखा है कि इस प्रकार की रोटी विष के समान हो जाती हैं इस तरह का भोजन कभी नहीं खाना चाहिए ।
Sapne Me Roti Kharidna सपने में रोटी खरीदना
यदि आप सपने में रोटी किसी से खरीद रहे हैं तो यह सपना यह संकेत देता है कि आप के घर में कही अन्न का अपमान हो रहा है।
आप को धन की हानि हो सकती है पर यदि इस प्रकार का सपना आये तो आप को गाय को रोटी खिलाना चाहिए जिससे आप का स्वपन शुभ फल में बदल जाएगा।
Sapne Me Roti Bechna सपने में रोटी बेचना
इस तरह का सपना बहुत हि शुभ होता है आप के पास इतना धन आने वाला है कि आप दूसरों कि सहायता करेगे।
आप को रोजगार के अवसर मिल सकते है पर आप को कार्य पसंद नहीं आएगा पर आप को आगे बढ़ना चाहिए।
कोई भी कार्य छोटा बड़ा नहीं होता । आने वाले समय में आप को बहुत बड़ी सफलता मिलेगी।
Sapne Me Roti Khilana, Batna सपने में रोटी खिलाना ,बाटना
यदि आप किसी को रोटी खिलाते है तो यह बहुत अच्छा फल देने वाला सपना है आप से कोई व्यक्ति मदद मांगने आ सकता है।
आप को यह संदेश मिलता है कि अपना धन सद्कर्मों मे खर्च करे।
आप को अपने धन को व्यर्थ नहीं खर्च करना चाहिए क्योंकि की आप की मेहनत से अर्जित किया धन है और को जरूरतमंद लोगों की मदद करने से आप का स्वास्थ्य ठीक रहेगा और घर में सुख-शांति बनी रहेगी। शास्त्रों में लिखा है कि यदि किसी व्यक्ति को इस प्रकार का सपना आये तो उसे कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए।
Sapne Me Jali Huyi Roti Dekhna सपने में जली हुई रोटी देखना
यदि आप सपने में जली हुईं रोटी देखते हैं तो यह संकेत होता है कि आप की खुशियो पर किसी की नजर लग सकती हैं। आप के खिलाफ षडयंत्र रचे जा रहे हैं आप को सावधान रहने की जरूरत है। हमारे शास्त्रों में लिखा है कि इस प्रकार के सपने आने पर शुक्रवार के दिन गाय को रोटी खिलाना चाहिए।
Sapne Me Sukhi Roti Dekhna सपने में सुखी हुईं कड़क रोटी देखना
यदि आप सपनें मे सूखी हुईं रोटी देखते हैं तो आप को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । आप को कड़ी मेहनत करना पड़ेगी। आप को अन्न का अपमान नहीं करना है और भोजन को बिगाड़ने नहीं देना है बचा हुआ खाना फेंकने की बजाय जानवरों को डाल दे।
Sapne Me Ghee Lagi Roti Dekhna सपनें में घी लगी मुलायम रोटी देखना
इस प्रकार का स्वपन बहुत ही शुभ होता है। आप को जिन्दगी में बहुत हि बड़ी सफलता मिलने वालीं है। आप की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी आप को कम मेहनत से आप को अच्छी सफलता मिलेगी।
Sapne Me Rot Fekna सपनें में सड़ी हुई या फेंकी हुई रोटी देखना
यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं तो यह सपना शुभ नहीं माना गया है। आप को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। आर्थिक नुकसान हो सकता है। खाने पीने में ध्यान रखे बाहर का खाना नहीं खाये।
Sapne Me Baccho Ko Roti Khate Dekhna सपनें में बच्चों को रोटी खाते हुए देखना
यह सपना बहुत ही शुभ होता है। बच्चे भगवान का रूप होते हैं। इस प्रकार का सपना देखना आप को यह संदेश देता है कि आप का विवाह जल्दी होने वाला है और आप को बच्चों का सुख मिल सकता है आप के सारे कार्य बनने लगेगे ।
Sapne Me Roti Ke Tukde Dekhna सपनें में रोटी के टुकड़े देखना
यदि आप सपनें में टूटी हुई रोटी देखते हो तो इस का यह संकेत होता है। की आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर या किसी और वज़ह से बहुत चिंतित रहते हैं।
जो की व्यर्थ की चिन्ता है जो आपको मिल रहा हैं उसमें खुश रहने का प्रयास करे ।
Sapne Me Purush Ko Roti Banate Dekhna सपने में पुरुष को रोटी बनाते हुए देखना
यदि आप को कोई पुरुष रोटी बनाता हुआ दिखाई दे तो यह शुभ संकेत होता है पुरुष चाहे केसी भी रोटी बनाए शुभ माना जाता है चाहे रोटी जली हुईं हो।
पुरुष हमेशा बहुत ही प्रसन्न होकर खाना बनाते हैं और जब भी बनाते हैं बहुत हि स्वादिष्ट भोजन बनाते हैं।
Sapne Me Makke Ki Roti Dekhna Banana सपनें में मक्के के आटे की रोटी देखना
यदि आप सपनें में मक्के के आटे की रोटी देखते हैं तो यह आप की सेहत के लिए बहुत शुभ होती हैं आप की पेट संबंधी समस्याओं से आप को छुटकारा मिलेग
प्राचीन काल में ज्यादातर लोग मक्के के आटे की रोटी का ही सेवन करते थे। आप में ऊर्जा का संचार होगा।
Sapne Me Bajri Ki Roti Dekhna Banana सपने में बाजरे के आटे की रोटी देखना
बाजरे की रोटी खाना बहुत हि शुभ संकेत है आप का मन बहुत हि खुश नुमा रहेगा आप यात्रा पर जा सकते है। आप के अन्दर आत्मविश्वास बढ़ेगा।
Sapne Me Badi Roti Dekhna सपनें में बड़ी रोटी देखना
यदि आप सपनें में बड़ी रोटी देखते हैं तो आप को बहुत ज्यादा लाभ की प्राप्ति होगी। आप की लोग प्रशंसा करेगे आप आगे बढ़ने से अब बिल्कुल नहीं डरे गे । आप को अच्छी नौकरी मिल सकती हैं।
Sapne Me Choti Roti Dekhna सपनें में छोटी रोटी देखना
सपने में यदि आप बहुत छोटी रोटी देखते हैं तो आप को यह संकेत मिलता है कि आप को कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए। पिछले जन्म में आप से कुछ गलतिया हो गई थी जिससे आप के कार्य होते होते रुक जाते हैं और आप बहुत परेशान रहते हैं। और माँ लक्ष्मी जी की पूजा करना चाहिए। परिवार के लोग भी आप से नाराज रहते हैं। मानसिक रूप से आप बहुत परेशान रहते हैं।
Sapne Me Chane Ki Roti Dekhna Banana Khana सपने में चने के आटे की रोटी देखना
यदि आप सपनें में चने की रोटी देखते हैं तो यह बहुत ही अच्छा सपना है। आप की बुद्धि का विकास होगा और आपको सफ़लता मिलेगी और आप की वजह से दूसरे लोगों को भी लाभ प्राप्त होगा आप के सपने सच होगे। आप के मन को अपार शांति का अनुभव होगा। लोग आप से प्रभावित होगे।
Sapne Me Jo Ki Roti Dekhna Khana Banana सपने में जो के आटे की रोटी
जो के आटे की रोटी देखना जो कि रोटी देखना बहुत अच्छा संकेत है जो कि रोटी हमारे प्राचीन समय से प्रचलित हैं। जो देवी देवताओं का भोजन है । इस प्रकार का स्वपन रंक को भी राजा बना देता है। प्रसिद्धि प्राप्त होती हैं और सभी प्रकार के सुख प्राप्त होता है। आध्यात्मिक सुख प्राप्त होता है।
Sapne Me Chawal ke Aate Ki Roti Dekhna Banana सपनें में चावल के आटे की रोटी देखना
सपने में चावल के आटे की रोटी भी बहुत अच्छी मानी जाती है ।आप का जीवन रोशनी से भर जाने वाला है। आप को प्यार में धोखा मिल सकता है जिससे आप को जीवन में बहुत लाभ प्राप्त होगा। आप को जीवन की सच्चाई मालूम पड़ जायेगी।
Sapne Me Hotel Ki Roti Khana सपने में किसी होटल में रोटी बनाते हुए देखना
सपनें में यदि आप को किसी होटल में रोटी बनाते या खाते हुए देखते हैं तो यह संकेत होता है कि आप को बहुत बड़ा लाभ प्राप्त होने वाला है। पर वो आप की मेहनत से मिलेगा पर आप को आप की राह से भटकाने वाले लोग मिलेगे आप को सावधान रहना बहुत जरूरी है।
Sapne Me Bahot Sari Roti Dekhna सपने में बहुत सारी रोटियां देखना
यदि आप को सपने में बहुत सारी रोटियां दिखती हैं तो आप के घर कोई मेहमान आ सकते है। और उनका आना आप के लिए कुछ अच्छा संदेश हो सकता है। आप को अच्छे मित्रों से सहयोग मिल सकता है जो आप के लिए शुभ होगे।
Sapne Me Roti Ko Chinti Khate Dekhna सपने में रोटी को चीटियां खाती हुई देखना
इस तरह का सपना शुभ नहीं माना गया है आप के परिवार में किसी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। आप के रोज़गार मे या शादी में रुकावट आ सकती हैं। यदि इस प्रकार का स्वपन दिखाई दे तो आप को सूखे आटे में शक्कर या गुड़ मिला कर चीटियों को घर के बाहर खिलाएं जिससे आप के घर की परेशानीया बाहर हो जाएगी।
Sapne Me Kauve To Roti Khate Dekhnaसपने में कौवे को रोटी खिलाना
यदि सपने में कौवे को रोटी खिलाते है तो यह संकेत बहुत शुभ होता है आप को आप के पूर्वज याद कर रहे हैं। और आप को वे आशीर्वाद दे रहे हैं कि अब आप का जीवन अब खुशीयों से भर जाने वाला है। आप को शनि देव का भी आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। इस प्रकार का स्वपन आए तो आप को कौवे को रोटी खिलाना चाहिए। जिससे आप की जल्दी सभी परेशानियां समाप्त होगी।
Sapne Me Kutte Ko Roti Khilana सपनें में कुत्ते को रोटी खिलाना
यदि आप सपनें में कुत्ते को रोटी खिलाते है तो यह संकेत होता है कि आप को कर्ज से मुक्ति मिलेगी। दुश्मन हार मानेगे । कोर्ट कचहरी मे यदि कोई मुकदमा चल रहा हैं तो आप की जीत होगी।
Sapne Me Gaay Ko Roti Khilana सपने में गाय को रोटी खिलाना
सपने में यदि आप गाय को रोटी खिलाते है तो आप पर माँ लक्ष्मी जी बहुत प्रसन्न हैं। भविष्य में आप के पास इतना धन आने वाला है कि आप सम्भाल भी नहीं पाओगे । आप दुसरों को रोजगार देने वाले बनोगे आप को नौकरी से ज्यादा सफलता बिज़नेस में मिलेगी