रामनवमी (राम जयंती )क्यों मनाई जाती है सपने में भगवान श्रीराम का दिखाई देना – जय श्री राम दोस्तों आज हम हमारे ब्लॉग में आपको भगवान श्री राम के चरित्र और पराक्रम के बारे में बताएंगे और भगवान श्री राम का सपने में देखने से किस फल की प्राप्ति होती है यह भी बताने का प्रयास कर रहे हैं
Bhagwan Shree Ram Ka Janam भगवान श्रीराम का जन्म
भगवान श्रीराम का एक नाम ही सहस्त्र नामो (हजारों) नामो के बराबर होता है ।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म रामनवमी के रूप में हर वर्ष मनाया जाता है इसी को राम जयंती भी कहा जाता है।
भगवान श्री राम का जन्म चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी को रामनवमी के रूप में मनाया जाता है यह चैत्र महीने की नवरात्रि की नवमी होती है।
इस दिन मां सिद्धिदात्री की भी पूजा की जाती है। सिद्धीदात्री समस्त सिद्धियां देने वाली हैं।
प्रभु श्री राम का जन्म त्रेता युग में हुआ था है। त्रेता युग 12 लाख 96हजार वर्ष का था।
भगवान वाल्मिकी रामायण और भगवान तुलसीदास जी के द्वारा लिखी हुई रामायण में भगवान श्री राम के चरित्र का उनके जीवन के बारे में विस्तार से व्याख्या की गई है।
अभी हम वर्तमान में कलयुग में जीवन बिता रहे हैं ।कलयुग के पहले द्वापर युग था। जिसमें भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया था और द्वापर युग 8 लाख 64 हजार वर्षों का माना गया है।
उसके पहले त्रेतायुग था और त्रेतायुग में भगवान श्रीराम ने सातवां अवतार लिया था इसके अनुसार हम अंदाजा लगा सकता है कि भगवान श्री राम का जन्म लाखो वर्ष पूर्व हुआ था।
उनका जन्म अयोध्या में हुआ था जो कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में स्थित है। वाल्मीकि रामायण और भगवान तुलसी जी की रामायण तुलसीदास जी की रामायण के अनुसार भगवान श्रीराम का जन्म लगभग 7 हजार 323 ईस्वी पूर्व माना गया है।
और किसी में 9 हजार 323 ईस्वी पूर्व का भी उल्लेख किया गया है। भगवान श्री राम की आयु लगभग 11000 वर्षों से ज्यादा की मानी गई है।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने लगभग 11000 वर्षों तक अयोध्या में राज्य किया था।त्रेता युग में जब रावण जैसे राक्षसों ने बहुत ही आतंक मचा रखा था तब भगवान श्रीराम ने उनका अंत करने के लिए जन्म लिया था।
Bhagwan Shree Ram Ka Parivar भगवान श्रीराम का परिवार
भगवान श्री राम की माता का नाम देवी कौशल्या था और पिता का नाम भगवान श्री सूर्यवंशी राजा दशरथ थे।
राजा दशरथ की दो पत्नियां और थी केकई और सुमित्रा और उनके पुत्र केकई के पुत्र भगवान भरत थे और देवी सुमित्रा के पुत्र लक्ष्मण और शत्रुघ्न 2 पुत्र थे।
भगवान श्री राम के तीन भाई भरत शत्रुघ्न और लक्ष्मण थे।उनमें सबसे बड़े वह थे।और उनकी पत्नी सीता माता जी है और सीता जी की तीन बहने जोकि लक्ष्मण शत्रुघ्न भरत की पत्नी हुई और भगवान श्री राम के दो पुत्र -भगवान लव और भगवान कुश हुए थे।
त्रेता युग में धर्म के तीन पहलु होते थे। धर्म के तीन पहलू इस प्रकार हैं।
त्रेता युग में सत्यता सभी लोग सत्य का पालन करते थे और धर्म के बिना इस संसार को चलाना बहुत ही मुश्किल है इसलिए भगवान श्रीराम ने हर युग में किसी न किसी रूप में अवतार लेकर लोगों को यह संदेश दिया कि इंसान को किस तरह जीवन जीना चाहिए ।
Dharma Ka Pehla Pehlu धर्म का पहला पहलू
त्रेता युग में धर्म के पहले पहलू में यह है कि धर्म का यह उद्देश्य था कि इंसान को मन से स्वच्छ रहना चाहिए तन मन से स्वच्छ रहना चाहिए मन में बुरे विचारों को नहीं लाना चाहिए किसी के भी प्रति ।
Dharm Ka Dusra Pehlu धर्म का दूसरा पहलू
धर्म का दूसरा पहलू जिसके हिसाब से यह है कि इंसान को सभी जीवो के प्रति दया का भाव रखना चाहिए ।
Dharm Ka Teesra Pehluधर्म का तीसरा पहलू
धर्म का इसमें तीसरा पहलू यह था कि प्रत्येक व्यक्ति को सच्चाई का साथ देना चाहिए। त्रेता युग में भगवान श्रीराम ने तीन अवतार लिए थे। उनमें एक अवतार उनका वामन अवतार था। दूसरा अवतार परशुराम जी का था । और तीसरा अवतार भगवान श्री राम का अवतार माना जाता है । वेदों और पुराणों में और बहुत से धार्मिक ग्रंथों से हमें यह जानकारी प्राप्त होती है
हमारे सनातन धर्म में भगवान श्री राम के नाम को कौन नहीं जानता है मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने जिन्होंने सिर्फ प्रजा और उनके भक्तों के दुख दूर करने के लिए ही जन्म लिया था जब रावण जैसे राक्षस ने पूरी पृथ्वी पर हाहाकार मचा रखा था और लोगों का जीना मुश्किल कर रखा था ।
ऋषि-मुनियों और साधारण इंसान जो भी पूजा पाठ करते थे उन सभी को राक्षसों ने बहुत ही परेशान कर रखा था उनको ना तो पूजा पाठ करने देते थे और नहीं कुछ यज्ञ हवन और हवन को वह अशुद्ध कर देते थे और साधु-संतों को राक्षस खा जाते थे ऋषि मुनि पूजा-पाठ कुछ नहीं कर सकते थे ।
यज्ञ हवन जो भी करते थे उनको अपवित्र कर दिया जाता था तब ऐसे राक्षसों का अंत करने के लिए उन्होंने पृथ्वी पर जन्म लिया था और उनका का अंत किया
भगवान श्री राम की माता का नाम देवी कौशल्या और पिता का नाम भगवान दशरथ था ।
भगवान श्रीराम का जन्म कितने वर्षों पूर्व हुआ था इस बारे में सभी जगह अलग-अलग मान्यता दी गई है भगवान श्री राम का राज्य बहुत ही मनमोहक था वहां पर राजा और प्रजा सभी एक तरह से रहती थी। सभी के घर महलों की तरह बने हुए थे। उनकी अयोध्या का दृश्य बहुत ही मनमोहक था ।
उनकी अयोध्या में सभी स्त्री-पुरुष बहुत ही सुंदर और शीलवान गुणवान रूपवान थे। और भगवान श्रीराम की तो बात ही अलग है वह तो बचपन से ही पूरे विश्व को मोहते आए हुए हैं ।
भगवान श्री राम के जन्म उत्सव में अयोध्या में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया था अयोध्या जो कि उत्तर प्रदेश में वह भगवान माता कौशल्या की कोख से पैदा हुए थे वह अपने चारों भाइयों में सबसे बड़े पुत्र थे।
भगवान श्री राम ने अपना संपूर्ण जीवन प्रजा की भलाई में और सभी के दुख दूर करने में बिताया और माता सीता जी को भी रावण के चंगुल से बचाया उन्होंने मां सीता के दुख दूर करने के लिए राम सेतु का निर्माण किया ।
और उन्हें श्रीलंका से वापिस अयोध्या लेकर आए रावण को उसके कर्मों की सजा दी भगवान श्रीराम ने अपनी पत्नी की लिए जो कुछ किया वह कोई भी पति नहीं कर सकता है वह अपने माता-पिता पत्नी बच्चों भाइयों सभी से बहुत ही प्यार करते थे ।और तो और वह अपनी प्रजा से भी बहुत प्यार करते थे।
वाल्मीकि जी के द्वारा लिखी गई रामायण ही सबसे प्राचीन रामायण है रामायण तुलसीदास जी ने भी रामचरितमानस की बहुत ही सरल भाषा में समझाया है जिससे कि भगवान श्री राम के बारे में संपूर्ण जानकारी बहुत ही सरल भाषा में हमें प्राप्त होती है।
महर्षि वाल्मीकि वाल्मीकि जी के द्वारा रचित रामायण सबसे प्राचीन रामायण है ।और उसमें सिर्फ छ: कांड ही हैं ।और उसमें सिर्फ और सिर्फ वाल्मीकि रामायण
दोस्तों भगवान श्री राम के चरित्र के बारे में बाल्मीकि जी और तुलसीदास जी ने बहुत ही सुंदर वर्णन किया है।
रामचरितमानस में और वाल्मीकि जी की रामायण में उससे भी कई गुना भगवान श्रीराम पराक्रमी और बहुत ही शूरवीर तेजस्वी भगवान श्रीराम है भगवान श्री राम के चरित्र का वर्णन करना बहुत ही जटिल कार्य है हमारे ब्लॉक में मैं आज आपको भगवान श्री राम के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताना चाहती हूं ।
भगवान श्री राम का रंग वह सांवले रंग के और बहुत ही सुंदर और आकर्षक रूप के थे भगवान श्रीराम त्रेता युग में उनका जन्म हुआ था और कहा जाता है कि उस युग में लोगों की ऊंचाई लोगों का कद बहुत ही ज्यादा हुआ करता था।
और कहा जाता है कि उस वक्त भगवान श्री राम की आयु लगभग 20 से 25 फीट तक हुई होगी । और उस समय सभी लोगों की प्रायः ऊंचाई 20 से 25 फुट तक हुआ करती थी।
भगवान श्री राम बहुत ही वीर पराक्रमी योद्धा और उनके भाई भी उन्हीं की तरह बहुत ही वीर पराक्रमी और योद्धा थे और भगवान हनुमान जी भी बहुत ही शक्तिशाली वीर पराक्रमी थे।
उस वक्त लोगों के पास अनेक प्रकार की देवी शक्तियां और अनेक प्रकार की शस्त्र विद्या से परिपूर्ण होते थे और मां सीता जी भी बहुत ही पराक्रमी और वीर महिला थी उन्होंने बचपन में ही भगवान शिव के धनुष को उन्होंने अपने हाथों से उठा लिया था।
जिसकी वजह से ही उनके पिताजी ने स्वयंवर में यही प्रण रखा की जो भी भगवान शिवजी का धनुष उठाएगा उससे ही मेरी पुत्री का विवाह करूंगा। और रावण जैसे राक्षस को मारना सीता माता जी के लिए कोई नामुमकिन जैसी बात नहीं थी।
जो व्यक्ति धनुष शिवजी का धनुष नहीं उठा पाया वह क्या देवी माता सीता जी से जीत सकता था। यह विचार करने की बात है । सीता माता चाहती तो रावण जैसे राक्षस को कब का समाप्त कर सकती थी।
परंतु यह तो भगवान की लीला थी जिसकी वजह से यह सब घटनाएं घटित हुई रावण जैसे राक्षस को तो भगवान हनुमान जी ही समाप्त कर सकते थे पर भगवान शिव की पूजा करने की वजह से रावण को भगवान राम के हाथों ही मरना लिखा था।
जब रावण ने माता सीता जी का अपहरण कर लिया था तो भगवान श्री राम बहुत ही निराश हो गए थे और बहुत ही दुखी हुए थे वह चाहते तो पूरी सृष्टि को समाप्त कर सकते थे।
और रावण को कुछ ही मिनटों में समाप्त करके अपनी पत्नी को वापिस अपने पास ला सकते थे परंतु यह भगवान की लीला थी जो करना बहुत ही जरूरी थी भगवान श्री राम लोगों को यह संदेश देना चाहते थे कि हर इंसान को कैसे जीवन जीना चाहिए एक आदर्श राजा कैसा होना चाहिए।
भगवान राम ने माता सीता जी को रावण के पास से वापिस लाने के लिए राम सेतु का निर्माण करवाया जो कि जो की बहुत ही आश्चर्यजनक है जो पानी पर पत्थर से बना हुआ पुल है ।
और सम्मान पूर्वक उन्होंने माता सीता जी को वापस अपने महल में लाए थे। दोस्तों इस दुनिया में बहुत से ऐसे लोग पैदा हुए हैं जो भगवान के बारे में बहुत से कमेंट करते रहते हैं।
पर यह गलत बात है भगवान ने क्या किया और क्या नहीं किया उसके बारे में क्या सच है और क्या झूठ यह हम नहीं जान सकते जो भी अच्छा इंसान होता है उसको लोग हमेशा गलत साबित करने के लिए हमेशा तत्पर होते हैं।
इसी तरह बहुत से लोगों ने भगवान के बारे में भी बहुत ही गलत बातें फैलाई हुई है ।बाल्मीकि रामायण बहुत ही प्राचीन रामायण है और उसमें सिर्फ छह कांड का ही उल्लेख किया गया है।और उसमें माता सीता जी के बारे में यह कहीं भी नहीं लिखा हुआ है कि भगवान श्रीराम ने माता सीता का परित्याग किया था।
भगवान श्री राम राजा है और उन्होंने राम सेतु का निर्माण करके माता सीता जी को वह वापिस अपने महल में लेकर आए थे तो वह तो वह उनका मां सीता का त्याग कैसे कर सकते हैं।
माता सीता जी का भगवान श्री राम ने कभी त्याग नहीं किया वह भी किसी धोबी के कहने पर यह बात शायद बात में जोड़ी गई होगी ऐसा प्रतीत होता है । बहुत से विद्वानों के द्वारा यह भी कहा गया है जिस समय समाज मैं जाति प्रथा और छुआछूत का जन्म हुआ तब यह बात में बाद में जोड़ी गई होगी।
भगवान श्रीराम ने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। और उन्होंने भीलनी के जूठे बेर भी खाए थे। माता शबरी भगवान श्री राम की परम भक्त थी। और निषाद राज केवट को भी भगवान श्री राम बहुत ही प्रेम करते थे।
जिस राजा ने राम सेतु का निर्माण करवाया और अपनी पत्नी को सम्मान पूर्वक लेकर आए ऐसा कैसे कर सकते हैं बहुत सारे ग्रंथों में यह भी लिखा गया है कि माता सीता जी ने भगवान श्री राम के साथ उनके महल में राज किया था ।
और बहुत सारे ग्रंथों में यह भी लिखा गया है कि माता सीता जी ने अपनी खुद इच्छा से कुछ समय के लिए वन में रहने की इच्छा व्यक्त की थी। जिसकी वजह से भगवान श्रीराम ने उन्हें वन में भेजा था भगवान श्री राम बहुत ही योद्धा वीर पराक्रमी थे ।
वह चाहते तो दूसरा विवाह भी कर सकते थे परंतु उन्होंने सीता जी से ही प्यार किया और उन्हीं के साथ संपूर्ण जीवन बिताया वह माता सीता जी के साथ सभी कभी गलत नहीं कर सकते हैं।
और ना ही उन्होंने कभी अपने जीवन में किसी के भी साथ गलत किया वह तो सबका अच्छा करने के लिए ही उन्होंने जन्म लिया था। भगवान कभी किसी का भी बुरा नहीं कर सकते हैं यदि सपने में कुछ बुरा स्वप्न भी आ जाए तो हमें डरना नहीं चाहिए ।
भगवान बहुत ही जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं अगर उन्हें सच्चे दिल से याद किया जाए तो आइए भगवान श्री राम के और माता सीता जी के और भगवान हनुमान जी के और भगवान श्री राम के परिवार का सपने में दिखाई देने पर क्या फल प्राप्त होता है यह हम आपको बताने का प्रयास करेंगे। – जय श्री राम
Bhagwan Shree Ram Ki Tasveer Ya Murti Sapne Mei Dekhna भगवान श्री राम की तस्वीर या मूर्ति का सपने में देखना
भगवान श्री राम की राम दरबार की यदि आप सपने में मूर्ति या तस्वीर देखते हैं। तो यह बहुत ही शुभ संकेत होता है क्योंकि यह स्वप्न बहुत ही दुर्लभ स्वप्न माना गया है।
ऐसा स्वप्न भगवान श्री राम के भक्तों को ही आना संभव है क्योंकि भगवान श्री राम उन्हीं के सपने में आते हैं जो उन्हें याद करते हैं तो इस तरह की मूर्ति अगर आपको सपने में दिखाई देती है या तस्वीर सपने में दिखाई देती है तो आपका परिवार बहुत ही सौभाग्यशाली है।
और आपके परिवार में खुशियां ही खुशियां आने वाली है और मंगलमय कार्य होने वाले हैं और आप का परिवार यदि आप से दूर हैं तो वह भी आपके पास आ जाएंगे।
आपके परिवार में धन पुत्र सभी तरह से खुशियां ही खुशियां आने वाली है और आपकी सभी मनोकामनाएं जल्द ही पूरी होगी।
हनुमान जी का आशीर्वाद और भगवान श्रीराम का आशीर्वाद आपको और आपके परिवार को मिल गया है। और अब आपका दुर्भाग्य सौभाग्य में बदलने वाला है आपके जीवन से अब अंधकार समाप्त हो जाएगा और सारे शत्रु आपके सामने हार मान लेंगे।
Sapne Mei Bhagwan Shree Ram , Mata Sitaji Aur Lakshmanji Vanvasi Roop Mei Dikhayi Dena भगवान श्री राम और माता सीता जी और लक्ष्मण जी वनवासी के रूप में सपने में दिखाई देना
यदि आपको ऐसा सपना आया दिखाई देता है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत माना गया है इसका यह मतलब होता है आपके जीवन का संघर्ष समाप्त होने वाला है । आप अपने लक्ष्य को जल्दी प्राप्त कर लेंगे पर आपको कठोर प्रश्न करने की आवश्यकता है।
आप अपने लक्ष्य को जल्द ही प्राप्त कर लेंगे आप अब हार मानने वाले नहीं है आप में आत्मविश्वास बढ़ जाएगा और आपको अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ने से अब कोई नहीं रोक पाएगा आपकी सफलता निश्चित है ।
अनेक प्रकार की देवी शक्ति आपका साथ देने वाली है भगवान आपके साथ हैं और आपको हर प्रकार की परेशानियों से बचाएंगे यह समझकर आपको निरंतर प्रयत्न करना चाहिए। भगवान में विश्वास बढ़ जाएगा
Bhagwan Shree Ram Ko Yudh Karte Dekhna भगवान श्री राम को धनुष चलाते या युद्ध करते हुए सपने में देखना
भगवान श्री राम एक योद्धा की तरह या युद्ध करते हुए धनुष चलाते हुए सपने में दिखाई देते हैं तो यह संकेत आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत है।
इस संकेत से हमें यह ज्ञात होता है कि अब भगवान आपके साथ हैं और आपके सारे शत्रुओं को जल्दी ही आपके सामने हार मानी पड़ेगी।
भगवान श्री राम का नाम सहस्त्रनाम के बराबर होता है और भगवान श्री राम के नाम का जप करने से आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा आपके सारे रोग समाप्त हो जाएंगे।
आपके परिवार में पर खुशियां आएंगी और कोर्ट कचहरी के मामले में भी यदि आप का मुकदमा चल रहा है तो आपको विजय प्राप्त होगी।
Sapne Mei Bhagwan Shree Ram ka Mandir Dekhna सपने में भगवान श्रीराम का मंदिर देखना
यदि आपको सपने में भगवान श्रीराम का मंदिर दिखाई देता है तो इसका क्या संकेत होता है कि आपके परिवार में चल रही चल रहे विवाद समाप्त हो जाएंगे और पति पत्नी में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा और आपके परिवार में मांगलिक कार्यों का आयोजन हो सकता है।
Sapne Mei Bhagwan Shree Ram Mandir Ki Sidiya Chadhna सपने में भगवान श्री राम के मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते हुए देखना
सपने में यदि यहां पर भगवान श्री राम के मंदिर की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं तो यह संकेत बहुत ही शुभ माना गया है। आप अब भगवान श्री राम की शरण में आ गए हैं और आपके सारे दुख अब दूर होने वाले हैं।
भगवान श्री राम आपके सारे कष्टों को समाप्त कर देंगे ऐसा सपना बहुत ही दुर्लभ होता है अब आपके कार्यों में आने वाली बांधा समाप्त हो जाएगी ।
जब भी आप कोई कार्य शुरू करते हैं और कोई कार्य अच्छा शुरू करना चाहते हैं तो आपके कार्य में किसी न किसी प्रकार की बांधा आती है वह बांधा समाप्त हो जाएगी।
Sapne Mei Bhagwan Shree Ram Aur Hanumanji Ko Ek Saath Dekhna सपने में भगवान श्री राम को हनुमान जी के साथ देखना
यदि आपको सपने में भगवान राम हनुमान जी के साथ दिखाई देते हैं तो यह संकेत बहुत ही शुभ माना गया है यह स्वप्न बहुत ही दुर्लभ होता है परंतु यह स्वप्न यदि आपको आता है तो आपके और आपके परिवार के साथ बहुत ही अच्छा होने वाला है भगवान का यह संकेत होता है ।
कि कोई भगवान श्रीराम का भक्त या हनुमान जी का भक्त आपकी सहायता कर सकता है कोई अच्छा इंसान जो आपका आपकी सहायता करने के लिए आपको मिल सकता है और भगवान के आशीर्वाद से ही यह सब कुछ होता है आपकी हर परेशानी अब समाप्त होने वाली है।कोई बहुत ही अच्छा मित्र आपको मिल सकता है
Sapne Mein Bhagwan Shree Ram Aur Lakshmanji Ko Ek Saath Dekhna सपने में भगवान श्रीराम को लक्ष्मण जी के साथ दिखाई देना
दोस्तों यदि ऐसा सपना आपको दिखाई देता है तो यह संकेत बहुत ही अच्छा संकेत माना गया है आपको आपके परिवार का साथ मिलेगा और खासकर आपके भाइयों का आपको साथ मिलेगा और भगवान श्रीराम का आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा।
यह स्वप्नम बहुत ही दुर्लभ होता है परंतु यदि आपको यह सपना दिखाई देता है तो यह बहुत ही अच्छा संकेत है ।आपके रुके हुए कार्य जल्दी ही पूर्ण होने वाले हैं और आपकी सारी चिंताएं समाप्त होने वाली है।आप के मान सम्मान में वृद्धि होगी।
Sapne Mei Bhagwan Shree Ram Ko Mata Sita Ke Saath Dekhna सपने में भगवान श्रीराम को माता सीता जी के साथ देखना
भगवान श्री राम का उनकी धर्मपत्नी माता सीता जी के साथ देखना बहुत ही शुभ माना गया है ऐसा स्वप्न बहुत ही दुर्लभ स्वप्न है और यदि आपको ऐसा दिखाई देता है तो यह बहुत ही शुभ संकेत है आपके सारे दुख समाप्त हो जाएंगे।
और आपके घर में मंगल कार्य होंगे और यदि आप का विवाह नहीं हुआ है तो आपको आपके लिए बहुत ही अच्छा रिश्ता मिल सकता है और आपका वैवाहिक जीवन बहुत ही अच्छा बीतने वाला है।
पति-पत्नी में बहुत ही मधुर रिश्ते बनेंगे और बच्चों का सुख प्राप्त होगा और मां सीता माता जो कि लक्ष्मी जी का स्वरूप मानी गई है आप पर लक्ष्मी जी की विशेष कृपा होगी और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
Sapne Mein Bhagwan Shree Ram Aur Bharatji Ko Dekhna सपने में भगवान श्रीराम को भरत भगवान के साथ देखना
भगवान श्रीराम का भरत के साथ दिखाई देना यह सपना भी बहुत ही दुर्लभ स्वप्न माना गया है पर यदि ऐसा दिखाई देता है तो इसका यह संकेत होता है।
जिस पर आप बहुत ही ज्यादा विश्वास करते हैं वह आपको धोखा दे सकता है और आपको भगवान की शरण मिल सकती है आपका मन भगवान श्री राम मैं लग सकता है और उन पर आपका विश्वास बढ़ सकता है। भगवान का आशीर्वाद आपको मिलेगा aur आपको आध्यात्मिक सुख की प्राप्ति होगी।
Sapne Mei Bhagwan Shree Ram Aur Sharudhna सपने में भगवान श्रीराम को अपने भाई शत्रुधन के साथ देखना
भगवान श्रीराम का अपने भाई शत्रुघ्न के साथ दिखना यह संकेत भी बहुत ही अच्छा माना गया है और आपको यदि ऐसा स्वप्न दिखाई देता है तो आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां आने वाली है और आपके सारे शत्रु अब समाप्त हो जाएंगे और आपके शत्रु आपको मित्र बनाने की सोचेंगे ।
अचानक बहुत ही परिवर्तन आपके मन में सभी के प्रति अच्छा विचार आएगा अच्छे विचार आएंगे आपका मन बिल्कुल ही शांत और दया भाव से परिपूर्ण हो जाएगा आपके मन में किसी के भी प्रति घृणा का विचार नहीं आएगा।
Sapne Mei Bhagwan Shree Ram Ka TV Serial Dekhna सपने में भगवान श्रीराम का टीवी सीरियल देखना
इस प्रकार के सपने कुछ विशेष फलदायक नहीं माने जाते हैं ।इसका यह संदेश होता है कि आपका भगवान के प्रति विश्वास बढ़ रहा है और आप में आध्यात्मिक विकास हो रहा है।
आपके मन में भगवान के प्रति आस्था उत्पन्न हो रही है और यह आपके लिए बहुत ही अच्छा है भगवान के प्रति मन में आस्था उत्पन्न होने की वजह से आपके सारे दुख धीरे धीरे कम होने लगेंगे।
Sapne Mei Bhagwan Shree Ram Ko Bhojan Karte Dekhna सपने में भगवान श्रीराम को भोजन करते देखना
यदि आपको ऐसा सपना आता है कि भगवान श्रीराम भोजन कर रहे हैं कुछ फल खा रहे हैं तो यह सुख बहुत ही शुभ माना गया है आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आपको आत्मीय शांति मिलेगी ।
ऐसा सपना दिखाई देता है तो भगवान आपसे बहुत ही प्रसन्न है इसका यह संकेत होता है जिस प्रकार भगवान ने भीलनी देवी शबरी के बेर खाकर बहुत ही खुश हुए थे।
उसी प्रकार वह आपसे भी बहुत ही खुश हैं और आपकी मनोकामना जल्दी पूरी होने वाली है बस कुछ भी कार्य शुरू करने से पहले भगवान श्री राम का नाम लेते रहे आपके सपने जल्द ही पूरे होंगे बस आपको थोड़ा परिश्रम करने की जरूरत होगी कई बार ऐसा होता है।
कि आप बहुत ही परिश्रम करते हैं फिर भी आपको फल की प्राप्ति नहीं होती है पर अब ऐसा नहीं होगा आपको आपकी मेहनत का फल जरूर मिलेगा ।
Sapne Mei Bhagwan Shree Ram Ko Raja Ke Roop Mei Dekhna सपने में भगवान श्री राम को राजा की तरह देखना
भगवान श्रीराम का राजा के रूप में दिखाई देना भगवान श्री राम के राज्य काल में सभी प्रजा का दुख दूर किया जाता था और सभी के साथ न्याय किया जाता था।
यदि ऐसा आपको स्वप्न दिखाई देता है तो आपके साथ जो भी गलत हो रहा है आपको बहुत ही जल्दी न्याय मिलने वाला है आपके साथ जो भी गलत करेगा या किया है उसे भगवान जरूर सजा देंगे आप उसके बारे में सोचना बंद करें और बस भगवान श्री राम का नाम लेना शुरू करें।
आपके सारे कार्य बनते चले जाएंगे और आपसे जलने वाले लोग आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे । आपका जीवन राजा की तरह बीतेगा आप मन में यह ठान ले ।
अपने आप को एक राजा ही समझे अपने आप को कभी नीचा या कमजोर नहीं समझे।
अपने आपको दूसरों से अच्छा ही समझे और भगवान श्री राम का नाम लेते हुए अपने कर्मों को करते रहे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें । अच्छे से रहने की कोशिश करें और अच्छे कपड़े पहने जिस तरह आप सोचेंगे वैसा ही होगा आपको किसी से कुछ मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
यदि आप थोड़ा बहुत भी रुपया कमा पा रहे हैं तो आप राजा ही हैं या आप को समझना चाहिए और सबसे बड़ा धन भगवान श्री राम का नाम है।
।।पायोजी मैंने राम रतन धन राम रतन धन पायो वस्तु अमोलक दी मेरे सद्गुरु कृपा कर अपनाओ।।
Sapne Mei Bhagwan Shree Ram Ko Apne Baccho Ke Saath Dekhna सपने में भगवान श्रीराम को अपने बच्चों के साथ देखना
लव और कुश के साथ देखना यदि सपने में आपको भगवान श्री राम अपने पुत्रों सहित लव और कुश के साथ दिखाई देते हैं तो यह संकेत बहुत ही शुभ माना गया है।
आपको पुत्रों का सुख प्राप्त होगा और भगवान श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त होगा।भगवान श्री राम की कृपा से आप के पुत्रों का भाग्य उदय होगा और वह आपका नाम रोशन करेंगे ।
आपके पुत्र आपकी सेवा करेंगे और आपकी सारी बातें मानेंगे चाहे वह आप पर किसी बात पर नाराज हो जाए तो आपको यह समझना नहीं चाहिए कि वह आपसे प्रेम नहीं करते आपके पुत्र आपसे बहुत ही प्यार करते हैं ।
बच्चे पुत्र हो या पुत्री सभी का भाग्य उदय होगा और उनकी आयु में वृद्धि होगी उनका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा बस आपको उन्हें भगवान की भक्ति करने के बारे में उन्हें शिक्षा देनी चाहिए । आपके बच्चे यदि भगवान श्री राम का नाम ले और कुछ भी कार्य करेंगे तो उनको अपने कार्यों में सफलता जल्दी प्राप्त होगी ।
Sapne Mei Bhagwan Shree Ram Ko Raja Dasrath Ke Saath Dekhna सपने में भगवान श्रीराम को उनके पिता सूर्यवंशी दशरथ भगवान के साथ देखना
सपने में यदि भगवान श्री राम उनके पिता भगवान दशरथ जी के साथ दिखाई देते हैं तो यह संकेत बहुत ही शुभ होता है सपना का संकेत यह होता है कि आपको अपने माता-पिता की बात माननी चाहिए ।
यदि आपने कोई बात नहीं मानी तो आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। आपके माता पिता आपको बहुत ही प्यार करते हैं और वह आपके अच्छे के लिए ही आपको कुछ कहते हैं इसलिए आपको अपने माता-पिता की बात पर ध्यान देकर उनकी बातों को मानना चाहिए ।
यदि आप उनकी बात मानेंगे तो आपको बहुत ही लाभ प्राप्त होगा।
और आपका भाग्य उदय आपके पिता के आशीर्वाद से ही होगा इसलिए पिता का सम्मान करें।
Sapne Mei Shree Ram Ko Kaushalya Mata Ke Saath Dekhna सपने में भगवान श्रीराम को उनकी माता कौशल्या जी के साथ देखना
भगवान श्री राम यदि आपको अपनी माता कोशल्या के साथ दिखाई देते हैं तो यह संकेत बहुत ही शुभ माना गया है। आपको आपकी मां के आशीर्वाद से आप की तरक्की होगी और जो भी आपके जीवन में अच्छा घटित हो रहा है वह आपकी मां के आशीर्वाद की वजह से ही हो रहा है इसका यही संकेत होता है आपको अपनी मां का कभी भी अनादर नहीं करना चाहिए ।
और मां का आशीर्वाद लेकर ही आप कोई भी अच्छा कार्य शुरू करें आपको सफलता जरूर मिलेगी । क्योंकि यह संकेत यही बताता है कि आपकी मां आपसे बहुत प्यार करती है और आपके लिए बहुत ही अच्छी प्रार्थना करती है ।
मां का कभी अपमान नहीं करना चाहिए।
Sapne Mei Bhagwan Shree Ram Ko Kekyi Ke Saath Dekhna सपने में भगवान भगवान श्रीराम को केकई के साथ दिखाई देते हैं
तो यह संकेत होता है कि कोई आप को अपने स्वार्थ के लिए आप का इस्तेमाल कर रहा है । और आपसे बहुत ही अच्छा रहने की कोशिश कर रहा है और आप उसे पहचान नहीं पा रहे हैं। कोई आपको धोखा दे सकता है।
आप बहुत ही सीधे साधे इंसान हैं और कोई आपके सीधे पन का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है आपको सावधान रहना चाहिए और भगवान श्री राम का निरंतर नाम लेना चाहिए। जिससे कि कोई आपके साथ गलत नहीं कर पाए।
Sapne Mei Bhagwan Shree Ram Ko Unki Mata Sumitra Ke Saath Dekhna सपने में भगवान श्रीराम को सुमित्रा उनकी माता सुमित्रा के साथ देखना
भगवान श्री राम का उनकी माता सुमित्रा के साथ देखना भगवान श्री राम के दो भाई भगवान लक्ष्मण और शत्रुघ्न माता सुमित्रा के ही पुत्र थे।
और इस तरह का सपना दिखाई देता है तो आप को आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत है आपको आपके परिवार का साथ मिलेगा और भाइयों का भी साथ आपको मिलेगा आपको बहुत ही अच्छे मित्र मिल सकते हैं।
जो आपकी हर प्रकार से सहायता करेंगे और आपके कार्य बहुत ही आसानी से हो जाएंगे।
Sapne Mei Bhagwan Shree Ram Ko Unke Guru Ke Saath Dekhnaसपने में भगवान श्रीराम को उनके गुरु के साथ देखना
यदि सपने में आपको भगवान श्रीराम उनके गुरु के साथ दिखाई देते हैं तो यह संकेत बहुत ही शुभ माना गया है। आपको गुरु का आदर करना चाहिए और आपको बृहस्पति भगवान की पूजा करना चाहिए।
गुरुवार के दिन आपको पीले वस्त्र पहनना चाहिए यह संकेत होता है कि आप पर भगवान राम की विशेष कृपा होगी।यदि आप विद्यार्थी हैं तो आपको परीक्षाओं में सफलता प्राप्त होगी। विद्यार्थियों को विद्या प्राप्त होगी ।
आपको अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है और गुरु का आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा आप अपने व्यवसाय व्यापार में तरक्की करेंगे।
Sapne Mei Bhagwan Shree Ram Ko Rakshas Vadh Karte Dekhna भगवान श्रीराम का राक्षसों को मारते हुए देखना
भगवान श्री राम सपने में यदि वह राक्षसों को मार रहे हैं इस प्रकार का सपना दिखाई देता है तो यह इसका यह संकेत होता है कि अब भगवान श्री राम आप की राह में आने वाली सारी मुसीबतों को समाप्त कर देंगे और आपको जल्दी सफलता प्राप्त होगी । आपके कार्यों में आ रही बांधा है अब धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगी।
Sapne Mei Bhagwan Shree Ram Ko Ashirwad Dete Huye Dekhna सपने में भगवान श्रीराम को आशीर्वाद देते हुए देखना वर मुद्रा में देखना
सपने में भगवान श्रीराम को वर मुद्रा में देखते हैं वह मुस्कुरा रहे हैं और आपको आशीर्वाद दे रहे हैं तो यह संकेत भी बहुत ही शुभ माना गया है आपको भगवान श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त होगा और आपके सारे कार्य मंगलमय होंगे।
आपको भगवान श्री राम और हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा ऐसा स्वप्न दिखाई देने पर आपको भगवान श्री राम का नाम लेते हुए भगवान शिव पर कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए । भगवान श्री राम प्रसन्न होंगे और भगवान शिव पर बेलपत्र भगवान राम का नाम लेकर चढ़ाएं।
Sapne Mei Khudko Ram Charitra Manas Padhte Dekhna सपने में राम चरित्र मानस पढ़ते हुए देखना
भगवान श्री राम की रामचरितमानस का पाठ कर रहे हैं तो यह स्वप्न बहुत ही शुभ स्वप्न माना गया है दोस्तों यदि आपने श्री राम की रामचरितमानस का पाठ जीवन में एक बार भी कर लिया तो यह मेरा विश्वास है कि भगवान आपके सारे कष्ट धीरे धीरे समाप्त कर देंगे।
भगवान श्री राम की राम चरित्र मानस पड़ने पर यह अनुभव मैंने खुद महसूस किया है भगवान श्रीराम ने मेरे जीवन के सभी दुख समाप्त कर दिए जो भी सच्चे मन से पाठ करता है उसका दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाता है।
उसे भगवान श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त होता है ।इसमें कोई संदेह की बात नहीं है यह बात एकदम सत्य है सच्चे मन से और यदि आपको संस्कृत पढ़ना नहीं आती हो तो आप हिंदी में भी अच्छी तरह समझ कर रामचरित्र मानस को रोज 5 मिनट भी पढ़ेंगे तो तो आपका जीवन बदल जाएगा आपके जीवन से अंधकार समाप्त हो जाए समाप्त हो जाएगा।आध्यात्मिक सुख मिलेगा।
Sapne Mei Ram Raksha Strotra Padhna सपने में राम रक्षा स्त्रोत पढ़ते हुए देखना या सुनते हुए देखना
सपने में यदि आप राम रक्षा स्त्रोत पढ़ते हुए देखते हैं या सुनते हुए देखते हैं तो यह स्वप्न बहुत ही शुभ माना गया है राम रक्षा स्त्रोत का हिंदी में यह अर्थ होता है कि भगवान श्रीराम हमारी रक्षा करें हमारी और हमारे परिवार की रक्षा करें।
संस्कृत में बहुत सारे लोग पढ़ते हैं और उन्हें यह पता ही नहीं होता है कि यह स्त्रोत क्या है मेरी ही एक मित्र जो राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करती थी एक बार मैंने उससे पूछा कि इसका हिंदी में क्या मतलब होता है।
तो वह बता नहीं पाई इस तरह हमें पाठ करने का कोई फायदा नहीं होता है हिंदी में अपनी भाषा में समझना बहुत ही आवश्यक तभी तभी हमें पूरा फल प्राप्त होता है ।
यदि ऐसा सपना हमें सपने में दिखाई देता है तो भगवान श्री राम हमारे और हमारे परिवार की रक्षा करेंगे हमें यह संकेत मिलता है इसलिए भगवान श्री राम का नाम कुछ भी कार्य करते समय लेते रहे ।
Sapne Mei Bhagwan Shree Ram Ko Bhagwan Shiv Ki Puja Karte Dekhna सपने में भगवान श्रीराम को भगवान शिव की पूजा करते हुए देखना
भगवान श्री राम का भगवान शिव की पूजा करते हुए देखना बहुत ही शुभ माना गया है यदि आपको ऐसा स्वप्न दिखाई देता है तो बहुत ही शुभ संकेत होता है ।
यह स्वप्न बहुत ही दुर्लभ है पर यदि आपको यह स्वप्न दिखाई देता है तो आपके जीवन में बहुत ही खुशियां आने वाली है।
आपको सफलता प्राप्त होगी और आपको जीत हासिल होगी भगवान राम के आराध्य देव भगवान शिव हैं और भगवान शिव के आराध्य देव भगवान राम है ऐसा सपना दिखाई देना आपके लिए और आपके परिवार के लिए बहुत ही शुभ संकेत माना गया है आपके परिवार की भगवान रक्षा करेंगे। भगवान श्री राम की शरण प्राप्त होगी।
Sapne Mei Bhagwan Shree Ram Ko Parchai Ke Roop Mei Dekhna भगवान राम का परछाई के रूप में दिखाई देना
इस प्रकार का स्वप्न यदि आपको दिखाई देता है तो यह बहुत ही दुर्लभ स्वप्न है और यह आपके सारे कष्ट दूर होने वाले हैं । आपको आध्यात्मिक सुख की प्राप्ति होगी ।
और आपके घर परिवार में का सुख प्राप्त होगा और बहुत दिनों से आप यदि परेशान हैं तो अब भगवान ने आपकी सुन ली है।
भगवान श्री राम आप की बहुत ही जल्दी सारी परेशानियों को समाप्त करने वाले हैं
ऐसा सपना भगवान श्री राम के भक्तों को और हनुमान जी के भक्तों को दिखाई देना आम बात है ज्यादातर भगवान हमें परछाई के रूप में ही दर्शन देते हैं।
ऐसा लगता है कि कोई परछाई हमारे ऊपर से गुजर रही है या किसी वानर की परछाई हम सोए हैं और हमारे ऊपर किसी वानर की परछाई दिखाई दे रही है या भगवान श्री राम की परछाई जैसा हमें अनुभव होता है।
भगवान इस रूप में हमें आशीर्वाद प्रदान करते हैं हमारे सारे दुखों को दूर करते हैं हमें यह संकेत देते हैं ।परंतु आपको आगे बढ़ने के लिए किसी से उम्मीद नहीं करना चाहिए आपको कड़ी मेहनत करनी चाहिए।और भगवान पर पूर्ण विश्वास रखना चाहिए । क्योंकि आपकी कोई भी मदद नहीं करेगा।
Sapne Mei bhagwan Shree Ram Ko Ram Rath Par Sawar Dekhna सपने में भगवान श्री राम रथ पर सवार देखना
सपने में यदि आप भगवान श्रीराम को रथ पर सवार देखते हैं तो यह सपना बहुत ही शुभ माना गया है आपको घर और वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है ।सपने में रथ देखना और उस पर श्री भगवान राम दिखाई दे तो यह बहुत ही शुभ माना गया है सिर्फ यदि आपको सिर्फ रथ भी दिखता है तो भी यह शुभ संकेत माना गया है।
रथ राजा महाराजाओं की सवारी होती है और आपको राजा के समान सुख की प्राप्ति हो सकती है आपको अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है। और आप लंबी यात्रा पर जा सकते हैं वाहन का दिखाई देना आप पर शनिदेव की भी कृपा होगी और आपको लाभ की प्राप्ति होगी ।
रथ एक गतिशील वाहन होता है सभी कार्यों में गति आएगी और रुके कार्य आपके पूर्ण होंगे आपको सफलता की प्राप्ति होगी।
आपका का भाग्य उदित हो रहा है ।