भगवान गणेश जी को सपने में देखना बहुत ही शुभ माना गया है भगवान गणेश जी प्रथम पूज्य है और भगवान गणेश जी सपने में दिखाई दे Sapne Mein Ganesh Ji Ko Dekhna सपने में गणेश जी को देखना ऐसा सपना बहुत ही दुर्लभ सपना माना गया है । भगवान गणेश जी हमेशा शांत स्वभाव के हैं और उनका सपना देखने से कभी किसी का अहित नहीं होता है उनको मोदक के लड्डू बहुत पसंद है।अपने घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की फोटो लगाने से वास्तु दोष समाप्त होता है और घर में सुख समृद्धि आती है और धन की कभी कमी नहीं होती है। भगवान गणेश जी को सपने में देखने का क्या फल होता है यहां आज बताने का प्रयास कर रहे हैं।
Sapne Me Ganesh Ki Puja Karna सपने में गणेश जी की पूजा
यदि आप सपने में भगवान गणेश जी की पूजा और आरती करते हुए देखते हैं तो यह सपना बहुत ही शुभ माना गया है। विघ्नहर्ता आपके सारे विघ्न बाधाओं और सारे संकट को दूर करने वाले हैं। आपके घर में मांगलिक कार्य होने वाले हैं और भगवान गणेश जी का आशीर्वाद आपको प्राप्त हो रहा है यह संकेत मिलता है।
Sapne Me Ganesh Ko Shiv Parvati Ke Sath Dekhna सपने में गणेश को शिव पार्वती के साथ देखना
भगवान गणेश जी को भगवान शिव और माता पार्वती जी के साथ देखना उनके परिवार सहित देखना बहुत ही शुभ माना गया है ऐसा स्वप्न यदि आपको आता है तो आपको परिवार का सुख प्राप्त होगा।
और जिस प्रकार भगवान शिव अपने पूरे परिवार के साथ आपको दिखाई देते हैं उसी प्रकार आपका परिवार भी आपके साथ होगा। आपको आपके माता-पिता का आदर करना व सम्मान करना चाहिए ।आपको आपके माता पिता के आशीर्वाद से सफलता की प्राप्ति होगी।
Sapne Me Ganeshji Ko Mushak Par Bethe Dekhna सपने में गणेश जी को उनके वाहन मूषक के साथ देखना
भगवान गणेश जी उनके वाहन के साथ दिखाई देते हैं। मूषक जोकि चूहे को कहा जाता है तो यह बहुत ही अच्छा संकेत है आपको वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है। मूषक से भी हमें प्रार्थना करनी चाहिए कि भगवान गणेश जी हमारी जल्दी मनोकामना पूर्ण करें बहुत सारे मंदिरों में भगवान गणेश जी की सवारी मूषक के कान में लोग अपनी मनोकामना बोलते हैं जिससे लोगों की मनोकामना बहुत ही जल्दी पूर्ण होती है।
गणेश जी का वाहन मूषक है और उसको सपने में दिखाई देने का एक यह संकेत यह भी होता है कि आपके शत्रु आपके मित्र बन जाएंगे और आप के जो भी सारे दुश्मन हैं वह आप से हार मान लेगे।
Sapne Me Ganesh Ki Murti Dekhna सपने में गणेश जी की मूर्ति या फोटो देखना
इस तरह का स्वप्न बहुत ही शुभ माना गया है भगवान गणेश जी का मूर्ति या तस्वीर देखने का एक प्रमुख कारण यह भी है कि आप किसी भी भगवान की पूजा करते हैं पर भगवान गणेश जी प्रथम पूज्य हैं । भगवान गणेश जी विघ्नहर्ता है और सारे संकटों को समाप्त करने वाले हैं भगवान गणेश जी की मूर्ति देखने से आपके रुके हुए सारे कार्य पूरे होने वाले हैं इस तरह का संकेत आपको मिलता है।
भगवान गणेश जी प्रथम पूज्य है और यदि आप भगवान भगवान गणेश जी की मूर्ति या फोटो देखते हैं तो आपको भगवान गणेश जी की पूजा प्रारंभ कर देनी चाहिए । कुछ भी शुभ कार्य करने से पहले आपको भगवान गणेश जी का नाम अवश्य लेना चाहिए।
Sapne Me Ganesh Ki Jhanki Dekhna सपने में गणेश जी की झांकी देखना
भगवान गणेश जी की झांकी के रूप में देखना है स्वप्न बहुत ही दुर्लभ होता है और यदि आपको ऐसा सपना दिखाई देता है तो आपको यह समझ लेना चाहिए कि आप की अभी तक जीवन में चल रही सारी परेशानियां समाप्त होने वाली है । आप हमेशा दूसरे लोगों की सहायता करते हैं पर हमेशा यह होता है कि जब आपको सहायता की जरूरत पड़ती है तब आपकी कोई सहायता नहीं करते हैं ।
अब आपको सभी लोगों का सही रूप का पता चल जाएगा भगवान गणेश जी का झांकी के रूप में दिखाई देना यही संकेत करता है कि आपका कौन हित चाहता है और कौन अहित जाता है। आपको सभी के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त हो जाएगी इसलिए आप सावधान हो जाएं और भगवान गणेश जी की नियमित रूप से पूजा अर्चना पाठ करें । आप को किसी से मदद की उम्मीद ना करते हुए । भगवान पर विश्वास करते हुए अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना चाहिए।
Sapne Me Ganesji Ka Baal Roop Dekhna सपने में गणेश जी का बाल रूप देखना
भगवान गणेश जी का बाल रूप देखना यदि आपको सपने में भगवान गणेश जी छोटे रूप में बाल रूप में दिखाई दे तो यह संकेत आपके लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है आपके घर में सुख समृद्धि तथा सभी प्रकार के विघ्न बाधाएं समाप्त होने वाली है। और भगवान गणेश जी की आप पर विशेष कृपा होने वाली है। स्त्रियां यदि ऐसा सपना देखती है तो उन्हें पुत्र की प्राप्ति होती है भगवान गणेश जी का बाल रूप में दिखाई देना बच्चों का सुख प्राप्त होता है बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है और उनका भाग्योदय होता है।
Sapne Me Ganeshji Ko Modak Khate Huye Dekhna सपने में गणेश जी को मोदक खाते हुए देखना
यदि आप सपने में भगवान गणेश जी को मोदक के लड्डू खाते हुए मोदक का प्रसाद देखते हैं सपने में तो यह आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत है । आपकी आर्थिक परेशानी समाप्त होने वाली है और आपको व्यापार-व्यवसाय में अपार लाभ की प्राप्ति होगी आपके सारे रुके कार्य पूर्ण होंगे भगवान गणेश जी की कृपा से आर्थिक समस्याएं हमेशा के लिए अब समाप्त होने वाली है । भगवान गणेश जी का नाम लेकर आपको कुछ भी कार्य को प्रारंभ करना चाहिए । आपको लाभ की प्राप्ति होगी और मां लक्ष्मी की कृपा होगी
Sapne Me Ganeshji Ko Maa Laxmi Ke Saath Dekhna सपने में गणेश जी को माता लक्ष्मी के साथ देखना
यदि आपको भगवान गणेश जी माता लक्ष्मी जी और सरस्वती जी के साथ दिखाई देते हैं तो यह संकेत बहुत ही शुभ माना गया है भगवान गणेश जी बुद्धि के दाता हैं।
आपको इस प्रकार की तस्वीर या मूर्ति दिखाई देती है तो आपको बुद्धि और धन की कभी कमी नहीं होगी । आपके रुके कार्य बहुत ही तेजी से आगे बढ़ने वाले हैं आपकी दरिद्रता समाप्त हो जाएगी और आपको सम्मान की प्राप्ति होगी।
Sapne Me Ganesh Ji Ka Mandir Dekhna सपने में गणेश जी का मंदिर देखना
सपने में यदि है भगवान गणेश जी का मंदिर देखते हैं तो यह स्वप्न आपके लिए बहुत ही अच्छा माना गया है जिस प्रकार हम मंदिर में जाते हैं तो हमारा मन शांत हो जाता है। भगवान गणेश जी का एक नाम चिंतामणि भी है भगवान गणेश जी आपकी सारी चिंताओं को दूर करेंगे और आप के साथ अभी तक जो भी गलत हुआ है और आपके मन में जो भी चिंता है वह समाप्त होने वाली है ।
भगवान गणेश जी की शरण में आ चुके हैं भगवान गणेश जी आपसे बहुत ही प्रसन्न हैं और आपके सारे दुख और विघ्न बांधा को जल्द ही दूर करने वाले हैं यह सब सुख में यह भी आए तो आपको भगवान श्री गणेश का ध्यान करते हुए कुछ भी कार्य करना चाहिए भगवान पर पूर्ण विश्वास रखना चाहिए।
Sapne Me Ganeshji Ko Jal Me Snan Karwana गणेश जी का जल में स्नान करते हुए या जल पीते हुए देखना
भगवान गणेश जी यदि आप को पानी में दिखाई देते हैं। तो यह आपके लिए बहुत ही शुभ माना गया है यदि भगवान गणेश जी आपको इस रूप में दिखाई देते हैं तो आप पर भगवान गणेश जी की विशेष कृपा होने वाली है। जल जीने के लिए बहुत ही आवश्यक है और भगवान गणेश जी के जीवन में जल का बहुत ही महत्व है भगवान गणेश जी का जन्म है मां गंगा के पवित्र जल से उनमें प्राण आए थे ।
इसलिए भगवान गणेश जी को जल में देखना जल पीते हुए जल स्नान करते हुए । यह स्वप्न बहुत ही दुर्लभ सपना होता है पर यदि आपको ऐसा सपना दिखाई देता है तो आपको भगवान गणेश की आप पर विशेष कृपा होने वाली है। सारे रोग ठीक होगे भगवान धन्वंतरि आप की आयु में वृद्धि करेगे।
Sapne Me Ganeshji Ki Khandit Murti Dekhna भगवान गणेश जी की खंडित मूर्ति देखना
दोस्तों यदि आपको भगवान गणेश जी की खंडित मूर्तियां खंडित तस्वीर दिखाई देती है तो यह संकेत अच्छा नहीं माना गया है। सबसे पहले आपको यह देखना चाहिए कि आपके घर में कोई अखंडित भगवान की मूर्ति तो नहीं है या कोई तस्वीर तो नहीं है यदि ऐसी हो तो आपको से भगवान की मूर्ति को जल में प्रवेश कर देना चाहिए ।
आप नदी तालाब में नहीं जा सकते हैं तो आप घर पर ही घड़े में भगवान की मूर्ति को प्रवेश करके वह पानी पौधों में डाल सकते हैं और यदि कुछ नदी तालाब हो हुआ हो तो वहां भी आप भगवान की खंडित मूर्ति को प्रवेश कर सकते हैं और हो सके तो पीतल या अष्टधातु की मूर्ति की पूजा करें और यदि मिट्टी की मूर्ति हो तो वह खंडित नहीं होना चाहिए। यह देखने के बाद अब आपको यह देखना है कि आपको भगवान गणेश जी की पूजा करने में किसी प्रकार की कुछ गलती तो नहीं हो रही हैं।
गणेश जी से क्षमा प्रार्थना करें और भगवान गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए भगवान गणेश जी की हर बुधवार को पूजा करें । पूजा करते वक्त हरे रंग के वस्त्र पहने और भगवान गणेश जी तो दूर्वा अर्पित करें । बुधवार को जरूर पूजा करें जिससे आपके और आपके सारे कष्ट समाप्त हो जाएंगे।
Sapne Me Ganeshji Ko Shiv Pujan karte Dekhna सपने में गणेश जी को शिव की पूजा करते हुए देखना
भगवान गणेश जी भगवान शिव की पूजा करते हुए देखते देखना यह सपना बहुत ही शुभ माना गया है भगवान गणेश जी भगवान विष्णु का अवतार हैं और उन्होंने भगवान शिव के लिए ही जन्म लिया है भगवान गणेश जी यदि आपको भगवान शिव की पूजा करते हुए दिखाई देते हैं । तो आपको आध्यात्मिक सुख की प्राप्ति होगी और भगवान में विश्वास बढ़ेगा आप मैं आप में काम क्रोध लोभ मोह सभी प्रकार की बुराइयों का अंत हो जाएगा और आपका मन बहुत ही पवित्र हो जाएगा।
आप में भगवान पर विश्वास बढ़ेगा और आप में आध्यात्मिकता का विकास होगा आप पर भगवान की विशेष कृपा होगी ।भगवान गणेश जी को उनकी पत्नी रिद्धि सिद्धि के साथ देखना। भगवान गणेश जी को उनकी पत्नी रिद्धि सिद्धि के साथ दिखाई देना इस प्रकार की तस्वीर या मूर्ति भगवान गणेश जी की यदि आपको सपने में दिखाई देती है।
तो यह सपना आपके लिए बहुत ही शुभ होता है यह बात का संकेत है। आप के पारिवारिक जीवन में बहुत ही खुशियां आने वाली है । आपके घर में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे और यदि आप का विवाह नहीं हो रहा है तो जल्द ही आपके लिए अच्छे रिश्ते आएंगे। पति पत्नी के बीच मधुर संबंध स्थापित होंगे और विवाद हमेशा के लिए समाप्त हो जाएंगे।
Sapne Me Ganesh Ji Ko Nachte Huye Dekhna सपने में गणेश जी को नृत्य करते हुए देखना
यदि आपको ऐसा सपने दिखाई देता है तो आप के अन्दर सकारात्मकता और ऊर्जा का संचार होगा। आप के अन्दर का आलस्य समाप्त हो जाएगा। आप का स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
जिस प्रकार नृत्य करने से और संगीत सुनने से मन को शांति मिलती हैं। उसी प्रकार भगवान का यह रूप देखने से मानसिक शांति का अनुभव होता है और हमारी सारी चिंताएं हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है । भगवान गणेश जी की आप पर विशेष कृपा होगी।
Sapne Me Ganesh Ji Ko Yudh Karte Dekhna सपने में गणेश जी को युद्ध करते हुए देखना
यदि ऐसा स्वप्न आपको दिखाई देता है तो यह आप के लिए बहुत ही शुभ संकेत होता है ।क्योंकि भगवान गणेश जी इस रूप में यदि आपको दिखाई देते हैं तो यह आपके दुश्मनों और शत्रुओं के पर आपको विजय प्राप्ति का संदेश देता है ।
कानूनी मामलों में भी सफलता प्राप्त हो सकती हैं आप के साथ धोखा हो सकता है इस लिए सावधान रहें। अपना कोई भी फैसला सोच समझकर ले दुसरों की बातों में नहीं आए। नहीं तो आप को बाद में पछताना पड़ सकता है।
Sapne Me Ganesh Ji Sindoor Chadhana सपने में गणेश जी को सिंदूर चढ़ाते हुए देखना
गणेश जी को सिंदूर बहुत ही प्रिय है और जो भी भगवान गणेश जी को सिंदूर चढ़ाते हुए या सिंदूरी रंग की मूर्ति भगवान गणेश जी की देखते हैं। तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना गया है इंदौर के खजराना मंदिर में भगवान गणेश जी की सिंदूरी रंग की बहुत ही सुंदर दिव्य मूर्ति विराजमान है।
हमारे जीवन की सारी नकारात्मक शक्तियां बुरी नजर सभी का बुरा प्रभाव समाप्त हो जाता है। जीवन में गतिशीलता आती हैं। शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती हैं। स्वास्थ्य अच्छा होता है। आयु में वृद्धि होती है भगवान गणेश जी पर सिंदूर चढ़ाने से।