Sapne Mein Maa Durga Ko Dekhna सपने में मां दुर्गा को देखना 【 Powerful 9 Avatars of Goddess Durga 】

Sapne Mein Maa Durga Ko Dekhna सपने में मां दुर्गा को देखना: सपने में नवरात्रि देखना या माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों को सपने मे देखना। माँ दुर्गा की जो भी पूजा अर्चना करते हैं उन्हें माँ सपने में अवश्य दिखाई देती है ।माँ हमे स्पष्ट रूप से हमें नहीं दिखाई देती है । हमें अलग-अलग रूपों में दिखाई देकर हमें आशीर्वाद देती है ।

नवरात्रि के दिनों में माँ अलग-अलग रूपों में हमारे सपने में आकर हमें आशीर्वाद देती है और हमारे दुखों को दूर करती है जो भी देवी माँ की पूजा अर्चना करते हैं उन्हें स्वप्न में कुछ न कुछ जरूर दिखाई देता है जो कि मां के संकेत होते हैं।

हमें स्वप्न में मां की सवारी ,मां के शस्त्र और मां की चुनरी दिखाई देती है तो इनका क्या मतलब होता है आज मे आपको बताने की का प्रयास कर रहि ह

Sapne Mein Maa Durga Ki Chunri Dekhna सपने में यदि माँ दुर्गा की चुनरी दिखाई

लाल रंग की चुनरी यदि हमें सपने में दिखाई देती है तो यह हमारे लिए बहुत ही अच्छा संकेत है यदि आप स्त्री हैं तो आपका जल्दी ही विवाह होने वाला है और आपका विवाह बहुत ही अच्छे व्यक्ति से होने वाला है.

चुनरी देखने से आपके पति की आयु में वृद्धि होगी और माँ का आशीर्वाद आपको मिलेगा आपको सौभाग्यवती का आशीर्वाद माँ दे रही है यह आप को समझना चाहिए और अपने पति का सम्मान करना चाहिए ।

माँ से यह प्रार्थना करनी चाहिए कि वह आप के पति की आयु लंबी करें ।
सपने में लाल रंग की माता की चुनरी देखना स्त्रियों के लिए बहुत ही शुभ माना गया है ।

यदि पुरुष को सपने में यदि माँ की लाल चुनरी दिखे तो आप का
विवाह जल्द ही होने वाला जो बहुत ही सौभाग्यशाली स्त्री होगी
यह संकेत आपको मिलता है

Sapne Mein Choti Kanya Ko Dekhna सपने में छोटी कन्या दिखाई देना

सपने में छोटी कन्या का दिखाई देना भी नवरात्रि के दिनों में बहुत ही शुभ माना गया है।छोटी कन्या माँ देवी का रूप होती है और आपके जीवन में जो भी परेशानियां कठिनाइयाँ है वो अब समाप्त होने वाली और मां के आशीर्वाद से आपके सारे दुख दूर हो जाएंगे यह संकेत होता है तो वह परेशानी खत्म होने वाली है।

Sapne Mein Choti Kanya Ko Dekhna सपने में छोटी कन्या दिखाई देना
Sapne Mein Choti Kanya Ko Dekhna सपने में छोटी कन्या दिखाई देना

आप की जो भी परेशानी है वो माँ जानती है वो जल्द ही आप के दुख दूर करेगी।
अगर ऐसा सपना आपको दिखाई दे तो आपको नवरात्रि के बाद माता को भूल नहीं जाना है आप को नियमित रूप से माँ से प्रार्थना करनी चाहिए जिससे कि आपके दुख जल्दी से दूर हो जाए।

Sapne Mein Maa Durga Ka Trishul Dekhna माँ का त्रिशूल सपने में दिखाई देना

यदि आपको त्रिशूल सपने में दिखाई देता है यह आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत है।आपके बहुत से ऐसे शत्रु होते हैं जो आपका हमेशा बुरा चाहते हैं जिन्हें आप जानते भी नहीं है उन सभी शत्रुओं को माँ दुर्गा समाप्त कर देगी ।

Sapne Mein Maa Durga Ka Trishul Dekhna माँ का त्रिशूल सपने में दिखाई देना
Sapne Mein Maa Durga Ka Trishul Dekhna माँ का त्रिशूल सपने में दिखाई देना

यदि कोर्ट कचहरी में आपका कोई मुकदमा चल रहा है तो भी आपको सफलता जरूर मिलेगी।कुछ लोग ऐसे है जो आप को बदनाम करना चाहते इस लिए आप को सतर्क रहने की जरूरत है।अपनी कोई गुप्त बात किसी को भी ना बताए।

Sapne Mein Maa Durga Ka Sher Dekhna माँ की सवारी सपने में शेर देखना

नवरात्रि के दिनों में शेर का सपने में दिखाई देना यह भी बहुत ही अच्छा संदेश है माँ का आशीर्वाद आपको मिल रहा है। आप को मोन नही रहना है। क्योंकि अब भी आप मोन रहे तो आप को बहूत हानि उठानी पड़ सकती है ।

इसलिए अब आपको अपने हित के लिए मौन नहीं रहना चाहिए और शेर की तरह आपको अपने अधिकार के लिए लड़ना चाहिए। माँ आप को संकेत दे रही है कि अब आपको आपके कार्यों में आने वाली बांधा दूर करने का प्रयत्न करना चाहिए।

Sapne Mein Sankh Dekhna सपने में शंख देखना

यदि आप सपने में शंख देखते हैं तो यह बहुत ही अच्छा संकेत है शंख भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है और संघ को पूजा में बहुत ही अच्छा माना गया है लक्ष्मी जी का प्रिय हैं.

भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है अर्थात आपको माँ लक्ष्मी की कृपा से आप की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी । सम्पूर्ण वैभव प्राप्त होने वाला है।लक्ष्मी जी की अपार कृपा होगी ।

Sapne Mein Maa Shelputri Ko Dekhna मां शैलपुत्री का सपने में दिखाई देना


नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा आराधना की जाती है मां शैलपुत्री हिमालय पर्वत की पुत्री होने के कारण उनका नाम शैलपुत्री रखा गया था मां शैलपुत्री की आराधना करने से सारे दुखों का विनाश होता है और सद्बुद्धि आती है.

मां शैलपुत्री के नाम का यह मतलब होता है कि वह अपने संकल्प पर दृढ़ रहने वाली शक्ति होती है मां शैलपुत्री को मां पार्वती भी कहा जाता है।

मां शैलपुत्री का वाहन वृषभ होता है मां शैलपुत्री के सपने में दर्शन करना या मंदिर में दर्शन करना बहुत ही सौभाग्य की बात है मां शैलपुत्री के दर्शन करने से सारे दुखों का अंत हो जाता है और जीवन से अंधकार समाप्त हो जाता है

Sapne Mein Brahmcharini Maa Ko Dekhna सपने में माँ दुर्गा का ब्रह्मचारिणी का रूप देखना

यदि आपको सपने में माँ ब्रह्मचारिणी के रूप का दर्शन होता है तो यह बहुत शुभ संकेत होता है। नवरात्रि में माँ ब्रह्मचारिणी माँ की दूसरे दिन आराधना की जाती है। माँ पार्वती जी ने भगवान शिव से विवाह करने के लिए घोर तपस्या की थी उसी वजह से उनका नाम ब्रह्मचारिणी रखा गया था.

यदि हमें सपने में माँ का यह स्वरूप दिखाई देता है तो हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। माँ का आशीर्वाद हमारे साथ है और माँ हमारी मेहनत का फल हमें अवश्य दिलाएगी।

कुछ भी पाने के लिए आपको कठोर परिश्रम करने की आवश्यकता होती है। मां ब्रह्मचारिणी की उपासना करने से या स्वप्न में देखने से यदि कीसी लड़की का विवाह नहीं हो रहा हो तो उसका विवाह जल्दी हो जाता है.

सपने में दर्शन करने से मां ब्रह्मचारिणी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और आपका जल्दी विवाह होने के संकेत यहां पर आपको मिलते हैं।

Sapne Mein Chandraghanta Maa Ko Dekhna सपने में मां चंद्रघंटा का स्वरूप दिखाई देना

नवरात्रि में मां चंद्रघंटा का स्वरूप सपने में देखना या मां चंद्रघंटा का स्वरूप सपने में दिखाई देना बहुत ही शुभ होता है मां चंद्रघंटा की सवारी शेर है और मां चंद्रघंटा के हाथों में त्रिशूल धनुष अनेक प्रकार के शस्त्र है।

हमें यह संकेत मिलता है कि माँ चंद्रघंटा अब हमारे सारे दुखों को दूर करने वाली है और हमारे सारे शत्रु चाहे हमारी बीमारी हो या और जो भी शत्रु हो हमारे रोग भी हमारे शत्रु होते हैं सभीअब हमेशा के लिए समाप्त होने वाले हैं।

और हमारे जीवन में गति आने वाली है और हमारे रुके हुए सारे कार्य पूर्ण होने वाले हैं । माँ चंद्रघंटा हमारे सारे शत्रु का विनाश कर देगी और अब हमें न्याय प्राप्त होगा।

Sapne Mein Maa Kushmanda Ko Dekhna माँ कुष्मांडा का सपने मे देखना

नवरात्रि के चौथे दिन माँ कुष्मांडा की पूजा होती है देवी की सवारी शेर होती है मां ने यह अवतार शत्रुओं के विनाश के लिए लिया था और मां कुष्मांडा मां का स्वप्न में देखने से हमारे हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है ।

मां कुष्मांडा हमारे रोग रूपी शत्रु को शत्रुओं का विनाश करती है और हमारा जीवन सुखमय बनाती है मां कुष्मांडा का सपने में दिखाई देने का से हमें यह संकेत मिलता है कि हमें हमारे स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देना चाहिए।

Sapne Mein Skandmata Ko Dekhna सपने मे स्कंदमाता को देखना

नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है और यदि मां स्कंदमाता हमारे सपने में दिखाई देती है।तो आप को संतान सुख की प्राप्ति होने वाली है। तो आपके घर में जल्दी बच्चे का आगमन हो सकता है माता के आशीर्वाद से आपको पुत्र की प्राप्ति हो सकती है या फिर आपके घर में जो बच्चे हैं उनके लिए यह बहुत ही अच्छा है उनका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।

और उनको तरक्की के नए नए अवसर मिलेंगे उन्हें अच्छी नौकरी मिलेंगे और आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे।उनको उच्च शिक्षा प्राप्त होगी मां स्कंदमाता आपके बच्चों की रक्षा करती है इसलिए माता का उनके आशीर्वाद से के बच्चों की लंबी आयु हो और वह स्वस्थ रहेंगे ।

Sapne Mein Katyayni Maa Ko Dekhna मां कात्यायनी सपने मे देखना

नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी देवी मां की पूजा की जाती है और मां कात्यानी देवी बहुत ही गुणवती और बहुत ही सुंदर मानी जाती है पौराणिक कथाओं में एक ऋषि जिन्होंने देवी मां दुर्गा देवी से पुत्री प्राप्ति के लिए घोर तपस्या करी थी।

जिसकी वजह से मां कात्यायनी देवी का अवतार हुआ था । मां कात्यायनी देवी के आशीर्वाद से आप की पुत्री का भाग्योदय होने वाला है। आप की पुत्री को सौभाग्य प्राप्त होने वाला है और उसकी वजह से आपके घर में सुख समृद्धि आने वाली है।

Sapne Mein Kaalratri Ko Dekhna सपने में माँ कालरात्रि सपने में देखना

नवरात्रि का सातवां दिन मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की जाती है मां कालरात्रि ने शत्रुओं का विनाश करने के लिए यह अवतार लिया था। मां कालरात्रि ने समाज को राक्षसों मुक्त किया था रक्तबीज आदि राक्षसों का धरती से विनाश किया था ।

Sapne Mein Kaalratri Ko Dekhna सपने में माँ कालरात्रि सपने में देखना
Sapne Mein Kaalratri Ko Dekhna सपने में माँ कालरात्रि सपने में देखना

मां कालरात्रि सपने में दिखाई देने का यह संकेत होता है की बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो हमारी हमारा आए दिन अपमान करते रहते हैं और हमारा मजाक उड़ाते रहते हैं अब हमें सावधान रहना चाहिए ऐसे लोगों से हमें कोई रिश्ता नहीं रखना चाहिए.

मां कालरात्रि के सपने में देखने से हमारे सारे कष्ट समाप्त हो जाएंगे। सभी प्रकार की परेशानियां दूर होकर आपका मां कल्याण करेगी।

Sapne Mein Maa Mahagauri Ko Dekhna सपने में माँ महागौरी सपने में देखना

नवरात्रि के आठवें दिन महागौरी की पूजा की जाती है महागौरी जो हमारे सारे कष्ट दूर करती हैं भगवान शिव की पत्ती महागौरी की पूजा आराधना करने से सारी मनोकामना पूरी होती है और यदि हमें सपने में महागौरी दिखाई दे तो यह हमारे लिए बहुत ही अच्छा संकेत माना गया .

महागौरी की पूजा करते या देखते और महागौरी कि अगर सपने में दर्शन हो तो हमारे सौभाग्य की वृद्धि होती हैं। हमें वैभव की प्राप्ति होती है। और हमारे घर से दरिद्रता हमेशा समाप्त हो जाती है और महागौरी के आशीर्वाद से हमें सौभाग्य की प्राप्ति होती है

Sapne Mein Maa Siddhi Datri Ko Dekhna सपने में मां सिद्धिदात्री का दर्शन करना

सपने में मां सिद्धिदात्री को सपने में देखना बहुत ही शुभ माना गया है । नवरात्रि के नौवें दिन मां की पूजा की जाती है। मां सिद्धिदात्री हमें समस्त सिद्धियां प्रदान करती है और व्यक्ति को सही मार्ग दिखाती है।

मां सिद्धिदात्री समस्त सिद्धियों को देने वाली है व्यक्ति को सही मार्ग दिखाती है जो व्यक्ति मां सिद्धिदात्री के दर्शन करता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है देवी माँ के चरणों में जगह मिल जाती है और उस व्यक्ति को देव लोक में जगह मिल जाती है। सच्चाई का ज्ञान होता है तथा वह मोह माया से मुक्त हो जाता है।

उसका मन आध्यात्म की और मुड़ जाता है।उस व्यक्ति का मन भौतिक सुख-सुविधाओं से के प्रति आकर्षण कम हो जाता है।
और भगवान की भक्ति मन एकाग्र हो जाता है माँ बिना मागे ही आप के दुखो को दूर कर देती है।

Sapne Mein Kamal Ka Phool Dekhna सपने में कमल का फूल दिखाई देना

सपने में यदि हमें कमल का फूल दिखाई देता है तो यह हमारे लिए बहुत ही अच्छा संकेत है ।

हमें भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है कमल का फूल मां लक्ष्मी जी का प्रिय फूल होता है मां लक्ष्मी जी को चढ़ाने से मां लक्ष्मी की अत्यंत प्रसन्न होती है।

यदि आपको आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ रहा है तो की आर्थिक परेशानियां समाप्त हो जाएगी मां लक्ष्मी जी के आशीर्वाद से आपको धन की प्राप्ति होगी।

मां वैभव लक्ष्मी का आपको आशीर्वाद प्राप्त होगा और आपको धन-पुत्र सभी प्रकार का वैभव प्राप्त होगा। आप का वैवाहिक जीवन सुखमय होगा।

Sapne Mein Kamal Ka Phool Dekhna सपने में कमल का फूल दिखाई देनाा
Sapne Mein Kamal Ka Phool Dekhna सपने में कमल का फूल दिखाई देनाा

Sapne Mein Maa Ka Chakra Dekhna सपने में चक्र का देखना

यदि आप सपने में चक्र देखते हैं जो कि भगवान विष्णु का चक्र होता है और मां लक्ष्मी जी का भी प्रिय होता है चक्र से चक्र का दिखाई देना हमें यह संकेत बताता है क्या आपके अपने ही मित्र आपके शत्रु हो रहे हैं अब कुछ भी गुप्त बातें आप किसी को नहीं बताएं .

और आपको सावधानी रखने की जरूरत है व्यापार में और नौकरी में नौकरी से संबंधित कुछ भी घर परिवार से कुछ भी गुप्त बातें अपने मित्रों को नहीं बताएं और वाहन सावधानी से चलाएं लंबी यात्राएं ना करें।

Sapne Mein Kodi Dekhna सपने में कोड़ी देखना

सपने में कोड़ी देखना यह बहुत ही अच्छा संकेत होता है ।क्योंकि कोड़ी मां लक्ष्मी जी की बहन होती है और इन्हे धन की देवी कहा जाता है कौड़ी रखने से आपके घर में कोई भी दुर्घटना नहीं घटेगी और आपके घर के सभी लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।

कोड़ी मां लक्ष्मी जी की बहने होती हैं उनकी पूजा करने से आपके घर में धन की कभी कमी नहीं होगी ।और यह बहुत ही अच्छा संकेत है यह नदी में और समुद्र में पाई जाती है।

Sapne Mein Gomti Chakra Dekhna सपने में गोमती चक्र देखना

सपने में गोमती चक्र यदि दिखाई दे तो आपका भाग्य बहुत ही तेजी से अब चमकने वाला है गोमती चक्र गोमती नदी में से निकलता है और यह बहुत ही शुभ माना जाता है।

सभी कार्यों में गोमती चक्र को शुभ माना जाता है गोमती चक्र अपने पास रखने से नजर बांधा नहीं लगती है । और गोमती चक्र की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है और मां लक्ष्मी जी का वास होता है गोमती चक्र को मां लक्ष्मी जी की बहन भी माना जाता है ।

गोमती चक्र को बहुत ही शुभ मानते हैं और यह भगवान शिव को भी चढ़ाया जाता है गोमती चक्र की पूजा करने से व्यापार में और नौकरी में अच्छा प्रमोशन होता है और लाभ होता है।