सपने में पापड़ का देखना पापड़ अनेक प्रकार के होते हैं अनेक दालो और अनेक अनाजों से बने हुए होते हैं और इन को सपने में देखना खाना से क्या लाभ और हानि होती है यह हम अपने लेख में बताने का प्रयास कर रहे हैं
Sapne Mein Moong Ka Papad Dekhna सपने में मूंग के पापड़ देखना
दोस्तों अगर आप सपने में मूंग के पापड़ देखते हैं तो यह बहुत ही अच्छा संकेत होता है क्योंकि मूंग के पापड़ बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं और यह हमारे हर त्योहार पर ओर शादियों में भी बनाए जाते हैं और इन्हें बहुत शुभ माना गया है.
मूंग के पापड़ सपने में बनाते खाते देखना से आपका व्यवसाय तेजी से चलेगा और आपको बहुत ही धन प्राप्त हो सकता है अचानक धन प्राप्त मिलने के योग बनते हैं
आप लंबी यात्राएं करेंगे और घूमने के लिए कहीं जा सकते हैं आपका बुध ग्रह मजबूत होने की वजह से धन प्राप्त हो सकता
Sapne Mein Chane Ka Papad Dekhna चने के पापड़ सपने में देखना
दोस्तों चने के पापड़ यदि आप सपने में देखते हैं तो आपको आपको अच्छी नौकरी मिलने की संभावना है .परंतु आपको कठिन परिश्रम करना पड़ेगा आप को नौकरी से ज्यादा व्यवसाय करने में आपका ध्यान जाएगा.
चने के पापड़ से आपके कार्यों में तेज गति आएगी रूके कार्य पूर्ण होंगे आपको कुछ गुड न्यूज़ सुनने को मिलेगी. चने अनेक शुभ कार्यो मे प्रयुक्त किया जाता है और यह अनेक प्रकार के भोजन में यूज किया जाता है.
और सीके हुए चने भुने हुए चने का भगवान के प्रसाद के रूप में भी भोग लगाया जाता है जिससे चने को बहुत ही शुभ माना गया है चने और चने की दाल का प्रसाद का भोग बृहस्पति देवता को लगाया जाता है.
और मां संतोषी माता को भी चने और गुड़ का भोग लगाया जाता है और हनुमान जी को भी चने अत्यंत ही प्रिय है इसी की वजह से चने बहुत ही शुभ है और आपको भगवान का आशीर्वाद मिल जाता है चने अगर आप स्वप्न में देखते हैं तो आप के सभी रूके कार्य पूरे होगे !
Sapne Mein Chawal Ke Papad Dekhna चावल के पापड़ सपने मे देखना
दोस्तो चावल के पापड़ सपने मे देखना बहुत हि शुभ समाचार मिलने के संकेत होते है. आप के घर मे शुभ कार्य होगे आप के मित्र आप कि बहुत सहायता करेंगे.
चावल को बहुत ही शुभ माना गया है .
चावल को पुजा करने मे भी इसका प्रयोग किया जाता है चावल के पापड़ यदि सपने मे देखते है तो यह शुभ संकेत होता है
चावल के पापड़ खाते हुए देखना.
यदि आप सपने मे चावल के पापड़ को खाते हुए देखते है तो यह बहुत शुभ माना गया है. सूर्य ग्रह और चन्द्र ग्रह की कृपा से आप को सभी प्रकार से सन्तुष्टि प्राप्त होगी!
आप के मन से लोभ कम होगा और शांति प्राप्त होगी.
आप को ऐसे लोग मिलेगे जो आप को तानाकसी करेगे और आप का मज़ाक उठाएंगे पर आप पर उनकी बातो का कोई असर नही होगा! आप का ध्यान आपके लक्ष्य की और होगा
Sapne Mein Makke Ke Papad Dekhna मक्के के आटे के पापड़ देखना ,खाना और लेना देना
मक्की की फसल को उगाने के लिए बहुत ही कड़ी मेहनत करनी पड़ती है मक्का हमारी सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है। और जिन लोगों का वजन कम होता है उनका वजन भी बढ़ाने मे सहायक होती है यदि वह रोज मक्के के आटे की रोटी का सेवन करते हैं.
उसी तरह मक्के के आटे के पापड़ यदि हम सपने में देखते हैं तो यह पहले हमको हमारे लिए अच्छे नहीं होते हैं. पर बाद में हमें उसका फल अच्छा मिलता है किसी भी कार्य को करने से पहले हमें कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
यदि हमें सपने में मक्के के आटे के पापड़ दिखाई देते हैं तो यह संकेत हमारे लिए अच्छा नहीं माना जाता है। किसी भी कार्य में सफल होने के लिए क्योंकि मक्के के दानों जेसे कठोर होते हैं ऐसे ही आपको कठोर परिश्रम करना पडेगा।
मक्के के आटे के सूखे हुए या कच्चे पापड़ देखने से आप के कार्यो मे बहुत रूकावटे आएगी। जो भी आप कार्य आप करना चाहते है .वो कार्य किसी न किसी वजह से अधूरा रह जाऐगा।
हमारे जीवन में भी कुछ परेशानियां आती हैं पर वह परेशानियां कुछ ही दिनों की होती है हमें कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
तभी हमे मनचाही सफलता मिलेगी. और हमे आगे चलकर उसका बहुत ही अच्छा लाभ मिलता है ।
Sapne Mein Gehu Ke Papad Dekhna गेंहू के आटे के पापड़ सपने मे दिखाई देना खाना लेना व देना
गेंहू के आटे के पापड़ यदि आप को सपने मे दिखाई देते है तो यह शुभ संकेत होता है. हमारा आने वाला समय बहूत ही अच्छा होने वाला है .गेंहू के पापड़ यदि हम सपने मे खाते है तो आप कि सेहत के लिए बहुत अच्छा संकेत है .
आप कि सेहत बहुत अच्छी रहेगी और आप कि तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे । गेंहू के पापड़ यदि आप खाते है ।तो आप का भाग्य अब आप का साथ देगा।
Sapne Mein Sabudane Ke Papad dekhna सपने मे साबूदाने के पापड़ देखना
यदि आप साबूदाने के पापड़ को खाते हैं या देखते हैं या किसी को देते हैं या किसी से लेते हैं । तो यह सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा माना गया है । आपको सारे कार्यों में सफलता मिलेगी और यदि आप अकेले हैं तो आपको कोई अच्छा मित्र मिल सकता है जिससे कि आपके सारे दुख दूर हो जाएंगे.
यदि आप कोई व्रत करते हैं तो उसके प्रभाव से आपको अच्छा फल प्राप्त होगा और आपकी मनोकामना पूरी होगी. आपको अच्छे मित्र मिलेंगे, जिस तरह साबूदाने के पापड़ आपस में चिपके हुए और झुंड में होते हैं.
यह हमें संदेश मिलता है कि हमें अनेक मित्र बनाने चाहिए और उनके सहयोग से हमें आगे बढ़ने का संदेश मिलता है। हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए । हमें व्रत उपवास रखकर भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए । जिससे हमारी सारी मनोकामना पूरी हो
Sapne Mein Udad Dal Ke Papad Dekhna सपने उड़द दाल के पापड़
सपने में उड़द दाल के पापड़ देखना या खाना या देना या लेना बहुत ही शुभ माना गया है ।उड़द दाल के पापड़ खाने के अनेक फायदे हैं यह बहुत ही पौष्टिक होते हैं और हमारी सेहत के लिए भी बहुत ही अच्छे होते हैं ।
उड़द दाल के पापड़ यदि आप सपने में खाते हैं तो आपको आपका स्वास्थ्य बहुत ही अच्छा होगा और आप पर शनिदेव की कृपा बनेगी. उड़द दाल के पापड़ खाने से भगवान शनि देव ki kripa hoti hai.
उड़द दाल जो की काली होती है जो लोग शनिवार को उड़द दाल खाते हैं उन पर शनि भगवान की विशेष कृपा होती है और उन पर भगवान शनि भगवान प्रसन्न होते हैं ।
उनके सारे कष्टों को दूर करते हैं और आप पर यदि शनि की साढ़ेसाती चल रही है और आपको उड़द दाल के पापड़ सपने में दिखाई देते हैं आप खाते हैं या देखते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही शुभ होता है । सफलता की कुँजी आपके हाथ लगी ।
शनि देव की कृपा से आपके सारे कष्ट दूर होने वाले हैं और आपको न्याय मिलने वाला है आज तक आपके साथ कुछ भी गलत हुआ है। आपको न्याय जरूर मिलेगा और आपको कानूनी सफलता भी मिल सकती है ।
आप पर शनिदेव की विशेष कृपा होगी और आप की धन की कमी अब दूर होगी और आपको अच्छा व्यवसाय या नौकरी मिल सकती है व्यवसाय में आपको फायदा हो सकता है और आपको अपार लाभ की प्राप्ति होगी
धन की समस्या से आपको छुटकारा मिल जाएगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी शनिदेव की कृपा से आपके सारे रुके हुए कार्य अब तेजी से चलेंगे और आपके कार्यों में गति आएगी. आपके घर में शुभ कार्यों का आगमन होगा और वाहन आदि खरीदने के भी योग बनते हैं।
Sapne Mein Aam Ke Papad Dekhna आम के पापड़ सपने मे देखना
आम के पापड़ सपने में देखना बहुत ही शुभ होता है क्योंकि आम एक बहुत ही अच्छा फल होता है और उसे फलों का राजा भी कहते हैं ।
और आम के फल को बहुत ही शुभ माना जाता है हमारे धर्म शास्त्रों में आम के पत्तों से भगवान की पूजा की जाती है । आम के पौधे की लकड़ी का हमारे
शास्त्रों में बहूत हि महत्व है आम कि लकड़ी से हवन किया जाता हैं ।
आम का पेड़ हमे शुद्ध आक्सीजन प्रदान करता है। आम के पत्तों को बहुत ही शुभ माना जाता है और और आम का फल भी बहुत ही शुभ माना जाता है आम की कच्ची केरी को भी बहुत ही अच्छा माना जाता है और आम खाने के बहुत ही फायदे भी होते हैं ।
आम को अगर सपने में देखते हैं तो हमारा परिवार खुशियों से हरा भरा हो जाता है और हमारे परिवार के लोगों का स्वास्थ्य अच्छा होता है आम के पापड़ यदि हम सपने में देखते हैं तो हमारे जीवन में बहुत ही मिठास आने वाली है.
आम के पापड़ को यदि हम देखते हैं और यदि हम खाते हैं तो हमारे जीवन में अनेक बदलाव आने वाले हैं और यह बदलाव ऐसे होंगे जिसकी वजह से हमारा जीवन सुख में हो जाएगा.
आम का पेड़ जिस तरह से फला फूला रहता है आम के फल जिस तरह से सभी को फलों का स्वाद सभी को बहुत अच्छा लगता है।
उसी तरह आपका जीवन भी बहुत ही अच्छा हो जाता है आम का मीठा रस हमारे जीवन के सारे खटास को दूर करके हमारे जीवन में मिठास लाने वालाहै यदिआपकी पत्नी गर्भवती है तो आपके बच्चा पुत्र होगा आम का पेड़ देखना भी बहुत शुभ माना गया है.
आम के पापड़ यदि आप सपने में खाते हैं तो आपके बच्चे की अच्छी लंबी आयु होगी. जिस प्रकार आम का वृक्ष बहुत ही सालों तक जीवित रहता है । उसी तरह आपके बच्चे की भी लंबी आयु होगी और आपको अच्छा पुत्र पैदा होगा ।
आम के पापड़ यदि हम सपने में खाते हैं तो हमें हमारे पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होता है और हमारे बच्चों की आयु में वृद्धि होती है।
Sapne Mein Aaloo Ke Papad Dekhna सपने में आलू के पापड़ देखना
दोस्तों आलू एक बहुत ही अच्छी सब्जी होती है और आलू को हमारे व्रत में भी व्रत उपवास में भी खाया जाता है । आलू के पापड़ अगर हमें सपने में दिखाई देते हैं तो यह संकेत बहुत ही अच्छा होता है.
क्योंकि आलू बहुत ही पौष्टिक होता है और आलू के पापड़ को सपने में यदि आप देखते हैं तो आपको यह समझना चाहिए कि आपको अपने कार्यों के प्रति सजग रहना चाहिए ।
और आप को आलस्य का त्याग कर देना चाहिए क्योंकि आलू का पापड़ सपने में दिखाई देने का यह संकेत होता है
कि आप अपने कार्यों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और अपना टाइम फालतू कार्यों में गवा रहे हैं.
आपको आलस्य का त्याग करके अपने कार्य को नियमित रूप से टाइम मैनेजमेंट बनाकर आपको नियम से मैं कार्यों में ध्यान देना चाहिए. आपका व्यवसाय हो या नौकरी हो या कुछ भी कार्य हो उसको आपको समय पर कार्य को कंप्लीट करना चाहिए।
आलू के पापड़ यदि आप सपने में खाते हैं तो आप यह समझ लीजिए कि आपका वजन अब बहुत ही तेजी से बढ़ने वाला है और अगर आपने इस पर कंट्रोल नहीं किया तो आगे आपकी सेहत के लिए हानि पहुंचा सकता है।
इसलिए आपको अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहिए और व्यायाम शुरू करना चाहिए और आपको अपने कार्यों के प्रति सजग रहना चाहिए। यदि आप आलू के पापड़ फिके हुए व टूटे हुए पापड़ देखते हैं तो यह फल आपके लिए अच्छा होगा.
क्योंकि आलू के पापड़ का फिका हुआ देखना यह होता है कि आपके स्वास्थ्य में अब सुधार होगा और आपका आलस्य खत्म हो जाएगा।और आपका आपके कार्यों में मन लगेगा आप मे आलस्य समाप्त होगा।
Sapne Mein Til Ke Papad Dekhna तिल पपड़ी सपने में देखना
तिल के पापड़ या तिल पपड़ी सपने में देखना खाना या किसी से लेना या बांटना
तिल के पापड़ यदि आप सपने में देखते है तो यह आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत थे।क्योंकि तिल बहुत ही गुणों से भरपूर तथा तिल को खाने से हमारे अनेक रोग दूर होते हैं।
तिल जैसे हमारी सेहत को ठीक करता है उसी तरह यदि आप सपने में तिल के पापड़ या तिल पपड़ी खाते है तो आप का स्वास्थ्य बहुत ही अच्छा रहेगा और आपके सारे रोग धीरे-धीरे खत्म होने वाले हैं।
और तिल का हमारे शास्त्रों में भी विशेष महत्व है हमारे धार्मिक अनुष्ठान हवन और पूजा पाठ में तिल का प्रयोग किया जाता है ।
भगवान की पूजा करने मे यदि हम तिल के तेल का प्रयोग करते हैं तो हमें धन लाभ होता है । और सभी देवी देवताओं को तिल के तेल का दीपक लगाने से हमारी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है ।
तिल दो तरह के होते हैं काले और सफेद तिल दोनों तरह के तिल बहुत ही अच्छे माने गए हैंतिल भगवान महादेव को भी चढ़ाए जाते हैं तिलेश्वर भगवान शिव का एक बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है।
जहां पर भगवान शिव का तिल से अभिषेक किया जाता है और कहा जाता है कि भगवान शिव पर यदि तिल चढ़ा दिए जाए तो आपको कभी जिंदगी में धन की कमी नहीं होगी। भगवान श्री महादेव का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहेगा।
तिल एक बहुत ही छोटा सा होता है पर इसका महत्व हमारे शास्त्रों में बहुत ही अधिक है तिलेश्वर महादेव जहां पर अनेक भक्त श्रद्धा से वहां पर जाते हैं और तिल से भगवान शिव का अभिषेक करते हैं।
अगर आप तिल को भगवान शिव पर चढ़ाते हैं या तिल पपड़ी खाते हैं संकेत तिल के पापड़ देखना खाना यह सभी आपके लिए बहुत ही शुभ है और यदि आपको तिल फिके हुए दिखते हैं तो आपको उसका अच्छा फल नहीं मिलता है.
इसलिए आपको यदि ऐसा सपना आए जिसमें आप तिल पपड़ी फिकी हुई देखते हैं या तिल के पापड़ से किए हुए देखते हैं तो आपको भगवान शिव पर तुरंत ही तिल चढ़ा देना चाहिए।
जिससे आपका स्वप्नफल का अशुभ फल शुभ फल में बदल जाएगा और भगवान शिव का आशीर्वाद आपको तुरंत ही मिलेगा ।
तिल को यदि सूर्य देव को जल चढ़ाते हैं उसमें मिलाकर अगर चढ़ाए जाए तो हमारी आंखों की रोशनी बढ़ती है और नौकरी और व्यवसाय में हमें सफलता मिलती है.
तिल के तेल की यदि छोटे बच्चों के शरीर पर मालिश करते हैं तो बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा होता है तिल खाने के अनेक फायदे हैं और यदि हम सपने में ऐसा तिल का पापड़ या तिल की पपड़ी खाते हैं तो यह हमारे भाग्य के लिए बहुत ही अच्छा होता है हमारा भाग्य हमारा साथ देगा।