Sapne Me Achar Dekhna Khana Banana

नमस्कार दोस्तों! सपने में अचार खाना, बनाना और अचार खरीदना, बेचना अचार देखना इनका सपने में क्या फल होता है । यह हम आज बताने का प्रयास कर रहे हैं अचार के शुभ और अशुभ फल बताने का प्रयास करेंगे । यदि अभी आप स्वप्न में अचार खाते हुए बनाते हुए और किसी को खिलाते हुए सपना देखते हैं तो उसका क्या फल मिलता है।

अचार का खट्टा मीठा स्वाद होता है हमारे खाने का स्वाद बढ़ा देता है जब भी हम अचार भोजन के साथ खाते हैं खाने का स्वाद बढ़ जाता है हमारे भारतीय समाज में घर पर अनेक प्रकार के अचार बनाए जाते हैं और उनको खाया जाता है अचार से खाने के बहुत सारे फायदे भी हैं और बहुत सारे नुकसान भी हैं।

अचार कई प्रकार के होते हैं खट्टे मीठे और अचार का मुरब्बा भी होता है। इनका सेवन रोज अलग-अलग प्रकार सातों दिन सात प्रकार के अलग-अलग अचार को खाना चाहिए।

पर शुक्रवार को आपको अचार नहीं खाना चाहिए शुक्रवार माता संतोषी माता का वार होता है जो कि भगवान गणेश जी की पुत्री हैं।
माता संतोषी माता को खट्टी चीजें पसंद नहीं है इसलिए यदि हो सके तो आप शुक्रवार के दिन अचार का सेवन नहीं करना चाहिए।

अचार अनेक प्रकार के होते हैं जेसे :

  • नींबू का अचार
  • आम का अचार
  • आंवले का अचार
  • गाजर मूली मिर्ची का अचार
  • खजूर का अचार
  • लहसुन अदरक का अचार
  • हरड़ का अचार
  • करोंदे का अचार
  • हल्दी का अचार


अचार खाने से हमारे शरीर में अनेक प्रकार के फायदे होते हैं परंतु अचार का सेवन बहुत ही कम मात्रा में करना चाहिए ।

अचार का सेवन अत्यधिक मात्रा में हमारे लिए नुकसानदायक भी हो सकता है आम का अचार भारतीय समाज में बहुत ही ज्यादा लोग खाना पसंद करते हैं और आम का अचार घर घर में बनाया जाता है यह बहुत ही टेस्टी होता है।

अचार में बहुत सारे अच्छे गुण भी पाए जाते हैं । जैसे कि अचार में काले नमक का प्रयोग किया जाता है।

जो कि पेट की समस्याओं के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है । अचार में सौफ का प्रयोग किया जाता है जिससे आँखों और पेट की समस्या ठीक होती है । सौंफ खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है।

और हींग का भी अचार में प्रयोग किया जाता है हींग भी बहुत ही फायदेमंद रहती है पेट की समस्याओं में फायदा करती है। मेथी दाने भी अचार में डाले जाते हैं और मेथी दाने भी सेहत के लिए अच्छे माने गए हैं। सालों साल चलने वाला होता है।

Sapne Me Haldi Ka Achar Dekhna Khana Banana सपने में हल्दी का अचार खाना बनाना देखना खरीदना

यदि आप सपने में हल्दी का अचार खाते हैं बनाते हैं या खरीदते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही शुभ माना गया है हल्दी का अचार बहुत ही अच्छा होता है और हमारे स्वास्थ्य के लिए भी हल्दी बहुत ही अच्छी होती है ।

उसी प्रकार यह हल्दी देवी देवताओं को भी बहुत प्रिय है हल्दी बृहस्पति भगवान को नियमित रूप से चढ़ाने से बुद्धि का विकास होता है।परीक्षा में सफलता मिलती है और पारिवारिक सुख की प्राप्ति होती है।

Sapne Me Muli Gajar Mirch Ka Achar Dekhna Khana
Sapne Me Muli Gajar Mirch Ka Achar Dekhna Khana

आपके परिवार में मांगलिक कार्य हो सकते हैं। हल्दी का प्रयोग शादी में भी किया जाता है यदि आपका विवाह नहीं हो रहा है तो आपके लिए बहुत ही अच्छे रिश्ते आ सकते हैं।

और आपका विवाह बहुत ही जल्दी हो सकता है बृहस्पति भगवान का आपको आशीर्वाद प्राप्त होगा सारे रुके कार्य पूर्ण होंगे और आपकी दरिद्रता समाप्त हो जाएगी।

Sapne Me Aam Ka Achar Khana, Dekhna, Kharidna, Banana सपने में आम का अचार देखना या खरीदना खाना या बनाना

सपने में आम का अचार देखना या खरीदना खाना या बनाना सभी प्रकार से आम का अचार शुभ माना गया है। आम को फलों का राजा कहा गया है और आम के अचार के खाने के बहुत से हमारे शरीर को फायदे भी मिलते हैं।

आम का अचार कम मात्रा में खाना चाहिए । और आम का अचार हमारे खाने के साथ होता है तो हमें मानसिक रूप से बहुत ही शांति मिलती है और खाना टेस्टी लगता है आम बहुत ही अच्छा फल माना गया है ।

और आम को फलों का राजा भी कहते हैं आम को शुभ फलों में माना गया है आम से बना खट्टा मीठा या तीखा मिर्ची वाला आम के अचार बनाने के अलग अलग तरीके रहते हैं आम का अचार खट्टा और तीखा भी होता है और आम का मुरब्बा भी बनाया जाता है।

यदि हम सपने में आम का अचार देखते हैं – आम के पत्तों का और आम की लकड़ी का हमारे शास्त्रों में बहुत ही महत्व है और आम अनेक विटामिनों से भरपूर होता है।आम में विटामिन ए होता है जिससे आंखों की रोशनी बढ़ती है ।

आम का अचार हमारे जीवन की खटास को कम करता है यदि आपको सपने में आम का अचार किसी भी प्रकार से देखते हैं।

Sapne Me Aam Ka Achar Khana, Dekhna, Kharidna, Banana

आपको यह संकेत मिलता है कि आपके जीवन में आने वाली बहुत सारी परेशानियां हैं उनमें कुछ ऐसी बातें भी हैं जोआपके परिवार के लोगों ने या आपके मित्रों ने आपको कुछ कहा हो और उस बात का आप को बुरा भी लगा हो आपको वह बातें याद नहीं रखते हुए आपको इन व्यर्थ की बातों में ध्यान नहीं देना है ।

क्योंकि यदि आप दूसरों की बातों में ध्यान देंगे तो आप अपने लक्ष्य से भटक जाएंगे और उसमें आप ही का नुकसान होगा।

आपके जीवन में खटास आ गई है इसको आप को मिटाने का प्रयास करना है आपको दूसरों की बातों पर ध्यान नहीं देते हुए आपके जीवन में आ रही परेशानियों को समाप्त करना है।

जो भी खटास आ चुकी है उसे आपको किसी भी हालत में कम करना है इसके लिए सिर्फ आपको शुक्रवार के दिन जो कि माता संतोषी माता का वार होता है उस दिन अचार खट्टा अचार, खट्टा मीठा अचार, खट्टी चीजें जैसे इमली वगैरह वह नहीं खाना है।

आप को शुक्रवार के दिन माता संतोषी माता का वार होता है उस दिन एक नियम का पालन आपको करना है वह है कि शुक्रवार को आप कुछ भी खट्टी चीजें नहीं खाए जेसे की नींबू आम इमली और संतोषी माता से प्रार्थना करें कि वह हमारे जीवन में आ रही सभी परेशानी को समाप्त करें।

Sapne Me Nimbu Ka Achar Khana, Dekhna, Banana Kharidna सपने में नींबू का अचार खाना खरीदना देखना

सपने में नींबू का अचार खाते हैं खरीदते हैं या देखते हैं तो यह सपना आपके लिए अच्छा माना गया है। नींबू का अचार एक ऐसा अचार होता है जो जितना पुराना होता है ।

उतना ही वह हमारे शरीर के लिए फायदा करता है नींबू का खट्टा मीठा अचार,या तीखा हो पेट की परेशानियों को ठीक करता है पेट की कब्ज को ठीक करता हैं।

Sapne Me Nimbu Ka Achar Khana, Dekhna, Banana Kharidna
Sapne Me Nimbu Ka Achar Khana, Dekhna, Banana Kharidna

जब भी हम कोई भी अच्छा काम करते हैं तो हमारे कार्यों को हमारी खुशियों को नजर लग जाती हैं तो नींबू का अचार से यह हमें संकेत मिलता है कि हमें हमारे कुछ भी महत्वपूर्ण कार्यों को गुप्त रखने की जरूरत है ।

जब तक हमारा कार्य सफल नहीं हो तब तक हमें हमारी बातें गुप्त रखनी चाहिए ।
नींबू के अचार को से हमें एक संदेश यह भी मिलता है कि हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और हमारा हमारी आयु में वृद्धि होगी ।

हमें सतर्क रहना चाहिए और हमें हमारे गुप्त बातों को महत्वपूर्ण बातों को दूसरों को बताना नहीं चाहिए।

Sapne Me Aawle Ka Achar Dekhna, Khana, Kharidna, Banana सपने में आंवले का अचार खाना देखना और खरीदना


सपने में आप आंवले का अचार खाते हैं देखते हैं या खरीदते हैं तो इसका फल बहुत ही शुभ माना गया है । जैसा कि आप जानते हैं कि आंवला विटामिन सी से भरपूर होता है और यह हमारे सेहत के लिए भी बहुत ही अच्छा होता है।

आप को समझना चाहिए कि आपके जीवन में बहुत ही खुशियां आने वाली है आपका का और आपके परिवार का स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है मां दुर्गा का आपको आशीर्वाद मिल रहा है क्योंकि आंवला माता दुर्गा का बहुत ही प्रिय फल माना गया है ।

Sapne Me Nimbu Ka Achar Khana, Dekhna, Banana Kharidna
Sapne Me Nimbu Ka Achar Khana, Dekhna, Banana Kharidna

नवरात्रि में माता जी को आंवला भी चढ़ाया जाता है आंवला बहुत ही शुभ फल माना गया है हिंदू शास्त्रों में आंवले के पेड़ की पूजा भी की जाती है और जिसे आंवला नवमी भी कहते हैं ।

आंवले से हमारे शरीर के रोग ठीक होते हैं ।मां का आशीर्वाद आपको मिल रहा है यदि आपको ऐसा सपना दिखाई दे तो आपको मां दुर्गा के सामने सिर झुका कर उन्हें प्रणाम करना चाहिए और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए उनसे प्रार्थना करनी चाहिए।

Sapne Me Muli Gajar Mirch Ka Achar Dekhna Khana Banana सपने में गाजर मूली या मिर्च का अचार देखना खाना खरीदना

सपने में यदि आप गाजर मूली मिर्ची का अचार देखते हैं तो यह स्वप्न आपको यह संकेत देता है कि आपके जीवन में आपके कुछ मित्र ऐसे हैं जो कभी आपसे गुस्सा करेंगे और कभी आपकी सहायता करेंगे उनका व्यवहार आप समझ नहीं सकते ।

आपसे जलन भी उनके मन में होगी मित्र होने के नाते आपकी वह सहायता भी करेंगे ऐसे मित्रों से आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है पर ऐसे मित्रों मित्र समय आने पर आपकी सहायता भी कर सकते हैं इसलिए इनसे मित्रता भी रखनी आपको जरूरी है ।

Sapne Me Nimbu Ka Achar Khana, Dekhna, Banana Kharidna
Sapne Me Nimbu Ka Achar Khana, Dekhna, Banana Kharidna

इसलिए आप उनसे ज्यादा भी लगाव नहीं रखें और हद से ज्यादा उन पर विश्वास भी नहीं करें सावधानी से रहे आपको ऐसे मित्रों से आर्थिक हानि हो सकती है।

इस तरह गाजर मूली मिर्च का अचार आपके पारिवारिक रिश्तो में भी कुछ ऐसे रिश्ते आपके बनेंगे जो इसी प्रकार के होंगे आप के साथ कभी वह अच्छा व्यवहार करेंगे तो कभी वह बुरा व्यवहार भी करेंगे आपको व्यर्थ की चिंता किए बिना समझदारी से काम लेना है। और सतर्क रहना है।

Sapne Me Lahsun Adrak Ka Achar Khana , Dekhna, Banana सपने में लहसुन या अदरक का अचार देखना खाना या खरीदना

दोस्तों यदि आप सपने में अदरक या लहसुन का अचार देखते हैं तो यह संकेत आपको यह बताता है किआपके जो भी दुश्मन है शत्रु हैं वह अब आपके सामने बहुत ही जल्दी हार मानने वाले हैं ।

जिस प्रकार लहसुन और अदरक हमारे शरीर की बीमारियों को समाप्त करते हैं उसी प्रकार इस के अचार को सपने में हम देखते हैं ।

आप का स्वास्थ्य ठीक रहेगा और रोग प्रतिरोधक क्षमता आपकी बढ़ेगी लहसुन और अदरक का अचार खाने सेआपके शरीर के अंदर के विषैले पदार्थ समाप्त हो जाएंगे ।

उसी प्रकार यह सपने में भी आपको दिखता है तो ऐसा ही फल आपको प्राप्त होता है ऐसा सपना देखने पर आपको लहसुन और अदरक का सेवन करना चाहिए।

Sapne Me Harad Ka Achar Khana, Dekhna, Banana, Kharidna सपने में हरड़ का अचार खाते, खरीदते या बनाते हुए देखना

दोस्तों सपने में हरड़ का अचार देखना बहुत ही शुभ माना गया है ।आयुर्वेद में हरड़ को छोटी मां का दर्जा दिया गया है हरड़ बहुत सी बीमारियां ठीक करने में हमारी सहायता करता है और पेट में यदि कब्ज हो तो यह कब्ज को खत्म करने में यह रामबाण का कार्य करता है।

जिस प्रकार मां हमारा ध्यान रखती है उसी प्रकार हरड़ भी हमारे शरीर के समस्त रोगों को दूर करती हैं।

Sapne Me Harad Ka Achar Khana, Dekhna, Banana, Kharidna
Sapne Me Harad Ka Achar Khana, Dekhna, Banana, Kharidna

सपना देखने पर आपको हरड़ का सेवन करना शुरू कर देना चाहिए यदि आपके पास कच्ची हरण और ताजी हरण नहीं हो तो मार्केट से सूखी हुई हरण को लाकर उसको पानी में भीगा कर उसका अचार भी बना सकते हैं जो कि आपकी सेहत के लिए बहुत ही अच्छा है।

हरण का पाउडर भी खाने से पेट के समस्त रोग दूर होते हैं और वजन कम करने में भी हरण बहुत ही लाभदायक औषधि है।

Sapne Me Khajur Ka Achar Khana, Dekhna, Banana, Kharidna सपने मैं खजूर का अचार खाना, देखना,खरीदना

दोस्तों सपने में खजूर का अचार देखना अच्छा माना गया है खजूर का स्वाद मीठा होता है और आपके जीवन में बहुत ही अच्छा होने वाला है।

खजूर का अचार खाने में बहुत ही टेस्टी होता है अचार खाने के अनेक फायदे हैं।
खजूर के अचार को बहुत ही शुभ माना जाता है और यदि आप खजूर का अचार सपने में खाते हैं खरीदते हैं या तो आपको धन की प्राप्ति हो सकती है।

पिन खजूर यह देवी देवताओं को भी चढ़ाया जाता है पिन खजूर भगवान गणेश जी को बहुत ही प्रिय है और लक्ष्मी पूजा में भगवान गणेश जी और माता लक्ष्मी जी को भी पिन खजूर चढ़ाई जाती है।

पूजा में खजूर को चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है सुखी खजूर को खारक बोलते हैं जो बहुत ही लाभदायक होती है यह एक ऐसा फल है जिसको काफी लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है। समस्त प्रकार के रोग ठीक होते हैं यदि आप सपने में खजूर देखते हैं तो।

Sapne Me Karonde Ka Achar Dekhna सपने में करौंदा का अचार देखना

करोंदे का अचार दोस्तों करौंदे एक बहुत ही अच्छा खट्टा मीठा फल होता है
अचार का सपना आना बहुत ही दुर्लभ स्वप्न होता है।खाने की चमत्कारी फायदे होते हैं ।

करोंदे से कैंसर तक की बीमारी ठीक करने में इसका प्रयोग किया जाता है करोंदे से डायबिटीज, ह्रदय संबंधित और मूत्र से संबंधित रोग भी ठीक होते हैं सांसो से संबंधित इंफेक्शन को भी ठीक करने में इससे अनेक प्रकार के रोग ठीक होते हैं ।

यह फल शनि देव को बहुत ही प्रिय है और शनि देव को यह फल चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है यदि आप सपने में देखते हैं तो आपको शनि संबंधी समस्त परेशानी आपकी समाप्त होती है ।काले रंग के फल भगवान शनिदेव को बहुत ही प्रिय होते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

Sapne Me Kathal Ka Achar Dekhna,Banana, Khana, Kharidna सपने में कटहल का अचार देखना खाना बनाना

यदि आप कटहल का अचार देखते हैं खाते हैं बनाते हैं यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं तो आपके जीवन में कुछ परेशानियां आ सकती है आर्थिक रूप से आप आपको हानि हो सकती है। आपके दुश्मन आप को हानि पहुंचा सकते हैं।

आपको सावधानीपूर्वक रहने की जरूरत है और किसी को आप पैसा उधार नहीं दे।
यात्राएं कम करें यदि आप किसी लंबी यात्रा पर जाने वाले हैं तो आपको वह यात्रा डाल देनी चाहिए।कुछ भी कार्य सोच समझ कर करें।