Sapne Mein Kadhai Dekhna सपने में कढ़ाई देखना

Sapne Mein Kadhai Dekhna सपने में कढ़ाई देखना :नमस्कार दोस्तो,, आज हम आपको सपने में कढ़ाई देखने का संकेत क्या होता है।यह हम आपको बताने का प्रयास कर रहे है।शास्त्रो के अनुसार यदि कढ़ाई सपने मे देखते है तो इसका संकेत स्थिती के अनुसार अलग-अलग होता है।यह संकेत शुभ और अशुभ दोनो हो सकते है।पहले के समय मे लोहे की कढ़ाई और मिट्टी की कढ़ाई और पितल की कढ़ाई का उपयोग ज्यादा कीया जाता था।तो विस्तार से जानते है।की सपने मे कढ़ाई देखने का संकेत क्या होता है।कढ़ाई का उपयोग हर घर मे होता है। सब्जी बनाने के लिए हर गृहिणी को कढ़ाई की जरूरत पढ़ती है।बहुत सी प्राचीन मान्यता है।की कढ़ाई जिसमे भोजन बनता है कढ़ाई को कभी झुठे बरतनो मे नहि रखना चाहिए। ऐसा करने से माँ लक्ष्मी हमसे रुष्ट हो जाती है।कढ़ाई अगर लोहे की है तो उसमे जंग नहि लगना चाहिए। कढ़ाई मे हल्का सा तेल लगा दे जिससे उसमे जंग ना लगे।कढ़ाई को उल्टा रखने से परीवार मे वाद-विवाद बढ़ते है। मानसिक तनाव बढ़ने लगता हैं l

Sapne Mein Kadhai Kharidna सपने में कढ़ाई खरीदना 

सपने में कढ़ाई खरीदना इस तरह का सपना शुभ होता हैं इस तरह के सपना आपको संकेत देता है की आने वाले समय में आप बहुत स्वतंत्र रहने वाले हैं आप अपनी मर्जी से जीने वाले हैं आप जो भी कार्य करेगें बिना किसी चिन्ता के करेगें।घर परिवार में या आफिस में आप स्वतंत्र रहेगें। जो लोग आपके कार्यो में रुकावट डालने का काम करेगें ।उन्हें आप चुप कर देंगे।आप सिर्फ आजादी पसंद करेगें। आपको संकेत मिलता हैं कि आप जो चाहते हैं वह कार्य करे रोक टोक करने वाले लोगों से दूर रहे। 

Sapne Mein Kadhai Bechna सपने में कढ़ाई बेचना 

सपने में यदि आप कढ़ाई बेचते हैं तो यह संकेत आर्थिक हानि होने का आपकों संकेत मिलता हैं कढ़ाई हमारे घर में माँ अन्नपूर्णा देवी का रूप होती हैं। शास्त्रों के अनुसार यदि सपने में आप कढ़ाई किसी को बेच रहें तो आपकों सावधान हो जाना चाहिए। आपकों खासकर की खाने का अपमान नहीं करना चाहिए। झूठा खाना ना छोड़े खाना उतना ही बनाये जितनी जरूरत हो खाने को कचरे में ना फेंके बचा हुआ खाना गाय या कुत्ते को खिलाएं या फिर जरूरत मंद को दे। आपकों अपने घर में जितने व्यक्ति हैं उतनी कढ़ाई रखना चाहिए। घर में कम से कम दो कढ़ाई जरूर रखें। 

Sapne Mein Kadhai Dhona सपने में कढ़ाई धोना 

सपने में आप देखते हैं कि आप कढ़ाई को साफ कर रहें है कढ़ाई धो रहें तो यह संकेत शुभ होता है ,यह संकेत आपकों मिलता है आपको अपने आप को बदलने का प्रयास करना चाहिए खासकर की आप अपनी कुछ आदतों को बदले और अपने क्रोध पर नियंत्रण रखे आपकों अपनी बुरी आदतों को छोड़ने का प्रयास करना चाहिए। आप उन लोगों से दूर रहे जो आपका समय बर्बाद करते हैं फालतू की बातों से दूर रहे हैं। आपकों अपने कार्य की और ध्यान देना चाहिए। 

Sapne Mein Kadhai Mein Khana Khana सपने में कढ़ाई में खाना खाना 

सपने में यदि आप कढ़ाई में खाना खाते हैं तो यह संकेत अशुभ होता है। शास्त्रों के अनुसार सपने में आप कढ़ाई में खाना खाते हैं तो आपमे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती हैं आप अपनी वाणी पर संयम रखें आप कुछ लोगों को बहुत बुरा  बोल सकते हैं जिससे सामने वाला व्यक्ति मानसिक तनाव का शिकार हो सकता है आप अपना तो नुकसान करेगें ही और आप दुसरे लोगों को भी परेशान कर सकते हैं। आप अपने क्रोध पर नियंत्रण नहीं कर पायेगे। कढ़ाई मे पूरे घर के लिए खाना बनता है उसमे यदि कोई खाना खाता है तो उस व्यक्ति की बुद्धि का नाश होने लगता है और वह गलत व्यवहार करता है वह व्यक्ति बहुत स्वार्थी बन जाता है और अपने परिवार की भी परवाह नहीं करता ।

Sapne Mein Kadhai Mein Sabji Banan सपने में कढ़ाई में सब्जी बनाना 

सपने में कढ़ाई में यदि आप सब्जी बनाते हैं तो यह शुभ स्वप्न होता है आपकों आने वाले समय में आपकी पसंद का कार्य मिल सकता है आपको संकेत मिलता है कि आप वही कार्य करे जिसमें आपकी रुचि हो जिस कार्य को करने में आपको अच्छा नही लगता हो वह कार्य ना करे। आपकों सफलता उसी कार्य में मिलेगी जिस कार्य में आपकी रुचि है। आपको आने वाले समय बहुत संघर्ष करना पड़ सकता है पर आपकों सफलता भी बहुत बड़ी मिलेगी। 

Sapne Mein Kadhai Mein Khana Banana सपने में कढ़ाई में खाना बनाना 

सपने में कढ़ाई में खाना बनाना शुभ संकेत होता है आप लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते है आप किसी ग्रुप के लीडर बन सकते है आपके मान सम्मान मे वृद्धि होगी और आप को जो कार्य मुश्किल लग रहा है वह कार्य यदि आप मन लगाकर करेगें तो आपके लिए हर कार्य बहुत आसान हो जाएगा। कढ़ाई मे जब कोई भी खाना बनाता है तो उसके मन मे सकारात्मक विचार होते है वह अच्छा खाना बनाने का प्रयास करता है और चाहता है कि जो भी खाना खाए तो वह तारीफ करे और वह भी खाए तो उसे बहुत अच्छा लगे यह संकेत आपकों मिलता है की आप दुसरों को सम्मान देंगे तो आपकों उससे कई गुना ज्यादा सम्मान प्राप्त होगा। 

Sapne Mein Khali Kadhai Dekhna सपने मे खाली कढ़ाई देखना 

सपने मे यदि आप खाली कढ़ाई देखते हैं तो यह संकेत अशुभ माना गया है आपकों आर्थिक हानि हो सकती है आप अपने कार्य को छोड़कर दूसरे कार्य की ओर जा सकते है दूसरे लोग आपकों लालच दिखाकर आपके काम से भटका सकते है आप को संकेत मिलता है कि आप अपने कार्य से ना भटके आप अपने मुख्य को गलती से भी ना छोड़े आप यदि कोई ओर कार्य करना चाहते है तो उसको अलग से करते रहे समय निर्धारित करके कार्य करने का प्रयास करे। 

Sapne Mein Kadhai Mein Tel Dekhna सपने में कढ़ाई मे तेल देखना 

सपने में कढ़ाई मे तेल देखना यह संकेत अशुभ माना गया है आपकों संकेत मिलता है कि आप खाने में कम तेल का उपयोग करे। आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है तेल कढ़ाई में देखने का संकेत होता है कि आप बहुत कंजूस बनते जा रहे हैं जो कि सही नहीं है आप अपने और अपने परिवार को अच्छा खाना खिलाएं जो सेहत के लिए अच्छा हो। आपकों संकेत मिलता है कि आप कंजूसी के चक्कर मे लापरवाही ना करें हद से ज्यादा कंजूसी ना करें जो जरूरत की चीजे हो उन्हें जरूर खरीदे। आप एसी चीजे खरीदे जिससे आपका कार्य आसान हो जाए और समय की बचत हो। 

Sapne Mein Lohe Ki Kadhai Dekhna सपने में लोहे की कढ़ाई देखना 

सपने में यदि आप लोहे की कढ़ाई देखते हैं तो यह संकेत शुभ माना जाता है शास्त्रों के अनुसार लोहा धातु का संबंध शनि ग्रह से लिया गया है लौहे की कढ़ाई देखना स्वास्थ्य में सुधार होने का संकेत मिलता है। प्राचीन समय से ही लोहे की कढ़ाई का हमारे यहाँ पर खाना बनाने में प्रयोग किया जाता है। लोहे की कढ़ाई जिसमें जंग नहीं लगा हो उसे अच्छे से साफ करके खाना बनाने से शनि ग्रह की शांति होती हैं और सकारात्मक ऊर्जा मिलती हैं और खाना स्वादिष्ट बनता है। लोहे की कढ़ाई यदि आप साफ सुथरी देखते हैं जिसमें जंग नहीं लगा हो तो यह संकेत शुभ होता है। पर यदि आप लोहे की जंग लगीं कढ़ाई देखते हैं तो आप कुछ गलत फैसले ले सकते है जो आपके जीवन को बर्बादी की ओर ले जा सकते हैं इसलिए आप कीसी भी फैसले में जल्द बाजी ना करें और जो भी कार्य करे सोच विचार कर करें। 

Sapne Mein Bahot Saari Kadhaiya Dekhna सपने में बहुत सारी कढ़ाईया देखना 

सपने में यदि आप बहुत सारी कढ़ाई या देखते हैं तो आपकों भौतिक सुख सुविधाओं की प्राप्ति होती और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी आपकों शनि देव के नाम का सरसों के तेल का दीपक घर के मुख्य द्वार पर लगाने से बहुत ज्यादा लाभ प्राप्त होगा आपका सोया हुआ भाग्य जागने लगेगा। 

Sapne Mein Bina Kade Wali Kadhai Dekhna सपने में बिना कड़े वालीं कढ़ाई देखना 

सपने में यदि आप बिना कड़े वालीं कढ़ाई देखते हैं तो आपकों संकेत मिलता है कि आप दुसरों से उम्मीद कम रखे और खुद मेहनत करे। आप जिन लोगों की चमचा गिरी करने में अपना समय बर्बाद कर रहे है वे लोग आपकों धोखा दे सकते है। बिना कड़े वालीं कढ़ाई को उठाने के लिए   हमें थोड़ी परेशानी उठानी पड़ती हैं उसी तरह आपकों बिना किसी की सहायता के आगे बढ़ने में परेशानीयां आ सकती हैं पर उन परेशानीयों से आपकों बहुत लाभ भी प्राप्त होगा आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा की वृद्धि होगी। 

Sapne Mein Choti Kadhai Dekhna सपनें मे छोटी कढ़ाई देखना 

सपनें मे यदि आप बहुत छोटी कढ़ाई देखते हैं तो आपकों संकेत मिलता है की आपको अकेला पन अच्छा लग सकता है आप अपने परिवार से खुश नहीं रह सकते हैं आपको अकेले रहने मे मजा आ सकता है आपकों संकेत मिलता है कि आप कम से कम मित्रता रखे और थोड़ा समय अपने लिए निकाले जिसमें आप अपनी मर्जी से रह सके। आप अपने अनुसार चले आपकों संकेत मिलता है कि आप दुसरों के हाथो की कठपुतली ना बने जीवन एक बार मिलता है आप अपना जीवन अपने अनुसार जिये पर यदि कोई लोग जो आपका हित चाहते हैं उन की बातों को नजरअंदाज ना करे। 

Sapne Mein Badi Kadhai Dekhna सपनें मे बड़ी कढ़ाई देखना 

सपनें मे बहुत बड़ी कढ़ाई देखना शुभ संकेत होता है आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी और आपकों उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है आपके घर परिवार में मांगलिक कार्य हो सकते हैं। आपके परिवार में सदस्यों की वृद्धि हो सकती है। आपकों संकेत मिलता है कि आप लोगों से अपना मेलजोल बढ़ाए और किसी का भी अपमान ना करें। आपके बड़े सपने आपके अच्छे स्वभाव से पूरे होंगे। 

Sapne Mein Garbhvati Mahila Ka Kadhai Dekhna सपने में गर्भवती महिला का कढ़ाई देखना 

सपने में यदि कोई गर्भवती महिला कढ़ाई देखती हैं तो यह संकेत मिलता है कि वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे और जो चीजें गर्म होती है उन्हें ना खाए, सादा भोजन करे ज्यादा तेल मसाले ना खाए।और मानसिक तनाव ना रखे। शास्त्रों के अनुसार इस तरह का सपना आने पर गर्भवती महिलाओं को सूर्य देव की आराधना करना चाहिए। इस तरह का सपना पुत्र प्राप्ति का संकेत होता है। 

Also read: Sapne Mein Sindoor Lagana