Sapne Mein Prasad Dekhna, Khana, Fekhna, Batna सपने में प्रसाद को देखना या खाना ,फेंकना ,लेना,देना .दोस्तों सपने में यदि आप किसी भी प्रकार का प्रसाद खाते हैं जैसेहलवा, गुलाब जामुन ,पेड़े,मोतीचूर के लड्डू,गुड़ और चने का प्रसाद,खीर का प्रसाद ,आदि बहुत सारी मिठाईयां उनका प्रसाद यदि आप देखते हैं या खाते हैं या किसी और को प्रसाद देते है! तो उसका फल क्या होता है
यह हम शास्त्रों के अनुसार बताने का प्रयास कर रहे हैं! और हमारे बड़े बुजुर्गों के कहे अनुसार हम आपको स्वप्न फल बताने का प्रयास कर रहे है!
Sapne Mein Halve Ka Prasad Dekhna, Khana, Batna हलवे का प्रसाद सपने में देखना
खाना ,लेना ,देना
दोस्तों हलवे का प्रसाद जो सूजी या आटे का बना हो उस प्रसाद का बहुत ही महत्व है. वह बहुत ही शुभ माना जाता है और ज्यादातर सभी देवी देवताओं को हलवे का प्रसाद का भोग लगाया जाता है.
यदि हलवे का प्रसाद आपको कोई छोटी कन्या देती है तो आप का भाग्य उदय होने वाला है आपको माँ देवी माँ का आशीर्वाद मिल गया है यही हमें समझना चाहिए ! क्योंकि छोटी कन्या देवी का रूप मानी जाती है आपके सारे कष्ट दूर होने वाले हैं
यदि आपको कोई बुजुर्ग व्यक्ति स्वप्न में हलवे का प्रसाद देता है तो को यह मानना चाहिए! कि भगवान सत्यनारायण का प्रसाद है और भगवान विष्णु की कृपा से आपके सारे कष्ट दूर होने वाले हैं. और यदि कोई और भी इंसान आपको हलवे का प्रसाद देता है तो यह भी बहुत ही शुभ माना गया है !
हलवे का प्रसाद यदि कोई आपको देता है आप खाते हैं या फिर आप किसी और को यह प्रसाद देते हैं सभी का फल शुभ होता है यदि आपको कोई प्रसाद देता है तो यह बहुत अच्छा संकेत है.
और यदि आप प्रसाद खाते हैं तो यह उससे भी ज्यादा अच्छा संकेत माना गया है और यदि आप किसी और को प्रसाद देते हैं तो आप अपनी मेहनत से आगे बढने वाले आप पर भगवान की बहुत कृपा होगी. आप की कोई भी ऐसी परेशानी जिसकी वजह से आप बहुत दिनो से परेशान है वह सब ठीक हो जाने वाली है!
सपने मे प्रसाद को फेंकना या फेंकते हुए देखना अशुभ माना जाता है
आपको सावधान रहना चाहिए आप के साथ धोखा हो सकता है कोई ऐसा व्यक्ति जिस पर आप बहुत विश्वास करते हो
Sapne Mein Gulab Jamun Ka Prasad Dekhna, Khana, Dena सपने मे गुलाब जामुन देखना,खाना,देना
दोस्तो सपने मे यदी आप गुलाब जामुन देखते हो तो आप के लिए यह बहुत ही अच्छा माना गया ओर यदि वह प्रसाद हो तो ये ओर भी ज्यादा अच्छा होता है
दोस्तो गुलाब जामुन एक ब्राउन और काले रंग की मिठाई होती है.
यह हमे यह संकेत देता है कि हमारे जीवन से अब अंधकार समाप्त होने वाला है!
आप पर भगवान शनिदेव कि कृपा बरसेगी ओर जिस भी भगवान का प्रसाद आप खा रहे हो उन का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा.
गुलाब जामुन का प्रसाद आपको कोई देता है तो यह बहुत अच्छा है और यदि खाते है तो ये उससे भी ज्यादा अच्छा रहता है. वाहन खरीद सकते है कानूनी सम्बन्धी मामलो मे सफलता मिलेगी. आपके शत्रु आप के मित्र बन जाएंगे.
Sapne Mein Pede Ka Prasad Dekhna, Khana, Batna सपने मे पेड़े का प्रसाद देखना
पेड़े का प्रसाद लड्डू भगवान कृष्ण को अत्यंत हि प्रिय है दूध और पेड़े अगर आप को सपने मे पेड़े का प्रसाद दिखाई दे तो ये आप के बच्चो के लिए बहुत ही शुभ होता है
यदी आप के बच्चे आप से दूर है तो वे जल्दी ही आप के पास आ जाएगे वो बहुत तरक्की करेंगे और जिनके बच्चे नही हो रहे है. उन्हे बच्चे का शुख मिलेगा भगवान से सच्चे मन से प्राथना करे! आप के बच्चो की सारी परेशानिया दुर होगी
पेड़े का प्रसाद खाना ,लेना व देना सभी शुभ माना गया है!
पेड़े का प्रसाद फेंकना अच्छा नही माना गया है किसी भी देवी-देवता का प्रसाद फेंकना या फेंका हुआ देखना अच्छा नही होता है! आप को भगवान से किसी भी प्रकार की गलती हो गई हो तो है भगवान हमे क्षमा करना इस तरह रोज प्राथना करना चाहिए !
सभी प्रकार के कष्टो से हमे बचाना. इतना करने से आप के सारे कष्ट दूर होने लगेंगे और कोई भी कष्ट नही रहेगा.
Sapne Mein Motichoor Ke Laddoo Ka Prasad Dekhna, Khana, Batna मोतीचूर के लड्डू का प्रसाद
मोतीचूर के लड्डू का प्रसाद हनुमान जी को बहुत हि प्रिय होता है!
हनुमान जी की कृपा आप पर होती है और आप को जिन भी भगवान जिसका प्रसाद आप सपने मे खाते है उन का आशीर्वाद प्राप्त होता है!
यदी आप को मोतीचूर के लड्डू का प्रसाद सपने मे दिखाई दे तो यह बहुत हि अच्छा संकेत है मोतीचूर के लड्डू का रंग पीला होता है! जिससे आप पर बृहस्पति भगवान की कृपा भी आप पर होगी! बृहस्पति ग्रह मजबूत होने से आप के व्यापार मे लाभ होगा पारिवारिक सुख प्राप्त होगा.
सभी परीक्षा ओ मे सफलता मिलती है ! प्रसाद का फेंकना या फेंका हुआ दिखाई देना शुभ नही माना जाता है! ऐसा यदि स्वप्न आए तो हमे भगवान से प्राथना करना चाहिए ! भगवान पर दृढ विश्वास रखे की सब अच्छा होगा! ऐसा सोचने मात्र सारी परेशानिया समाप्त हो जाए गी!
Sapne Mein Gud Chane Ka Prasad Dekhna, Khana, Batna सपने मे गुड़ व चने का प्रसाद देखना
सपने मे गुड़ व चने का प्रसाद देखना शुभ होता है! आपको गणेश जी ओर संतोषी मां की कृपा प्राप्त होगी! और बृहस्पति देवता को भी गुड़ व चने का प्रसाद चढ़ाया जाता है! ऐसा प्रसाद सपने मे यदी आप कोई देता है खाते है तो आप का दाम्पत्य जीवन सुखमय बितेगा ओर परिवार मे खुशिया ही खुशिया होगी बच्चो का सुख प्राप्त होगा! पारिवारिक झगड़े हमेशा के लिए समाप्त होगे!
Sapne Mein Kheer Ka Prasad Dekhna, Khana, Batna खिर का प्रसाद सपने मे देखना ,खाना और लेना ,देना
खिर का प्रसाद सपने मे देखना ,खाना और लेना ,देना यह सब बहुत हि शुभ होता है!खिर का रंग सफेद होता है अतः यह हमारे चन्द्र ग्रह का मजबूत होना दर्शाता
ओर खिर का प्रसाद मॉ लक्ष्मी जी को अत्यंत प्रिय होता है. आप का यदि विवाह नही हो रहा है तो आप के लिए अच्छे रिश्ते आएंगे ! ओर मॉ लक्ष्मी जी की विशेष कृपा होगी आप की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी!
Sapne Mein Mishri Ka Prasad Dekhna, Khana, Batna सपने मे मिश्री का प्रसाद देखना
सपने मे मिश्री का प्रसाद देखना और खाना बहुत हि शुभ समाचार मिलने के संकेत है। आप की नोकरी मे आप का प्रमोशन हो सकता है । कोई भी पुराने विवाद के हमेशा के लिए खत्म हो सकते है। मिश्री और माखन का भोग भगवान कृष्ण को लगाया जाता है.
मिश्री और माखन का प्रसाद जन्माष्टमी को भगवान कृष्ण को भोग लगाया जाता है
यह आप के बच्चो के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है आप के बच्चो का भाग्य उनका साथ देगा और उनको सफलता मिलेगी। आपके घर मे यदि कोई छोटा बच्चा नही है तो जल्द ही आप को शुभ समाचार मिल सकता है.
मिश्री जैसे हमारी सेहत के लिए अच्छी मानी जाती है वैसे ही मिश्री का प्रसाद दिखाई देनाऔर खाना उससे भी ज्यादा शुभ माना जाता है ।तो आप के जीवन प्रकाश से भर जाने वाला है क्योकि मिश्री का प्रसाद भगवान सूर्य देव को भी चढ़ाया जाता है
आप का स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा! और आप मे अपने कार्य क्षेत्र मे उत्साह बना रहेगा।
मिश्री का प्रसाद फेंकते हुए देखना यह अच्छा संकेत नहीं माना गया है अगर आपको ऐसा सपना दिखाई दे तो आपको भगवान कृष्ण की पूजा करनी चाहिए ।
और आने वाले कुछ भी अशुभ संकटो को दूर करने के लिए भगवान से हमें प्रार्थना करनी चाहिए।
Sapne Mein Makhane Dekhna, Khana, Batna सपने मे मखाने देखना
सपने मे मखाने का प्रसाद देखना । दोस्तों सपने में मखाने का प्रसाद देखना बहुत हि अच्छा होता है ।मखाने का भोग ज्यादातर सभी देवी देवताओं को लगाया जाता है. मखाने और चने का प्रसाद भगवान हनुमान जी को चढ़ाने से सारे कष्ट दूर होते हैं।
मखाने और मिश्री का प्रसाद भी भगवान को चढ़ाने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. मखाने को हमारे हिंदू धर्म में बहुत ही अच्छा माना जाता है और प्रसाद में बहुत से मंदिरों पर यह मखाने का प्रसाद बांटा जाता है ।मखाने की खीर का भोग भी माता जी को नवरात्रि में लगाया जाता है जिससे हमे माँ का आशीर्वाद हमे प्राप्त होता है ।
मखाने दो तरह के रहते हैं एक चीनी के बनाए जाते हैं छोटे छोटे गोल मखाने होते हैं और एक होते हैं ताल मखाने हम यहां पर चीनी के बने मीठे मखाने की बात कर रहे हैं।
Sapne Mein Taal Makhane Dekhna, Khana, Batna सपने में ताल मखाने देखना
सपने में ताल मखाने का प्रसाद देखना बहुत ही शुभ माना जाता है , क्योंकि यह कमल के फूल के बीज से बनता है इसलिए यह ताल मखाने लक्ष्मी जी के प्रिय होते हैं और उनको पूजा में भी चढ़ाया जाता है. ताल मखाने के अनेकों रोगों में उपचार के लिए इनका का उपयोग किया जाता है.
यह शुगर ,बीपी और अनेक प्रकार की बीमारियों को कंट्रोल करने में इनका उपयोग किया जाता है और यह बहुत ही पौष्टिक और गुण वर्धक होते हैं इसके खाने के सेअनेक प्रकार के रोग ठीक होते हैं
ताल मखाने का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है ताल मखाने लक्ष्मी जी के प्रिय होते हैं उन्हें पूजा में चढ़ाया जाता हैं।
ताल मखाने का प्रसाद यदि हम सपने में देखते हैं तो हमारी आर्थिक स्थिति बहुत ही मजबूत होती है क्योंकि ये लक्ष्मी जी के प्रिय हैं इसलिए मां लक्ष्मी जी का आशीर्वाद हमें मिलता है कर्ज की समस्या से हमें छुटकारा मिलता है ।और हमारे दुश्मन हमसे हार मानते हैं नई नौकरी के अवसर मिलते हैं । व्यापार में बढ़ोतरी होती है अचानक धन प्राप्ति के भी संकेत मिलते हैं रुका हुआ धन आपको मिल सकता है।