Sapne Mein Hanuman ji Ko Dekhna सपने में हनुमान जी को देखना

Sapne Mein Hanuman ji Ko Dekhna सपने में हनुमान जी को देखना: नमस्कार दोस्तों आज हम भगवान हनुमान जी के सपने में दर्शन देने के बारे में हम बताएंगे । जो भी लोग हनुमान जी की पूजा करते हैं तथा उन पर विश्वास रखते हैं । उनको भगवान हनुमान जी किसी ना किसी रूप में संकेत के रूप में हनुमान जी अवश्य स्वप्न में दर्शन देते हैं। हनुमान जी कि जो भी पूजा करते हैं उनके सारे दुख बहुत ही जल्दी दूर होते हैं हनुमान जी ने भगवान राम की भक्ति करने के लिए जन्म लिया है । उन्होंने भगवान श्रीराम को वचन दिया था कि वह कलयुग में धरती पर रहने वाले सभी व्यक्ति जो भगवान श्री राम की पूजा करते हैं उनका कल्याण करेंगे और उनके सारे दुखों को दूर करगे।

हनुमान जी का जन्म त्रेता युग में हुआ था और उन्होंने भगवान श्री राम की सेवा करने के लिए हि जन्म लिया था । उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन भगवान राम की और मां जानकी की सेवा में बिताया और हनुमान जी भगवान राम के अत्यंत ही प्रिय माने जाते हैं । हनुमान जी को भगवान शिव का अंश भी माना गया है कहा जाता है कि भगवान शिव ने भगवान श्री राम की भक्ति करने के लिए उनकी सेवा करने के लिए हनुमान जी के रूप में जन्म लिया था।

जो भी भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। हनुमान जी बचपन में बहुत ही चंचल और बहुत मस्ती प्रिय बालक थे। हनुमान जी बहुत ही नटखट और मासूम बच्चे की तरह सभी का मन मोहने वाले उनके बाल्यकाल के बारे में वर्णन करना मेरे लिए बहूत मुश्किल है। हनुमान जी की माता का नाम अंजना (माता अंजनी)और पिता का नाम का वानर राज केसरी नंदन है। हनुमान जी को पवन पुत्र भी कहा जाता है उसके पीछे बहुत ही सुंदर कथा प्रचलित है हनुमान जी बहुत ही शक्तिशाली है भ्रुगू वंशी ऋषियों मुनि को जोकि पूजा पाठ करते थे उनको हनुमान जी परेशान करते थे और उनके साथ हंसी मजाक और उन्हें उनके साथ खेलकूद करना पसंद था ।

हनुमान जी कि बचपन में मस्ती प्रिय होने की वजह से ऋषि मुनि उनसे नाराज हो गए और उन्होंने भगवान हनुमान जी को गुस्से में आकर श्राप दे दिया था।ऋषि-मुनियों ने श्राप दिया था ।की वह अपनी सारी शक्तियां भूल जाएंगे जो भी उनको उनकी शक्तियों के बारे में याद दिलाएगा। तो हि वह उनकी मदद कर पाएंगे। जो भी व्यक्ति भगवान हनुमान जी की भक्ति और पूजा पाठ करेंगे तो हनुमान जी उनकी मदद करेंगे तथा उनका कल्याण करेंगे उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी करेंगे ऋषि-मुनियों ने उन्हें अपनी शक्तियां भूलने का श्राप दिया था। इसलिए हमें हनुमान जी की पूजा आराधना नियमित रूप से करनी चाहिए और उन्हें याद दिलाना चाहिए।

Hanuman ji Ki Shaktiyan हनुमान जी की दिव्य शक्तियां

उनकी शक्तियों के बारे में किस तरह से उन्होंने भगवान श्री राम की सहायता की और उन में कितनी देवी शक्तियां हैं। जो भी व्यक्ति भगवान हनुमान जी की पूजा करते हैं उन्हें सुंदरकांड का पाठ जरूर करना चाहिए । और उसे अच्छी तरह से अपनी भाषा में समझना चाहिए क्योंकि बिना समझ में आए कुछ भी पढ़ने से उसका लाभ नहीं होता है अपनी भाषा में पूरी तरह से समझना चाहिए और भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए कि वह हमारे सारे दुख दूर करें ।

और विश्वास रखना चाहिए कभी-कभी ऐसा होता है कि हम नियमित रूप से भगवान की भक्ति करते हैं फिर भी हमें कुछ फल प्राप्त नहीं होता है हमें धैर्य रखना चाहिए । भगवान हमारी शुरू शुरू में परीक्षा लेते हैं और भगवान का निरंतर चाहे 5 मिनट ही क्यों ना हो नियमित रूप से प्रार्थना करनी चाहिए ।

जिससे हमारे सारे कष्ट बहुत जल्दी दूर हो जाते हैं आज हम हमारे इस लेख में भगवान हनुमान जी के सपने में दिखाई देने के बारे में हम चर्चा करेंगे जो कि शास्त्रों के अनुसार हमने बताने का प्रयत्न किया है. और हमारे बड़े बुजुर्गों और मित्रों की सहायता से हमने यह इस लेख में भगवान हनुमान जी सपने में किस-किस रूप में दिखाई देते हैं बताने का प्रयास कर रहे हैं तो आइए जानते हैं।

Sapne Mein Hanuman ji Ko Vanar Roop Mein Dekhna सपने में हनुमान जी को वानर रूप में देखना

हनुमान जी कि यदि हम पूजा पाठ करते हैं या किसी भी प्रकार से हनुमानजी के प्रति हमें विश्वास होता है । ज्यादातर लोगों को हनुमान जी वानर रूप में ही दिखाई देते हैं ।हनुमान जी वानर रूप हमें डराने का प्रयत्न कर रहे है तो हमें डरने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है ।

क्योंकि हमें यह समझना चाहिए कि हमें किसी भी प्रकार की मुसीबतों से बिल्कुल भी डरना नहीं चाहिए । हमारी जल्दी हि सारी परेशानियां दूर होने वाली है। कि हनुमान जी हमारे सारे दुख और दर्द को समाप्त कर देंगे और अब हमारी पूजा से हनुमान जी प्रसन्न है।

Sapne Mein Hanuman Ji Ki Gada Dekhna सपने में हनुमान जी की गदा देखना

हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार हनुमान जी की गदा उन्हें उस वक्त दी गई थी। जब उन्होंने भगवान सूर्य को फल समझकर अपने मुंह में ले लिया था और सारे ब्रह्मांड में अंधेरा छा गया था उस वक्त भगवान इंद्र ने हनुमान जी पर वज्र से प्रहार किया था जिसकी वजह से वह बेहोश हो गए थे। फिर माता अंजनी और भगवान केसरी ने भगवान से प्रार्थना की तब सब सभी देवी देवताओं ने भगवान हनुमान जी को नया जीवन प्रदान किया। और उन्हें अस्त्र शस्त्र और वरदान दिए।

Sapne Mein Hanumanji Ke Shastra Dekhna हनुमान जी के शस्त्र दिखाई देना गदा
Sapne Mein Hanuman ji Ki Gada Dekhna सपने में हनुमान जी की गदा देखना

उनमें हनुमान जी का गदा जिसे बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है . कुबेर भगवान ने प्रसन्न होकर भगवान हनुमान जी को गदा दिया था उन्हें यह वरदान दिया था कि वह कभी भी किसी से भी परास्त नहीं होंगे । हनुमान जी की गदा स्वर्ण की थी सोने की थी हनुमान जी की गदा अनेक रत्नों से और मणियों से सुसज्जित और विशालकाय थी हनुमान जी अपने रूप और शरीर के साथ गदा को भी छोटी और बड़ी कर सकते थे ।

हनुमान जी की गदा हमेशा उनके साथ होती है। और हनुमान जी का सबसे प्रिय शस्त्र गदा ही है बहुत से लोग हनुमान जी की गदा को अपने गले में भी धारण करते हैं ।

सपने मे यदि हमे गदा दिखाई देती है तो यह हमारे लिए बहुत ही शुभ संकेत है भगवान कुबेर का आशीर्वाद हमें भी प्राप्त होता है और भगवान हनुमान जी की कृपा होती है हनुमान जी हमारे सारे कष्टों को और सारी कठिनाइयों जो हमारे मार्ग में चल रही अनेक प्रकार की परेशानियों को जल्द ही समाप्त करने वाले हैं।

यह हमारे लिए बहुत ही अच्छा संकेत होता है ऐसा संकेत दिखाई देने पर हमें भगवान हनुमान जी का नियमित रूप से पूजा करनी चाहिए । उनसे अपने कष्टों को दूर करने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। धन की अब हमारे पास कोई कमी नहीं होगी।और अगर आपको कोई नौकरी नहीं मिल रही है तो आपको जल्दी अच्छी नौकरी मिल जाएगी और आपके व्यवसाय व्यापार में भी मैं भी बहुत ही तरक्की होती है।

हनुमान जी की गदा हमारी हमारे स्वास्थ्य और हमारी हर प्रकार से रक्षा करती है गदा हमारी एक तरह से सुरक्षा कवच की तरह काम करती है जिस प्रकार कोई भी शस्त्र हमारी रक्षा करता है उसी प्रकार गदा भी हमारी रक्षा करती है। गदा को बहुत से लोग गले में भी धारण करते हैं और चांदी ,सोने और तांबे का भी धारण कर सकते हैं. इसको धारण करने से बहुत ही लाभ प्राप्त होते हैं धन संबंधी सारी परेशानियां समाप्त हो जाती है और स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।

हनुमान जी की गदा अपने घर के मंदिर में रखने से बहुत ही लाभ होता है । हनुमान जी की गदा की पूजा भी हनुमान जी की पूजा करते समय गदा की भी पूजा करना शुभ माना गया है। जिस प्रकार हनुमान जी ने अपने गदा से शत्रु का विनाश किया था ।

उसी प्रकार गदा की पूजा करने से हमारे शत्रु हमसे हार मानते हैं और हमें शत्रु पर हमेशा विजय प्राप्त होती है

Sapne Mein Hanuman ji Ko Akash Me Udte Dekhna सपने में हनुमान जी को आकाश में उड़ते हुए देखना

हनुमान जी को यदि आप आकाश में उड़ते हुए देखते है तो यह संकेत बहुत ही शुभ माना गया है क्योंकि वह पवन पुत्र हैं और हमें भगवान वायु देव का भी आशीर्वाद मिलता है ।

उनको आकाश में उड़ते हुए देखना हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है हम अपने लक्ष्य को जल्दी हि प्राप्त करेंगे।

Sapne Mein Hanuman ji Ko Akash Me Udte Dekhna सपने में हनुमान जी को आकाश में उड़ते हुए देखना

हनुमान जी ने लक्ष्मण जी की जान बचाने के लिए वायु मार्ग से वह जड़ी बूटी लेने गए थे। हनुमान जी ने समुद्र भी पार कर दिया था लक्ष्मण जी के प्राण बचाने के लिए और उनके प्राण बचाए थे ।हनुमान जी का आकाश में उड़ते हुए दिखाई देने से हमें संकेत मिलता है कि हमारे सारे रोग और हम पर आने वाली विपत्ति समाप्त होने वाली हैं ।

हमारी आयु में वृद्धि होगी और किसी भी प्रकार की दुर्घटना से हमारी रक्षा होगी हमें लंबी यात्राएं नहीं करनी चाहिए l यात्रा को टाल देना चाहिए और कहीं जाना जरूरी हो तो भगवान हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर ही घर से बाहर निकले।सावधानी जरूर रखे।

Sapne Mein Hanuman ji Ki Murti Ya Photo Dekhna सपने में हनुमान जी कि मूर्ति या फोटो दिखाई देना

दोस्तों हनुमान जी की मूर्ति यदि आपको सपने में दिखाई देती है तो यह संकेत बहुत ही अच्छा होता है हनुमान जी के सिंदूर लगी हुई मूर्ति देखना सबसे शुभ माना गया है ।

हनुमान जी ने जब माता सीता जी से पूछा था कि वह अपनी मांग में सिंदूर क्यों लगाती हैं तो माता सीता जी ने कहा था की भगवान राम की आयु लंबी होती है । लंबी आयु के लिए और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए मांग में सिंदूर लगाया जाता है।

हनुमान जी ने अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया था हनुमान जी भगवान श्री राम के बहुत ही अनन्य भक्त हैं और इस तरह की मूर्ति स्वप्न में दिखाई दे तो बहुत ही शुभ मानी गई है भगवान को सिंदूर बहुत ही प्रिय है ।

Sapne Mein Hanumanji Ki Murti Ya Photo Dekhna हनुमान जी कि मूर्ति या फोटो दिखाई देना
Sapne Mein Hanuman ji Ki Murti Ya Photo Dekhna सपने में हनुमान जी कि मूर्ति या फोटो दिखाई देना

भगवान हनुमान जी के सिंदूर लगी मूर्ति के दर्शन करने मात्र से सभी कष्ट दूर होते हैं और यदि आप सिंदूर चढ़ाते हैं हनुमान जी को तो वह और भी बहुत ज्यादा आपसे प्रसन्न होते हैं ।

हनुमान जी श्री राम के भक्त की समस्त इच्छाएं पूरी करते हैं चाहे वह इंसान अच्छा हो या बुरा भगवान श्री राम का भक्त होता है तो भगवान हनुमान जी उनकी अवश्य सारी इच्छाएं पूरी करते हैं ।

हनुमान जी का फोटो और किसी भी प्रकार कि मूर्तियां सपने मे दिखाई देती है तो वह शुभ मानी जाती है ।

Sapne Mein Hanuman ji Ka Prasad Khana सपने में हनुमान जी का प्रसाद खाना

हनुमान जी का यदि आप सपने में प्रसाद लेते हैं खाते हैं या देखते हैं तो यह बहुत ही शुभ माना गया है । भगवान हनुमान जी का आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा और आपकी सारी परेशानियां समाप्त हो जाएगी।

यह संकेत मिलता है कि अब आप पर भगवान हनुमान जी की कृपा हो रही है भगवान आपकी सुन रहे हैं । इच्छा हो वह पूरी होने वाली है आपको निरंतर भगवान की पूजा आ कि आप भगवान श्री राम की शरण में आ चुके हैं और अब आपके साथ कोई भी बुरा नहीं होगा.

निरंतर भगवान का ध्यान करते रहे और भगवान का प्रसाद खाने से आपका सोया हुआ भाग्य उदय हो चुका है यह समझना चाहिए जीवन से अब अंधकार समाप्त होकर प्रकाश ही प्रकाश होने वाला है.

आपके जीवन में अंधकार समाप्त होकर प्रकाश ही प्रकाश होने वाला है भगवान सूर्य देव का आशीर्वाद भी आपको प्राप्त होगा भगवान हनुमान जी की पूजा करने से पहले सूर्य देव को जल जरूर अर्पित करें जिससे आपकी जिससे सबसे पहले गणेश जी का नाम ले विघ्नहर्ता विघ्न दूर करें करते हैं फिर उसके बाद सूर्य भगवान को जल अर्पित करें सूर्य भगवान को जल अर्पित करने से भगवान हनुमान जी जल्दी मनोकामना पूर्ण करते हैं.

क्योंकि सूर्य भगवान हनुमान जी के गुरु हैं फिर हनुमान जी की पूजा करें आपके जीवन सब अंधकार दूर होने वाला है यह हनुमान जी का प्रसाद सपने में खाते देखते लेते देखने का यह यही संकेत है कि हमें भगवान की कृपा प्राप्त हो रही है हम बहुत ही खुश किस्मत हैं जो मैं भगवान के प्रसाद का सपना दिखाई देता है

Sapne Mein Ram Darbar Dekhna सपने में हनुमान जी को भगवान श्री राम और माता सीता के साथ देखना

खाली हनुमान जी को भगवान श्री राम और माता सीता के साथ देखना बहुत बहुत ही शुभ माना गया है आपको भगवान राम और माता लक्ष्मी जी की शरण मिल गई है जीते जी तो आपको भगवान सारी खुशियां देंगे परंतु मरने के बाद भी आपको देव लोक की प्राप्ति होगी, भगवान की शरण प्राप्त होगी ,मोक्ष की प्राप्ति होगी.

Sapne Mein Ram Darbar Dekhna हनुमान जी का भगवान श्री राम और माता सीता के साथ देखना
Sapne Mein Ram Darbar Dekhna सपने में हनुमान जी का भगवान श्री राम और माता सीता के साथ देखना

जि जिनको भगवान हनुमान जी माता सीता और भगवान श्री राम के साथ दिखाई देते हैं उनकी सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और भगवान का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त होता है जन्मों के पाप सदा के लिए समाप्त हो जाते हैं और चारों तरफ से खुशियां मिलती

Sapne Mein Hanuman ji Ko Luv Kush Ke Saath Dekhna सपने में हनुमान जी को लव और कुश के साथ देखना

हनुमान जी यदि आपको सपने में किसी बच्चे के साथ दिखाई देना. हनुमान जी का लव कुश के साथ देखना. बच्चा यदि आपको प्रसाद दे रहा है या हनुमान जी के मंदिर के आसपास दिखाई देता है तो यह संकेत बहुत ही शुभ होता है अगर आपकी संतान नहीं है तो आपको बहुत ही अच्छी संतान की प्राप्ति होगी।

आपके बच्चे के भाग्य के लिए यह बहुत ही अच्छा संकेत है आपके बच्चे की तरक्की होगी तथा उसकी परेशानी दूर होगी । बच्चे की आयु में वृद्धि होगी बस आपको एक बात का ध्यान रखना है मंगलवार को बाल नहीं काटे.

और सिर में तेल नहीं डालें मंगलवार को यदि सिर में तेल डालते हैं या बाल कटवाते है तो यह अच्छा नही होता है। शास्त्रों के अनुसार मंगलवार को सेविंग और बाल नहीं कटवाने चाहिए उसकी वजह से आपकी और आपके बच्चों को की आयु

Sapne Mein Hanuman ji Ko Tairte Karte Dekhna सपने में हनुमान जी का तैरते हुए दिखाई देना

नमस्कार दोस्तों यदि आप हनुमान जी को पानी में तैरते हुए दिखाई देते आपको हनुमान जी पानी में तैरते हुए दिखाई देते हैं भैया सपना बहुत ही आपके लिए अच्छा है क्योंकि भगवान हनुमान जी ने पानी नदी को पारकर की माता सीता जी की सारे दुख दूर किए थे उसी प्रकार वह हमारे भी सारे दुख दूर करने वाले हैं भगवान हनुमान जी को यदि आपने पानी में भी देखा तो यह भी बहुत ही शुभ संकेत है।

Sapne Mein Hanuman ji Ka Virat Roop Dekhna सपने में हनुमान जी का विशालकाय रूप दिखाई देना

हनुमान जी का विशालकाय रूप देखना बहुत ही शुभ माना गया है विशालकाय रूप देखना देखने से आपके सारे शत्रु आप से पराजित हो जाएंगे आप को कानूनी सफलता मिलेगी और आप अपने मार्ग में आने वाली समस्त बंधनों से मुक्त होने वाले हैं जिस प्रकार हनुमान जी के हनुमान चालीसा में यह कहा गया है ।


।।भीम रूप धरि असुर संहारे
रामचंद्र जी के काज संवारे।।

जिस प्रकार हनुमान जी ने भीम रूप विशाल रूप लेकर असुरों को मारा था उसी प्रकार यदि आपको सपने में भगवान हनुमान जी विशाल रूप में दिखाई देते हैं तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना गया है हनुमान जी का विशाल रूप देखना बहुत ही सौभाग्य की बात है ।

शत्रु हमारे रोग भी होते हैं और शत्रु हमारे हमसे जलने वाले वह लोग जो हमारा अच्छा नहीं चाहते हैं वह भी होते हैं और बहुत सारी कठिनाइयां जो हमारे रास्ते में रुकावट आती रहती है जब भी हम कुछ अच्छा करने जाते हैं तो किसी भी प्रकार से हमारे कार्य हम पूरा नहीं कर पाते हैं

सारी बाधाएं दूर होती है। संकट मोचन हनुमान जी संकट को दूर करते हैं

Sapne Mein Hanuman ji Ka Chota Roop Dekhna सपने में हनुमान जी का सूक्ष्म रूप दिखाई देना

भगवान हनुमान जी ने सूक्ष्म धारण करके माता सीता जी के पास माता जी के दर्शन करने गए थे और फिर विकट रूप विशाल रूप धारण करके उन्होंने विकट और भयंकर रूप धारण करके उन्होंने लंका को जलाया था।


।।सूक्ष्म रुप धरि सिंयहि दिखावा
विकट रुप धरि लंक जरावा।।

इसका अर्थ यही है कि सूक्ष्म रुप में यदि आपको हनुमान जी दिखाई देते हैं तो जैसे उन्होंने माता सीता जी के दुख के दूर किये थे।

यह संकेत हमें बताता है कि हमारे दुख दूर होने में थोड़ा समय लग सकता है पर वह जल्दी ही अब सारा दुख समाप्त होने वाला है हनुमान जी का जो भयंकर रूप है उसे वह से आपको आपके डर को और आपके अंदर छुपी हुई नेगेटिव उर्जा को समाप्त कर देंगे ।

Sapne Mein Hanuman ji Ko Gusse Dekhna सपने में हनुमान जी को गुस्से में देखना

हनुमान जी का रोते हुए या क्रोध में उनको देखना अशुभ माना गया है । ऐसे सपने से हमे यह संकेत मिलता है कि हमें भगवान की पूजा करने में किसी प्रकार की गलती हो रही है उसको सुधारने का हमें प्रयास करना चाहिए और हनुमान जी की पूजा करते हुए बिल्कुल शुद्ध तरीके से पूजा करें और मंगलवार को बाल नहीं कटवाए बालों में तेल नहीं डालें या किसी मूर्ति या फोटो जिसकी आप पूजा कर रहे हैं वह कहीं खंडित हो तो भी हमें ऐसा सपना आ सकता है.

किसी कारणवश यदि हमसे कुछ गलती हो जाती है तो हमें ऐसा सपना आ सकता है परंतु हमें ऐसे सपने से घबराना नहीं चाहिए शुद्धता का पूरा ध्यान रखें और हनुमान जी की पूजा करते वक्त शुद्ध कपड़े पहनने और शुद्ध आसन्न पर बैठे और अच्छे से नहा धोकर पूजा करे।

हनुमान चालीसा या किसी भी प्रकार का पाठ करते हैं तो वह अच्छी तरह किताब में सही उच्चारण करके पाठ करना चाहिए यदि आपको संस्कृत नहीं आती है तो उसे हिंदी में भी पढ़ सकते हैं.

उसका भी वही फल प्राप्त होगा पर गलत उच्चारण करके भगवान की पूजा करना अच्छा नहीं माना गया है इसलिए शुद्ध उच्चारण करके ही पूजा करें और भगवान से हमें प्रार्थना करनी चाहिए।

कि हम से जो भी गलती हुई हो उसके लिए वह हमें क्षमा करें जब भी आप पूजा करें तो आप भगवान से अंत में यह प्रार्थना करें कि यही मुझसे इस पूजा में कुछ गलती हो तो मुझे क्षमा करें. क्षमा प्रार्थना करने से करने से आपका शुभ फल अशुभ सपना शुभ फल में बदल जाएगा।

Sapne Mein Hanuman ji Ko Tel Chadhana सपने में हनुमान जी को तैल चढाते हुए देखना

हनुमान जी पर तेल चढ़ाते हुए सपना देखना बहुत ही शुभ माना गया है हनुमान जी को सरसों के तेल का दीपक लगाने से बहुत ही बहुत ही अच्छा फल प्राप्त होता है और तेल चढ़ाने से भी अच्छा फल प्राप्त होता है.

यदि ऐसा हमें स्वप्न में दिखाई देता है तो यह हमारे लिए बहुत ही अच्छा संकेत है तेल चढ़ाने से हमारे सारे रोग भय दूर होते हैं और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है हनुमान जी और शनि देव को तेल चढ़ाने से बहुत ही लाभ प्राप्त होता है.

आपको अच्छे मित्र मित्रों की प्राप्ति होती है जो आपका हमेशा अच्छा चाहते हैं हनुमान जी को तेल चढ़ाने पर एक बहुत ही अच्छी कथा प्रचलित है शनिदेव और हनुमान जी आपस में बहुत ही घनिष्ट मित्र हैं हैं.

और कार शनिदेव को तेल चढ़ाने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती है उसी प्रकार हनुमान जी को भी तेल चढ़ाने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और शनिदेव भी प्रसन्न होते हैं

Sapne Mein Hanuman ji Ki Khandit Murti Dekhna सपने में हनुमान जी की खंडित मूर्ति या फोटो देखना

हनुमान जी की खंडित मूर्ति या फोटो देखना बहुत ही अशुभ माना गया है । हमारी पूजा पाठ में किसी प्रकार से कुछ गलती हो रही है यह संकेत मिलना यही दर्शाता है कि किसी प्रकार से हमसे भगवान के पूजा में गलती हो रही है इसलिए हमें क्षमा प्रार्थना करना चाहिए.

और भगवान हनुमान जी के पूजा करने के स्थान पर यदि आप घर में पूजा करते हैं तो अपने घर के पूजा घर में अच्छी तरह से यह देखिए कि हमारे घर के मंदिर में कोई मूर्ति या तस्वीर खंडित तो नहीं है ।

यदि ऐसा हो तो हमें खंडित मूर्तियां तस्वीर को नदी के जल में प्रवाहित कर देना चाहिए और उसकी जगह पर नई मूर्ति या तस्वीर की स्थापना करके भगवान की पूजा करना चाहिए।

किसी भी वजह से हमसे पूजा पाठ करने में कुछ गलती हो रही है यह संकेत मिलता है. और भगवान हनुमान जी को सरसों के तेल का दीपक लगाना चाहिए और हमें क्षमा प्रार्थना करना चाहिए जिससे हमारे अशुभ सपना शुभ स्वप्न में बदल जाता है।

Sapne Mein Hanuman ji Ko Ashirwad Dete Dekhna सपने में हनुमान जी को आशीर्वाद देते हुए देखना

हनुमान जी का सपने में आशीर्वाद देते हुए देखना या मुस्कुराते हुए देखना यह अच्छा संकेत देता है हनुमान जी आप पर बहुत ही प्रसन्न है और आपकी पूजा से वह खुश हैं और आपकी मनोकामना जल्दी ही वह पूरा करने वाले हैं. आप भगवान की पूजा नहीं भी करते हैं तो हनुमान जी की निरंतर पूजा करना शुरू कर देनी चाहिए।

Sapne Mein Hanuman ji Ko Ashirwad Dete Dekhna सपने में हनुमान जी को आशीर्वाद देते हुए देखना

इस तरह का का स्वप्न देखना आपके लिए और आपके परिवार में बहुत ही खुशियां आने वाली है और बहुत ही मंगलमय कार्य होने वाले हैं यह संकेत हमें मिलता है । आपके घर के आस-पास यदि हनुमान जी का मंदिर है तो आपको वहां पर जरूर दर्शन करने के लिए जाना चाहिए ।

हनुमान जी पर विश्वास बनाए रखना चाहिए और हर मंगलवार को यदि हो सके तो सरसों के तेल का दीपक लगाना चाहिए यदि आप मंदिर नहीं जा सकते तो घर पर ही हनुमान जी तस्वीर के सामने सरसों के तेल का दीपक लगा सकते हैं । मंगलवार के दिन लाल वस्त्र पहने या गुलाबी रंग के वस्त्र पहने ।